घर पर हैंड सैनिटाइजर कैसे बनाये बनाने की विधि जानिए

इस पोस्ट में आपको बताएंगे घर पर हैंड सैनिटाइजर कैसे बनाये, सैनिटाइजर का उपयोग हमारे दैनिक जीवन में कितना उपयोगी है इस बात को आप जानते ही होंगे, कोरोना महामारी चीन के वुहान शहर शहर से चारों तरफ देशों में फैल चुकी है और अब भारत में भी तेजी से इसके मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

अभी तक इस बीमारी की कोई भी दवा नहीं बनी है हां कुछ देश दवा बनाने का दावा जरूर कर रहे हैं लेकिन वह कितनी कारगर साबित होगी और मार्केट में कब तक आएगी इसकी कोई पक्की जानकारी नहीं है।

जब तक इस महामारी की दवा नहीं बन जाती तब तक हमें सावधान रखकर ही कोरोना संक्रमण से निपटना होगा, जैसे बिना मतलब भीड़ वाली जगह जाने से बचे, मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंशन बनाए रखें।

साबुन या सेनीटाइजर से बार-बार हाथो को धोना, गंदे हाथों से आंख मुंह को छूने से बचें, खैर कोरोना संक्रमण के बचाव के बारे में हम बाद में विस्तार से बात करेंगे लेकिन पहले हम hand सैनिटाइजर बनाने की विधि के बारे में जान लेते हैं।

कोरोना महामारी के चलते sanitizer का उपयोग काफी बढ़ गया है जिससे मार्केट में इसका मूल्य काफी बढ़ गया है लेकिन आप घर बैठे ही सस्ते में हैंड सैनिटाइजर बना सकते हो।

hand sanitizer बनाने के लिए आपको ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है हमारे द्वारा बताई गई सैनिटाइजर बनाने की विधि को फोलो करके घर पर सस्ते में सैनिटाइज़र बना सकते हो।

घर पर हैंड सैनिटाइजर कैसे बनाये

घर पर हैंड सैनिटाइजर कैसे बनाये बनाने की विधि जानिए

सैनिटाइजर की क्वालिटी बेहतर बनाने के लिए सैनिटाइजर में कम से कम 60% अल्कोहल की मात्रा होनी चाहिए, आजकल मार्केट में नकली सैनिटाइजर भी आ रहे हैं मार्केट में चल रही धोखाधड़ी से बचने के लिए आप अपने घर पर ही हाई क्वालिटी hand सैनिटाइजर बना सकते हो।

इससे कभी भी आपके दिमाग में यह सवाल नहीं आएगा आपके द्वारा उपयोग किये जाने वाला सैनिटाइजर नकली है या असली, क्योंकि वह आपके द्वारा बनाया हुआ हैंड सैनिटाइजर होगा।

आजकल मार्केट में बिना अल्कोहल के सैनिटाइजर भी आ रहे है लेकिन वह कोरोना के कीटाणु को मारने में सक्षम नहीं है, क्योंकि कोरोना के कीटाणु को मारने में वही सेनीटाइजर कारगर साबित होगा जिसमें 60 से 70% तक अल्कोहल की मात्रा होगी।

13 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसेंशल कमॉडिटीज ऑर्डर 2020 पारित किया जिसमे बताया गया की बाजार में बिकने वाले सैनिटाइजर की क्वालिटी अच्छी बनाने के लिए उसमें अल्कोहल की मात्रा कम से कम 60% होनी चाहिए।

कहने का मतलब सैनिटाइजर में यूज होने वाली सामग्री में सबसे ज्यादा उपयोगी अल्कोहल ही है बिना अल्कोहल के Sanitizer कोरोना के कीटाणु को मारने में सक्षम नहीं है, अल्कोहल के अलावा यूज़ होने वाली सामग्री अल्कोहल की महक कम करने के लिए और अल्कोहल को जल्दी सूखने या उड़ने से बचाने के लिए किया जाता है।

यानि एल्कोहल कीटाणु को मारने में मददगार करता है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और सेनीटाइजर के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी इसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।

Sanitizer बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

सैनिटाइजर बनाने के लिए विशेष तौर से निम्न तीन चीजों की जरूरत होगी जो निम्न प्रकार है

  • आईसोप्रॉपिल एल्कोहल या रबिंग एल्कोहल
  • एलोवेरा जेल
  • इसेंशल ऑयल या नींबू का रस

आईसोप्रॉपिल एल्कोहल या रबिंग एल्कोहल: सैनिटाइजर बनाने की यह मुख्य सामग्री यदि आपको नहीं मालूम आईसोप्रॉपिल एल्कोहल या रबिंग एल्कोहल क्या है तो हम आपको बता देंगे जब भी डॉक्टरी या नर्स किसी के भी इंजेक्शन लगाते हैं तो जिस जगह पर इंजेक्शन लगाना है।

उस जगह को पहले रुई के लिक्विड लगा कर साफ करते हैं वह आईसोप्रॉपिल एल्कोहल या रबिंग एल्कोहल ही होता है और यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर आराम से मिल जाएगा, लेकिन ध्यान रहे जो रबिंग एल्कोहल खरीदे उसमें एल्कोहल की मात्रा 99% होनी चाहिए, सैनिटाइजर बनाने के लिए आपको तीन चौथाई रबिंग एल्कोहल की जरूरत पड़ेगी।

