इस लेख में हम आपको बताएंगे, VIVO Phone Me Default Apps Ki Setting kaise kare, आप किसी भी लिंक को ओपन करते हैं और वह vivo browser में ओपन हो जाता है, आप चाहते हो वह लिंक क्रोम ब्राउजर में ओपन हो तो इस लेख को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए।
इस लेख में हम आपको input method, home screen, Browser, image library, music, video, messages, phone, email इन सभी को चेंज करने का तरीका बता रहे हैं।
जब भी हम वीवो मोबाइल के अंदर किसी भी URL पर क्लिक करते हैं तो वह vivo browser में ओपन हो जाता है, लेकिन हम सभी क्रोम ब्राउज़र का ज्यादा उपयोग करते हैं, और क्रोम ब्राउज़र को ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि यह सुरक्षित होने के साथ-साथ फास्ट भी है।
तो आईए जानते हैं वीवो मोबाइल में डिफॉल्ट एप की सेटिंग कैसे करें, ब्राउज़र चेंज कैसे करें
यह भी पढ़े: Google Pay का Welcome Bonus: तुरंत 201 रुपये प्राप्त करें
VIVO Phone Me Default Apps Ki Setting kaise kare
स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की Settings को ओपन करें
स्टेप 2: अब Application and permission पर क्लिक करें
स्टेप 3 : उसके बाद permission management पर क्लिक करें
स्टेप 4: अब आपको सबसे नीचे default app settings पर क्लिक करना है
स्टेप 5: अब आपके सामने डिफॉल्ट एप की सेटिंग ओपन हो जाएगी, इनमें से आप किसी भी App की सेटिंग कर सकते हैं, मान लीजिए आपको ब्राउज़र चेंज करना है तो आपको ब्राउज़र पर क्लिक करना है उसके बाद जो भी ब्राउज़र आपके मोबाइल में इंस्टॉल है वह सब आपको दिखाई देगा, जिसको भी आप डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के रूप में सेट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें, वह ब्राउज़र डिफॉल्ट ब्राउजर के रूप में सेट हो जाएगा।
इसी प्रकार से आप होम स्क्रीन, इमेज लाइब्रेरी, म्यूजिक प्लेयर, वीडियो प्लेयर, मैसेजिंग एप इन सबको चेंज कर सकते हैं, मान लीजिए आप म्यूजिक प्लेयर को चेंज करना चाहते हैं और जिस भी म्यूजिक प्लेयर को सेट करना चाहते हैं वह म्यूजिक प्लेयर आपके मोबाइल में इंस्टाल होना चाहिए, तभी आपको वह यहां पर दिखाई देगा और आप उसको सेट कर पाएंगे।
यह भी पढ़े: कंप्यूटर में Default Apps को सेट कैसे करें
डिफॉल्ट एप सेटिंग करने का दूसरा तरीका
यदि ऊपर बताया गया तरीका आपके लिए काम नहीं कर रहा है, आपको डिफॉल्ट एप की सेटिंग नहीं मिल रही है तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें
स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की Settings को ओपन करें
स्टेप 2: उसके बाद सबसे ऊपर सर्च बॉक्स में Default या फिर Default App टाइप करें
स्टेप 2: उसके बाद आपको Default App Settings पर क्लिक करना है
स्टेप 3: अब सबसे नीचे default app settings पर क्लिक करना है
स्टेप 4: उसके बाद ऊपर बताए गए अनुसार input method, home screen, Browser, image library, music, video, messages, phone, email इन सब की सेटिंग कर सकते हैं, इन सब को चेंज कर सकते हैं
लेकिन जैसा कि मैं ऊपर बताया जिस भी ऐप को आप डिफॉल्ट रूप में सेट करना चाहते हैं, वह मोबाइल App आपके मोबाइल में इंस्टाल होना चाहिए, वरना आपके यहां पर कुछ भी दिखाई नहीं देगा।
वीवो मोबाइल फोन में डिफॉल्ट एप की सेटिंग कैसे करें वीडियो
वीवो मोबाइल फोन में डिफॉल्ट एप की सेटिंग करने के लिए हमने एक वीडियो भी बनाया है, जिसको आप नीचे देख सकते हैं आप इस वीडियो को देखकर भी अपने वीवो मोबाइल में डिफॉल्ट एप की सेटिंग कर सकते हैं।
तो अब आप जान गए होगी किसी भी वीवो मोबाइल में डिफॉल्ट एप की सेटिंग कैसे करते हैं, यदि यह लेख आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, और यदि आप भी यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो @PmMeenaTech चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले, क्योंकि यहां पर हम आपके साथ कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट, और यूट्यूब चैनल बनाने से लेकर बैंक में पैसे आने तक की सभी जानकारी शेयर करते हैं।