Phonepe UPI PIN Change/Reset Set कैसे करे?

Phonepe UPI PIN change/Reset Set: Phonepe App का उपयोग हम Mobile Recharge, Bijli Bill, Gas Bill, Dish Recharge, online Shopping और Money transfer करने के लिए करते है लेकिन कभी-कभी हम Phonepe UPI PIN भूल जाते हैं जिसके कारन से हम कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाते हैं।

कई बार Technical Problem के कारण भी UPI Pin काम नहीं करता है, ऐसी कंडीशन में हम Phonepe UPI Pin Change, Reset & Update करके इस प्रॉब्लम को फिक्स कर सकते हैं।

लेकिन बहुत से Phonepe user को इसके बारे में मालूम नहीं रहता है Phonepe UPI PIN भूल जाने पर Set/Reset कैसे करते हैं यदि आप भी Phonepe user हैं और अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Phonepe New UPI Pin Set कैसे करे

UPI PIN क्या होता है?

Phonepe UPI PIN Change/Reset Set कैसे करे
Phonepe UPI PIN Change/Reset Set कैसे करे

UPI का फुल फॉर्म Unified Payment Interface होता है और Pin का फुल फॉर्म Personal Identification Number होता है जब भी हम phonepe application में अकाउंट बनाते हैं और अकाउंट बनाने के बाद अपना Bank account link करते हैं तो हमें अपना Secret Key Set करना होता है उसे UPI PIN कहते है UPI-PIN 4-6 Digit का कोड होता है यह किसी बैंक का 4 अंकों का होता है तो किसी बैंक में 6 अंकों का होता है।

जब भी हम phonepe के द्वारा कोई भी Transaction करते हैं तो हमें अपना UPI PIN डालना होता है UPI PIN डालने पर ही हम Transaction कर सकते हैं UPI PIN बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है इसलिए इसके द्वारा किया गया ट्रांजैक्शन डायरेक्ट बैंक द्वारा होता है।

Phonepe UPI PIN Change/Reset क्यों करे?

  1. UPI PIN Bank account से Link रहता है यदि किसी को आपका यूपीआई पिन पता चल गया है तो आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है इसलिए समय-समय पर अपना UPI Pin Change करते रहना चाहिए।
  2. कई बार हम अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं ऐसी कंडीशन में हमें UPI Pin Reset करना होता है।
  3. कई बार टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण भी यूपीआई पिन काम नहीं करता है ऐसी कंडीशन में हम अपना New UPI Pin Set कर सकते हैं।

Phonepe UPI PIN Change/Reset Set कैसे करे?

Step-by-step Guide to Phonepe UPI PIN Change/Reset

UPI pin change करने के दो तरीके हैं पहला तरीका अगर आपको अपना यूपीआई पिन याद है तो आप New UPI Pin Set कर सकते हो लेकिन अगर आप यूपीआई पिन भूल गए हैं तो आपको UPI PIN RESET करना होगा हम आपको दोनों तरीके बता रहे हैं।

Phonepe UPI PIN कैसे Change करे?

Phonepe UPI pin change करने के लिए आपको ज्यादा डिटेल डालने की जरूरत नहीं है सिर्फ आप Old UPI Pin डालकर New UPI Pin Set कर सकते हो इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Phonepe App को ओपन करें।

स्टेप 2: ओपन करने के बाद आपको नीचे की तरफ रुपए का आइकन और My money का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब Payment method में Bank account ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब अगले पेज में आपको आपके बैंक अकाउंट डिटेल दिखाई देगी UPI Pin Change करने के लिए Change BHIM UPI Pin ऑप्शन उस पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब अगले पेज में ENTER UPI Pin में अपना Old UPI Pin डालें और SET UPI Pin में New UPI Pin डालें जो आप सेट करना चाहते हैं फिर OK करें बस इतना करते ही आपका BHIM UPI Pin Change हो जाएगा।

Phonepe UPI PIN कैसे Reset करे?

उपर हमने आपको अपना यूपीआई पिन याद रहने पर न्यू यूपीआई पिन सेट कैसे करें के बारे में बताया यदि आप अपना UPI pin bhul gaye हैं तो आपको स्टेप 3 तक यही क्रम दोहराना है फिर UPI pin रिसेट करने के लिए आपको Change BHIM UPI Pin के बाजू में RESET BHIM UPI Pin ऑप्शन पर क्लिक करना है।

उसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा यहां पे अपने एटीएम कार्ड की डिटेल इंटर करें।

  • Debit/ATM Card का लास्ट 6 नंबर डालें,
  • expiry date डालें,
  • फिर continue बटन पर क्लिक करें,

अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा जो ऑटोमेटिक ही ले लिया जाएगा ENTER ATM PIN में अपना ATM Card का पिन इंटर करें फिर OK करें।

अब अगले पेज में आपको अपना New UPI pin सेट करना है अपना New UPI pin डालें और कंफर्म करें उसके बाद सफलतापूर्वक UPI PIN RESET हो जाएगा।

इस प्रकार से आप Phonepe UPI PIN Change/Reset कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे जब आप 3 बार गलत यूपीआई पिन डालते हैं तो 24 घंटे तक UPI PIN Set/Reset नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें

Step-by-step Guide to Phonepe UPI PIN Change/Reset मैं कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

14 टिप्पणी

  1. पोस्ट को फॉलो करें और अपने एटीएम कार्ड की सही जानकारी डालें, एटीएम कार्ड का लास्ट 6 अंक, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन, रिसेट हो जाएगा, कभी-कभी सर्वर की खराबी के कारण भी प्रॉब्लम हो सकती है आप 24 घंटे के बाद फिर से ट्राई करें

  2. Maine upi pin change bhi kr diya phir bhi same error bata haiin ki kai bar wrong pin use kiya h to pin pin reset kre pin reset ho jata h par phir wahi problem ho jati h show transaction nhi ho pa rha h n Google pay me n phone pe n kisi pe bhi sb me yahi problem a rhi help

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें
Captcha verification failed!
कैप्चा उपयोगकर्ता स्कोर विफल रहा। कृपया हमसे संपर्क करें!