Blocked Website को कैसे open करे

इस पोस्ट में आपको बताएँगे Blocked Website को कैसे open करे दोस्तों कई वेबसाइट को हम ओपन करते है तो वो ओपन नहीं होती है.क्युकी जिस वेबसाइट को इंडिया में Block करके रखा है उस वेबसाइट को हम ओपन करते है तो वो ओपन नहीं होती है, इसलिए आज हम हम इस पोस्ट में आप को बताने जा रहे है नहीं खुलने वाली वेबसाइट को कैसे खोलें या चलाये।

Blocked Website को कैसे open करे?

Blocked Website को कैसे open करे

Blocked Website को ओपन करने के लिए आप VPN का Use कर सकते, लेकिन VPN आप को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना पड़ेगा. अपनी Location Change करना पड़ेगा. हम आपको VPN और Proxy Website के द्वारा Blocked Website को ओपन करने का तरीका बता रहे है।

Blocked Website Ko Unblock Kaise Kare इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।

VPN Browser Extension के द्वारा

VPN के द्वारा आप किसी भी ब्लॉक साइट को ओपन कर सकते हैं VPN में आप अपने लोकेशन को छुपा सकते हो यानी कोई वेबसाइट भारत में नहीं खुल रही है तो VPN में किसी दूसरी कंट्री का लोकेशन सिलेक्ट करके उस वेबसाइट को खोल सकते हो, चला सकते है।

यदी आप ओपरा ब्राउज यूज़ करते है तो उसमे पहले से ही VPN का आप्शन दिया होता हो, ओपेरा ब्राउजर में VPN को इनेबल करने के लिए आपको Settings में जाना है फिर advance पर क्लिक करना है उसके बाद भी Features पर क्लिक करना है उसके बाद VPN सेक्शन में बटन को चालू कर दाना है।

VPN Enable करने के बाद ऊपर की तरफ आपको VPN का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप कंट्री चेंज करके किसी भी Blocked Websites को Open कर सकते है।

यदि आप क्रोम ब्राउज़र यूज करते हैं तो VPN Free – Betternet Unlimited VPN Proxy को अपने Chrome में इनस्टॉल कर सकते हो, इंस्टॉल करने के बाद जब भी आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को खोलना चाहते हैं सबसे पहले Extensions के आइकॉन पर क्लिक करके Server Location चेंज करे, आपको उस Country को Select करना है जिस में वह वेबसाइट ब्लॉक नहीं है इस प्रकार से आप किस भी बेन वेबसाइट को ओपन का सकते है।

Proxy Website के द्वारा

स्टेप 1. सबसे पहले आप www.kproxy.com पर जाये।

स्टेप 2. अब box में जिस भी वेबसाइट को ओपने करना है उसका URL पेस्ट करदे।

स्टेप 3. change server पर क्लिक करके Server बदल सकते हो, फिर Surf पर क्लिक करे, वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

Proxy Website List

इसके अलावा और Proxy Website है उसका भी आप यूज कर सकते हैं उनका लिंक लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं।

  • FilterBypass.me
  • hide.me
  • BlockedSiteAccess.com
  • ProxySite.Site
  • CroxyProxy.com

Website Blocked क्यों होती है. Website ब्लाक होने के कारण 

  1. Computer में Website Blocked होना: Computer में Website Blocked होना मतलब Schcool.Colege.Office में कुछ Website Blocked किया जाता है ताकि स्कूल के छात्र उन वेबसाइट को ओपन ना कर सके।
  2. Country Restricted Website: यानि देश प्रतिबंधित वेबसाइट, कुछ Website पर किसी देश द्वारा पर्तिबंध लगा दिया जाता.उस वेबसाइट को उस देश में कोई ओपने करता है वो ओपन नहीं होती है उसे Country Restricted Website कहते है।
  3. Network Restricted Website  कुछ वेबसाइट को किसी नेटवर्क द्वारा Blocked किया होता है उस कंपनी का Network इन्टरनेट द्वारा ओपन करने पर वो वेबसाइट ओपने नहीं होती है।

YouTube Par Adult Video Ko Block Kaise Kare

दोस्तों अब आप समझ  गये होंगे Website Blocked क्यों होती है और आप यह भी जान गए है Blocked Website Ko ओपने कैसे किया जता है, इस प्रकार से आप VPN और Proxy Website के द्वारा नहीं खुलने वाली वेबसाइट को खोल सकते है।

Previous articleफोटो से किसी का नाम पता कैसे जाने
Next articleघर पर हैंड सैनिटाइजर कैसे बनाये बनाने की विधि जानिए
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here