Sd Card/Pendrive Delete Data Recovery Kaise Kare 2024

इस पोस्ट में हम आप को बताएँगे Sd Card/Pendrive Delete Dta Recovery Kaise Kare पेनड्राइव से डिलीट हुआ डाटा वापस कैसे लाए या वापस कैसे प्राप्त करें Pendrive और SD card/memory card के उपयोग हम सभी करते हैं मोबाइल में एसडी कार्ड का उपयोग हम हमारे काम का डाटाफोटोज वीडियोस MP3 डाक्यूमेंट्स सेव करने के लिए और एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करने के लिए करते हैं उसी प्रकार पेनड्राइव का उपयोग हम डाटा सेव रखने के लिए और एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर करने के लिए करते हैं।

आज के समय में मार्केट में OTG सपोर्ट मोबाइल आ रहे हैं OTG सपोर्ट मोबाइल में पेनड्राइव लगाकर पेनड्राइव का डाटा मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं और मोबाइल का डाटा पेंड्रा में ट्रांसफर कर सकते हैं,आज के समय में मार्केट में बहुत बड़े बड़े साइज की पेनड्राइव आ रहे हैं जिनमें हम हमारे शादी का वीडियो भी सेव करके रखते हैं।

Kharab/Scratch/Unreadable CD/DVD Se Data Recover Kaise Kare खराब CD DVD से डाटा रिकवरी करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें अगर आपके पास शादी का या फिर कोई भी ऐसा सीडी डीवीडी है जिसमें स्क्रैच हो गए हैं और कंप्यूटर में डाटा सेव करने पर सेव नहीं हो रहे हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ें इस पोस्ट की मदद से आप खराब CD DVD का डाटा बहुत ही आसानी से रिकवर कर सकते हैं।

Sd Card/Pendrive Delete Data Recovery Kaise Kare

गलती से अगर हमारा काम का डाटा डिलीट हो जाए तो बहुत ही टेंशन होता है, आपके साथ में भी ऐसा हुआ है तो टेंशन लेने की बात नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको SD card memory card Pendrive deleted data Recover Kaise Kare Ki Puri Jankari देने जा रहा हूं इसलिए आप Sd Card Or Pendrive Se Delete Huye Data Kaise Wapas Laye {Delete Data  Recovery} पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा पढ़े।

Android Apps को Memory ( SD) Card में Move Transfer Save कैसे करे इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं और हम आपको यह भी बता चुके हैं Kharab Memory Card Thik Kaise Kare {Memory Card Repair Karne Ka Tarika} आपका मेमोरी कार्ड खराब हो गया है तो इस पोस्ट को पढ़ें, चलिए शुरू करते हैं और सीख लेते हैं एसडी कार्ड और पेनड्राइव से डिलीट हुआ डाटा को वापस कैसे प्राप्त करें।

SD card/memory card, pendrive Se Delete Data Recover Karne Ka Tarika

SD card/memory card,pendrive Se Delete Data Recover करने के लिए हम डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगे इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है 10 Best Data Recovery Software 2024 इनमें से आप किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हो, लेकिन इस पोस्ट में हम 7-Data Card Recovery software का उपयोग करके Delete Data Recover करेंगे।

स्टेप 1. सबसे पहले 7-Data Card Recovery सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें।

स्टेप 2. डाउनलोड करने के बाद 7-Data Card Recovery सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करें।

स्टेप 3. सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के बाद अपने कंप्यूटर के USB port में Pen drive या sd card लगाए जिसका डाटा रिकवर करना चाहते हैं

स्टेप 4. अब 7-Data Card Recovery सॉफ्टवेयर को ओपन करें।

स्टेप 5. सॉफ्टवेयर को ओपन करने के बाद Digital Media Recovery पर क्लिक करें, अब आपको यहां पर कंप्यूटर पार्टीशन और आपका एसडी कार्ड और पेनड्राइव दिखाई देगा।

स्टेप 6. अब पेनड्राइव को सेलेक्ट करें फिर Next button पर क्लिक करें, नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही पेनड्राइव से जितने भी डाटा डिलीट हुए हैं सभी को स्कैन करेगा इसमें कुछ टाइम लगेगा।

स्टेप 7. अब आपके सामने जो भी फाइल आपके एसडी कार्ड या पेंड्रा से डिलीट हुई सभी आप को दिखाई देगी  जिस भी फाइल को रिकवर करना है, उसको टिक मार्क करें अगर आप सभी को रिकवर करना चाहते हैं तो सभी को टिक मार्क करें फिर Save बटन पर क्लिक करें।

सेव बटन पर क्लिक करने के बाद आपको लोकेशन सेव करने के लिए पूछा जाएगा आप अपने डाटा को कहां पर सेव करना चाहते हैं वह लोकेशन सेलेक्ट करें फिर OK बटन पर क्लिक करें, आपका डाटा रिकवर होना स्टार्ट हो जाएगा।

इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप फ्री में 1GB डाटा रिकवर कर सकते हैं इससे अधिक डाटा रिकवर करने के लिए इस सॉफ्टवेयर को खरीदना पड़ेगा।

आप यह भी पढ़े:

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होगे, Sd Card/Pendrive Delete Recovery Kaise Kare पोस्ट पसंद है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleAmazon Flex Se Part Time Me Earn Kaise Kare पूरी जानकारी
Next articleफोटो से किसी का नाम पता कैसे जाने
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here