फोटो से किसी का नाम पता कैसे जाने

अगर आप फोटो से किसी का नाम और पूरी जानकारी पता करना चाहते हो तो आप ऐसा कर सकते हो मान लीजिए आपके पास किसी लड़की का या किसी लड़के का या किसी भी जगह का फोटो है. लेकिन आप नहीं जानते यह फोटो किसका है तो इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं फोटो के द्वारा किसी की भी पूरी जानकारी कैसे प्राप्त करें।

आज इंटरनेट का जमाना है और कभी ना कभी आपके सामने ऐसा फोटो जरूर आया होगा जिसके बारे में आप जानना चाहते है यह किसका फोटो है, अगर आपका जवाब हां है तो आप गूगल में उस फोटो को अपलोड करके पता कर सकते हैं, फोटो को अपलोड करने से ही आपको उसकी पूरी डिटेल {Photo Detail} मिल जाएगी।

How to get information of any image इसके लिए जरूरी है उस फोटो की डिटेल इंटरनेट पर मौजूद होनी चाहिए अगर आप किसी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के बारे में जाना चाहते हैं तो उसका फोटो अपलोड करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे फेसबुक अकाउंट, टि्वटर अकाउंट, गूगल प्लस अकाउंट और इसके लिए आप Google Image Search Tool का उपयोग करके पता कर सकते हो।

Google Image Search Tool के द्वारा अपने हमशक्ल का पता भी लगा सकते हैं Ab Janiye Aap Ke Humshakal Kon Hai इसके लिए हम पहले ही पोस्ट लिख चुके हैं, फोटो के द्वारा किसी की जानकारी प्राप्त करना और फोटो के द्वारा अपने हमशक्ल का पता करने का तरीका एक ही है, फोटो की जानकारी प्राप्त करने के लिए भी आपको Google Image Search Tool मेंफोटोअपलोड करना पड़ता है और अपने हमशक्ल का पता लगाने के लिए भी आपको Google Image Search Tool वह फोटो अपलोड करना पड़ता है।

आप ये भी पढ़े 

किसी भी फोटो की Details कैसे निकाले

फोटो से किसी का नाम पता कैसे जाने

जब भी हम Google Image Search Tool मैं किसी की भी फोटो अपलोड करते हैं तो उस फोटो के हमशक्ल यानी उस फोटो से मिलती-जुलती सभी फोटो हमारे सामने आ जाती है इसके अलावा वह फोटो किस किस वेबसाइट पर अपलोड है उसकी जानकारी भी मिल जाएगी।

अगर में मेरी फोटो अपलोड करके चेक करो तो मेरे ब्लॉग वेबसाइट का नाम कहां-कहां मैंने कमेंट किया है फेसबुक अकाउंट, टि्वटर अकाउंट, गूगल प्लस अकाउंट LinkedIn account tumblr account यानि जहां-जहां भी मैंने अकाउंट बना रखा है सभी जानकारी दिखाई देगी इस प्रकार से आप फोटो से नाम व फोटो से पूरी जानकारी पता कर सकते हो।

किसी भी Unknown Photo Image के बारे में  कैसे पता करे {Photo Detail}

सबसे पहले हम कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में किसी की इमेज की जानकारी कैसे प्राप्त करें इसके बारे में जानेंगे, उसके बाद मोबाइल के  ब्राउज़र में फोटो की जानकारी कैसे प्राप्त करें, इसके बारे में जानेंगे, कंप्यूटर में किसी भी इमेज की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें, दोस्तों इसके लिए हमने एक शॉर्टकट वीडियो भी बनाया है आप वीडियो को देख कर भी सीख सकते हैं वीडियो में मेरा गला बैठा हुआ है इसलिए आवाज साफ नहीं आ रहा है।

कंप्यूटर लैपटॉप के ब्राउज़र में फोटो या इमेज की जानकारी कैसे पता करें {Photo Detail}

स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें या फिर आप कोई और ब्राउजर यूज कर रहे हैं तो अपने ब्राउज़र में google.com को ओपन करें।

स्टेप 2. अब इमेज पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब कैमरे के आइटम पर क्लिक करें।

स्टेप 4. यहां आपको दो ऑप्शन मिलते हैं Paste image URL, Upload an image, upload an image पर क्लिक करें, उसके बाद Choose File क्लिक करें और वह इमेज अपलोड करें जिसकी जानकारी आप प्राप्त करना चाहते हैं इमेज अपलोड करते ही आपके सामने उस फोटो से रिलेटेड इमेज और उस फोटो की जानकारी दिखाई देगी,दिखाई दे रही वेबसाइट पर विजिट करके आप उस फोटो के बारे में कोई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाइल के ब्राउज़र में फोटो या इमेज की जानकारी कैसे पता करें {Photo Detail}

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google chrome browser को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद राइट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करें।
  • अब desktop मोड को टिकमार्क करें।
  • desktop मोड ऑन करने के बाद ब्राउज़र उसी प्रकार से ओपन होगा जिस प्रकार से कंप्यूटर और लैपटॉप में ओपन होता है, अब आप एक बार अपने ब्राउज़र में कुछ भी सर्च करें आपको इमेज सर्च करने का ऑप्शन दिखाई देगा इमेज पर क्लिक करके आप उस इमेज को अपलोड करके उसकी पूरी डिटेल पता कर सकते है।

उम्मीद करता हूं आपको किसी भी फोटो या इमेज की डिटेल चेक करने की पूरी जानकारी मिल गई होगी इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कंप्यूटर के ब्राउज़र में किसी भी फोटो की जानकारी कैसे प्राप्त करें, मोबाइल के ब्राउज़र में किसी भी फोटो की जानकारी कैसे प्राप्त करें, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleSd Card/Pendrive Delete Data Recovery Kaise Kare 2024
Next articleBlocked Website को कैसे open करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।