एलोवेरा जेल: सैनिटाइजर में उपयोग होने वाली यह दूसरी सामग्री है एलोवेरा जेल है अल्कोहल को जल्दी सूखने या उड़ने से बचाता है यदि आपके घर पर एलोवेरा का पोधा है तो आप उससे ताजा जेल निकाल कर उसका उपयोग कर सकते हैं या फिर बाजार से भी खरीद सकते हैं।

इसेंशल ऑयल या नींबू का रस: यह सैनिटाइजर की तीसरी सामग्री है विशेष तौर से इसका उपयोग सैनिटाइजर में अल्कोहल की महक यानी खुशबू को कम करने के लिए किया जाता है बहुत से लोगों को अल्कोहल की महक पसंद नहीं होती है इसकी जगह आप लैवेंडर ऑयल, टी ट्री ऑयल या नींबू का रस का उपयोग कर सकते हो।

दोस्तों उपर बताई गई सामग्री में, ऐसी कोई भी सामग्री ऐसी नहीं है जो आपको बाजार में ना मिले, यह सभी सामग्री आपको मार्केट में आराम से मिल जायेगा, अब हैंड सैनिटाइजर बनाने की विधि के बारे में जान लेते हैं।

घर पर सैनिटाइजर बनाने की विधि

हेड सैनिटाइजर बनाते समय आपको ध्यान रखना है एल्कोहल और एलोवेरा जेल का अनुपात 2:1 होना चाहिए, जैसा कि हमने आपको बताया था सैनिटाइजर में एल्कोहल की मात्रा 60% होनी चाहिए, एल्कोहल और एलोवेरा जेल का अनुपात 2:1 होगा तभी सैनिटाइजर में एल्कोहल की मात्रा 60% हो पाएगी।

how to make hand sanitizer in Hindi

  1. सबसे पहले एक कांच की कटोरी ले. कांच की कटोरी की जगह आप स्टील की कटोरी भी ले सकते हैं लेकिन उसमे स्टील के अवशेष घुलने के चांस रहे रहते है इसलिए कांच की कटोरी लेना ही समझदारी है।
  2. फिर उस कटोरी में आपको 2 हिस्सा एल्कोहल का और 1 हिस्सा एलोवेरा जेल का डालना है, यानी 4 चम्मच एल्कोहल की और 1 चम्मच एलोवेरा जेल के हिसाब से डालनी है।
  3. उसके बाद लैवेंडर ऑयल, टी ट्री ऑयल या नींबू का रस इनमे से की भी एक की 8 से 10 बूंद डाल दीजिये।
  4. उसके बाद तीनों सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लीजिए, जब तीनों अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसको किसी भी कांच की बोतल में डाल ले, अब आप इसको घर पर भी यूज कर सकते हैं और कहीं पर जा रहे हैं तो वहां पर भी साथ लेकर जा सकते हैं।

कोरोना वायरस से बचने के उपाय

जैसा कि आप जानते ही हैं कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए अभी कोई भी पक्की दवा नहीं बनी है जब तक मार्केट में इसकी दवा नहीं आ जाती तब तक हमें घरेलू उपचार और सावधानियों से ही इस महामारी से बचना होगा, निचे हम आपको कोरोना वायरस से बचने के उपाय बता रहे है।

WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन सुझाव के अनुसार निम्न उपाय से कोरोना वायरस बचा से जा सकता है और इसे फैलने से रोका जा सकता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनता को संबोधित करते हुए कई बार वायरस से बचने के उपाय बता चुके है।

  1. सबसे पहला उपाय बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकले, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले।
  2. जितना हो सके भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे।
  3. मास्क लगाये, बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले, यदि मास्क उपलब्ध ना हो तो आप रुमाल से भी मुंह, नाक को ढक सकते हो।
  4. हाथों को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से धोएं, कोई जरूरी नहीं है आपके पास सैनिटाइजर हो आप घर में यूज होने वाली डिटर्जन यानी साबुन से भी धो सकते हैं आपको कम से कम 20 से 25 सेकंड तक रगड़ कर हाथ धोना चाहिए।
  5. विशेष तौर से ध्यान रखें जब आप कहीं भी बाहर जाते हैं तो हाथ धोने से पहले आंख, नाक, मुंह को ना छुए, और ना ही कुछ खाए पिए जब तक हाथों को नहीं धो लेते, क्योंकि कोरोना वायरस सांस के द्वारा शरीर में प्रवेश करता है यदि हाथ के वायरस लगे है तो शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।
  6. यदि आप में कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो आप खुद को अलग कर सकते हैं ताकि परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित होने से बच सकें।
  7. मोबाइल में Aarogya Setu App Download करें, आरोग्य सेतु है आपको बताता है कि कोई कोरोना से संक्रमित व्यक्ति आपके आसपास तो नहीं है, यह आपको यह भी बताएगा कि आपके क्षेत्र में कितने व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है।

अब आप समझ गए होंगे हैंड सैनिटाइजर कैसे बनाये घर पर कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए यह पोस्ट सभी लोगों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी, क्योंकि कई जगह तो सैनिटाइजर की बहुत ज्यादा किल्लत हो गई है सैनिटाइजर नहीं मिल रहे है अगर मिल भी रहे हो तो बहुत महंगे है, ऐसे में हर व्यक्ति उन्हें नहीं खरीद सकता, लेकिन सैनिटाइजर बनाने की विधि पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आप सस्ते में खुद हैंड सैनिटाइजर बना सकते है।

Previous articleBlocked Website को कैसे open करे
Next articleChromium को कैसे Uninstall करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

  1. You have told about it very well. I hope you will keep writing articles on such a great subject.
    Thank you very much for sharing this with everyone