Bina quality kharab kiye Bina video ka size kam kaise karen

इस लेख में हम आपको बताएंगे वीडियो की क्वालिटी खराब किये बिना किसी भी वीडियो की साइज कम कैसे करें, आपको पता ही होगा जब आप मोबाइल से वीडियो शूट करते हैं तो उसकी साइज काफी बड़ी हो जाती है, यदि आप उस वीडियो को इंटरनेट पर कहीं भी अपलोड करते हैं तो आपको अपलोड करने में काफी समय लगेगा साथ ही आपका इंटरनेट डाटा भी काफी खर्च होगा।

आप किसी भी वीडियो की क्वालिटी खराब किए बिना उसका साइज 90% कम कर सकते हैं, वीडियो के साइज कम करने से आपको बहुत फायदा होगा, इंटरनेट पर अपलोड करने पर आपको कम समय लगेगा, आपका इंटरनेट डाटा कम खर्च होगा, और आप अपने डिवाइस में अधिक वीडियो स्टोर करके रख पाएंगे।

यह भी पढ़े: 4K Free Video Downloader | All Video MP3 Downloader Site

Bina quality kharab kiye Bina video ka size kam kaise karen

bina-quality-kharab-kiye-bina-video-ka-size-kam-kaise-karen

स्टेप 1: वीडियो की साइज कम करने के लिए आपको जरूरत होगी FastStone Capture सॉफ्टवेयर की और इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Download FastStone Capture

स्टेप 2: FastStone Capture को डाउनलोड करने के बाद अपने सिस्टम में इंस्टॉल करें।

स्टेप 3: अब FastStone Capture सॉफ्टवेयर को ओपन करके Video के आइकॉन पर क्लिक करें जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

video ke icon par click Karen

स्टेप 4: उसके बाद आपको Edit ऑप्शन पर क्लिक करके convert to MP4 पर क्लिक करें।

convert to MP4

स्टेप 5: अब वीडियो फाइल को सेलेक्ट करें जिसकी आप साइज कम करना चाहते हैं।

apna-video-slect-kare

स्टेप 6: उसके बाद max resolution पर क्लिक करके अपने वीडियो का रेजोल्यूशन सेलेक्ट कर सकते हैं, MP4 quality आप वीडियो का क्वालिटी सिलेक्ट कर सकते हैं, Target file ऑप्शन के अंदर आप लोकेशन सेलेक्ट कर सकते हैं जहां पर आप कन्वर्ट किया गया वीडियो को सेव करना चाहते हैं।

MP4 option

स्टेप 7: उसके बाद convert बटन पर क्लिक करें, कुछ ही देर में आपका वीडियो कन्वर्ट हो जाएगा और उसका साइज बहुत कम होगा।

वीडियो की साइज कम कैसे करें यूट्यूब वीडियो

वीडियो की साइज कम करने के लिए हमने एक वीडियो भी बनाया है जिसको हमने नीचे ऐड कर दिया है आप हमारे इस वीडियो को देखकर भी आसानी से समझ सकते हैं कि FastStone Capture सॉफ्टवेयर का उपयोग करके वीडियो की साइज कम कैसे किया जाता है।

https://youtu.be/bKw_r-1uu8w

वीडियो के साइज कम करने की जानकारी आपको पसंद आई है तो ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करके हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here