Youtube upload default settings 2024 | Youtube upload defaults in hindi | Set default youtube description

Youtube upload default settings 2024: Youtube upload Default Settings Set करके आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते वक्त अपना बहुत सारे समय की बचत कर सकते हैं, इसलिए आज हम आपको Youtube upload defaults in hindi | Set default youtube description की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

यूट्यूब पर कोई भी वीडियो अपलोड करते समय हम, वीडियो के description में अपनी वेबसाइट का लिंक, सोशल मीडिया पेज का लिंक जरूर ऐड करते हैं, और यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो वीडियो के description में अपनी रिफेरल लिंक भी ऐड करना चाहेंगे, ताकि कोई भी आपकी लिक के द्वारा प्रोडक्ट खरीदे तो आपको कमीशन मिले।

Youtube upload default settings 2024 | Youtube upload Default Settings Kya Hai

Youtube upload Default Settings Kya Hai aur Kaise Kare

Youtube upload Default Settings में वीडियो का डिस्क्रिप्शन, वीडियो का टैग, वीडियो की लैंग्वेज आदि शामिल है, जिसको आप वीडियो अपलोड करने से पहले ही सेट कर सकते हैं, Youtube upload Default Settings के अंदर आप जो भी लिखेंगे, वीडियो अपलोड करते समय, वह आपकी वीडियो के description में अपने आप ऐड हो जाएगा, इससे आपका बहुत सारा समय बजेगा, जैसे मान लीजिए आप अपने सोशल मीडिया का लिंक ऐड करना चाहते हैं, तो उसको पहले से यहां पर ऐड कर सकते हैं, किसी प्रोडक्ट का रेफरल लिंक दे सकते हैं।

आपने देखा होगा बहुत से लोग वीडियो के description में, अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल का लिंक, अमेजॉन प्रोडक्ट का लिंक, ऐड करके रखते हैं, आप सोच रहे होंगे कि वह हर वीडियो इसे ऐड करते हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है वह पहले ही Youtube upload Default Settings में ऐड कर देते हैं, उसके बाद जो भी वीडियो अपलोड करते हैं उसके description में अपने आप ऐड हो जाता है।

इसी प्रकार से आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर Video upload Default Settings Set कर सकते हैं, तो इससे आपका बहुत सारा समय बचेगा, वीडियो अपलोड करते समय आप, फालतू की चीज को हटा सकते हैं, और उसमें वीडियो से संबंधित keyword ऐड कर सकते हैं।

तो अब आप समझ गए होंगे यूट्यूब पर upload Default Settings क्या होता है, what is upload defaults on youtube चलिए अब जान लेते हैं how to set upload defaults on youtube, अपने यूट्यूब चैनल पर upload Default Settings कैसे करते हैं।

आप यह भी पढ़े: Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare?

Youtube upload Default Settings Kaise Set Kare

स्टेप 1: सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल में लॉगिन करें।

YouTube studio

स्टेप 2: उसके बाद अपनी Profile picture पर क्लिक करके, YouTube studio पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपको Settings के बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: उसके बाद upload default पर क्लिक करें।

upload default

स्टेप 5: अब आपके सामने, upload defaults youtube का पेज ओपन हो जाएगा।

Set default youtube description:

Description: के अंदर आप जो भी लिखेंगे वह आपकी वीडियो में ऑटोमेटिक ऐड हो जाएगा, जैसा आप देख रहे हैं स्क्रीनशॉट में मैंने लिख रखा है।

Visibility: इसमें आप, public, private, unlisted सेट कर सकते हैं।

Tags: यहां पर आप जो भी टैग लिखेंगे वह आपके यूट्यूब वीडियो में ऐड हो जाएगा, यहां पर आप केवल अपने चैनल का नाम लिखें, ताकि आपकी वीडियो में, आपके चैनल का नाम का टैग भी लग जाए, बाकी आप इसे खाली छोड़ सकते हैं, क्योंकि टैग हर वीडियो का अलग-अलग होता है, टैग आप अपनी वीडियो के हिसाब से बाद में ऐड कर सकते हैं।

Advanced settings: इसमें आप अपनी वीडियो की लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते हैं, डिस्क्रिप्शन की लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते हैं, कमेंट बॉक्स की सेटिंग कर सकते हैं।

How to use youtube upload defaults in Hindi

youtube upload defaults के अंदर आप जो भी सेटिंग करेंगे और उसके बाद जो भी वीडियो अपलोड करेंगे, youtube default upload settings वह आपकी वीडियो पर लागू होगी, लेकिन आप वीडियो अपलोड करते समय, इस सेटिंग को चेंज कर सकते हैं, एडिट कर सकते हैं और फिर अपने वीडियो को पब्लिक कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़े: YouTube channel Kaise banaye | YouTube channel banane ka Sahi Tarika kya hai

अपने यूट्यूब चैनल पर upload Default Settings कैसे करें | How to set upload defaults settings in Hindi

अपने यूट्यूब चैनल पर upload Default Settings कैसे करें, इसके लिए मैं आपके ऊपर स्क्रीनशॉट के माध्यम से अच्छे तरीके से बताया है, इसके बारे में मैंने आपको ऊपर स्क्रीनशॉट के माध्यम से समझने की कोशिश की है, यदि फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है, तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, हमने अच्छी तरह से बताया है आप अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड डिफॉल्ट सेटिंग को कैसे सेट कर सकते हैं।

तो अब आप जान चुके हैं, upload Default Settings क्या होता है, और किसी भी यूट्यूब चैनल पर upload Default Settings कैसे किया जाता है, set default youtube description, youtube upload defaults in hindi पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, और यदि आप हमारे चैनल से जुड़ना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करके, हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते हैं, और फिर Subscribe बटन दबाकर आप हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं, इससे होगा यह कि जब भी हम कोई वीडियो अपलोड करेंगे तो उसकी सूचना आपको सबसे पहले मिलेगी और आप हमारा वीडियो सबसे पहले देख पाएंगे।

Previous articleBina quality kharab kiye Bina video ka size kam kaise karen
Next articleVIVO Phone Me Default Apps Ki Setting kaise kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।