Chromium को कैसे Uninstall करे

यदि आपके कंप्यूटर/लैपटॉप में Chromium अपने आप ही डाउनलोड, इंस्टॉल हो गया है तो इस पोस्ट में हम बताने जा रहे हैं Chromium को कैसे Uninstall करे Permanently आपने क्रोमियम को इंस्टॉल करने की कोशिश की होगी लेकिन कंट्रोल पैनल में क्रोमियम को डिलीट या अनइंस्टाल करने का कोई भी ऑप्शन नहीं है।

यदि आप क्रोमियम की फाइल को C drive में जाकर डिलीट करेंगे तो इसकी फाइल डिलीट भी नहीं होता है क्रोमियम को कोई भी अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं करता है यह अपने आप ही यूजर की परमिशन के बिना इंस्टॉल हो जाता है ज्यादातर मामलों में जब हम कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं तो उस सॉफ्टवेयर के साथ कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाता है।

Chromium क्या है?

Chromium को कैसे Uninstall करे

Chromium, Google Chrome का alternative है जिसको गूगल क्रोम ब्राउजर जैसा बनाया गया है लेकिन वास्तव में देखा जाए तो यह एक ब्राउज़र नहीं है chromium एक virus है जो बिना बुलाए ही यूजर के कंप्यूटर में आ जाता है।

बिना बुलाए कोई आए तो वह अपने स्वार्थ के लिए ही आता है, जब भी हम कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को इंस्टॉल करते हैं उसकी टर्म एंड कंडीशन हमें स्वीकार करनी होती है तब हम उसको इनस्टॉल कर पाते है, लेकिन Chromium मैं ऐसा कुछ भी नहीं है, यूजर को पता ही नहीं चलता कंप्यूटर में कब डाउनलोड और इनस्टॉल हो गया।

सभी कंप्यूटर यूजर इसको डिलीट करना चाहते हैं लेकिन यह इतनी आसानी से डिलीट होने वाले में से नहीं है क्योंकि chromium malware को Uninstall करने का ऑप्शन ही नहीं है, लेकिन हम आपको सबसे सरल और आसान तरीका बताएं आप 1click में क्रोमियम वायरस को अपने कंप्यूटर से डिलीट कर सकते हैं।

Chromium को कैसे Uninstall करे Permanently

Chromium को Permanently Uninstall करने के लिए हम एक सॉफ्टवेयर की मदद लेंगे जो बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है अधिकतर कंप्यूटर यूजर अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए इस सॉफ्टवेयर का यूज करते हैं जिसका नाम है ‘Ccleaner’ इस सॉफ्टवेयर द्वारा आप कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं साथ ही यह सभी प्रोग्राम डिलीट करने का ऑप्शन देता है।

यह सॉफ्टवेयर उन सभी प्रोग्राम को डिलीट करने का ऑप्शन देता है जिसको आपने कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं किया है कंप्यूटर के control panel में केवल उन्हीं सॉफ्टवेयर को अनइंस्टाल कर सकते हैं जिसको हमने इंस्टॉल किया था लेकिन यह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए गए प्रोग्राम और बिना इंस्टॉल किए सभी को अनइंस्टाल करने की सुविधा प्रदान करता है।

Ccleaner software की मदद से आप माइक्रोसॉफ्ट के प्रोग्राम को भी डिलीट कर सकते हैं जो आपके कोई भी काम के नहीं है CCleaner सॉफ्टवेयर के 3 Version है CCleaner Free, CCleaner PROFESSIONAL, CCleaner PROFESSIONAL BUNDLE इसमें आपको CCleaner PROFESSIONAL का Free Trial डाउनलोड करना है आप चाहे तो इसको खरीद सकते हैं।

यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी इसलिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए हम आपको बता रहे हैं CCleaner को कहां से डाउनलोड करना है और फिर CCleaner की मदद से Chromium को कंप्यूटर से कैसे डिलीट करे।

Chromium को Permanently Uninstall करने का तरीका

स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में CCleaner को डाउनलोड करें, डाउनलोड करने के लिए आपको download free version पर क्लिक करना है अगले पेज में CCleaner Professional के free trial बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लेना है।

स्टेप 2. डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लीजिए इंस्टॉल करना बहुत ही सरल है, नेक्स्ट नेक्स्ट करके इंस्टॉल करने का है।

स्टेप 3. इंस्टॉल करने के बाद सॉफ्टवेयर को ओपन कीजिए और फिर Tools के बटन पर क्लिक कीजिये जिस पर चाबी का आइकॉन बना हुवा है।

स्टेप 4. Tools क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर में जितने भी प्रोग्राम इंस्टॉल है सब आपको दिखाई देंगे, यहां पर आपको Chromium भी दिखाई देगा, Chromium को Uninstall करने के लिए Chromium पर क्लिक करके कोने में Uninstall button पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 5. उसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा उसमें also delete all browsing data को चेक मार्क करके फिर Uninstall बटन पर क्लिक कीजिए, बस इतना करते ही आपके कंप्यूटर, लैपटॉप से chromium Browser हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा।

Chromium को कंप्यूटर Uninstall ना करने पर क्या होगा

chromium को delete नहीं करने पर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड बहुत ही कम हो जाएगी क्योंकि यह कंप्यूटर की बहुत ज्यादा मेमोरी खर्च करता है और ऐसे किसी भी सॉफ्टवेयर पर विश्वास नहीं करना चाहिए जो हमारी परमिशन के बिना कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाते हैं, इस प्रकार कंप्यूटर में अपने आप इंस्टॉल होने वाले वायरस ही होते हैं जो यूजर के डाटा को चुराने के लिए कंप्यूटर में प्रवेश कर जाते हैं।

आप यह भी पढ़ें

अब आप समझ गए होंगे Chromium को कैसे Uninstall करे Permanently दोस्तों हमने Chromium को कंप्यूटर से बाहर करने का सरल तरीका बताएं है CCleaner सॉफ्टवेयर की मदद से आप किसी भी सॉफ्टवेयर को Permanent delete कर सकते हैं साथ ही यह कंप्यूटर की स्पीड को भी फ़ास्ट कर देता है, यह 14 दिन के लिए ट्रायल वर्जन के रूप में फ्री में मिलता है आप चाहे तो इसको खरीद भी सकते हैं।

Previous articleघर पर हैंड सैनिटाइजर कैसे बनाये बनाने की विधि जानिए
Next article2024 में Photo का Smiley Emoji, Sticker कैसे बनाये
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।