Facebook के लिए No Copyright Music कैसे डाउनलोड करें

इस लेख में हम आपको बताएंगे, Facebook के लिए No Copyright Music कैसे डाउनलोड करें, बहुत से लोग यूट्यूब से कॉपीराइट फ्री म्यूजिक डाउनलोड करके अपने फेसबुक वीडियो में यूज़ करते हैं, जिसके कारण से उन्हें कॉपीराइट का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें मालूम नहीं है, यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी से डाउनलोड की गई म्यूजिक, केवल यूट्यूब पर ही यूज़ किया जा सकता है, लेकिन यूट्यूब की तरह ही फेसबुक के पास भी अपना ऑडियो लाइब्रेरी है जिसके द्वारा आप फ्री म्यूजिक डाउनलोड करके अपने फेसबुक वीडियो में उसे कर सकते हैं।

इस लेख में मैं आपको यही बताने जा रहा हूं अपने फेसबुक की वीडियो के लिए No Copyright Music कहां से और कैसे डाउनलोड करें, तो चलिए बिना देरी किए हुए जान लेते हैं फेसबुक वीडियो रिल के लिए फ्री म्यूजिक डाउनलोड कैसे करते हैं।

आप यह भी पढ़े: फेसबुक पर अपना नंबर कैसे छुपाए

Facebook के लिए No Copyright Music कैसे डाउनलोड करें

फेसबुक एप्लीकेशन में फेसबुक की ऑडियो लाइब्रेरी से No Copyright Music डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं है, यदि आप मोबाइल यूजर है तो आपको ब्राउज़र का उपयोग करना होगा, नीचे में आपको फेसबुक वीडियो के लिए कॉपीराइट फ्री म्यूजिक डाउनलोड करने का तरीका बता रहा हूं, यह तरीका मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में काम करेगा, क्योंकि हम आपको ब्राउज़र के माध्यम से फेसबुक की फ्री म्यूजिक डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Meta Business Suite टाइप करके सर्च करें

स्टेप 2: उसके बाद में नीचे दिखाए गए अनुसार Meta Business Suite लिंक पर क्लिक करें

start now

स्टेप 3: उसके बाद ऊपर की तरफ start now बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4: अब साइड बार में All tools पर क्लिक करें, उसके बाद में फेसबुक की सभी टूल्स आपको दिखाई देगी, स्क्रॉल डाउन करके, sound collection पर क्लिक करें

स्टेप 5: अब फेसबुक की म्यूजिक लाइब्रेरी आपके सामने ओपन हो जाएगी, यहां पर आप म्यूजिक का नाम सर्च कर सकते हैं, Genres, Moods, Duration सेलेक्ट कर सकते हैं, उसे फेवरेट में ऐड कर सकते हैं, और डाउनलोड कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़े: फेसबुक पेज को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट पर ट्रांसफर कैसे करें

Facebook Sound collection Link

ऊपर हमने जो तरीका बताया है वह टेढ़ा तरीका है, लेकिन https://www.facebook.com/sound/collection/ लिंक को ओपन करके आप डायरेक्ट Facebook Sound collection पर जा सकते हैं, उसके बाद ऊपर बताए गए अनुसार बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक वीडियो के लिए बिना किसी चिंता के कॉपीराइट फ्री म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं।

फेसबुक की वीडियो के लिए फ्री म्यूजिक डाउनलोड करने का वीडियो

अपने फेसबुक वीडियो के लिए फ्री म्यूजिक डाउनलोड कैसे करें, इसके लिए हमने यूट्यूब पर एक की वीडियो भी बनाया है, जिसको मैंने नीचे ऐड किया है, आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी सीख सकते हैं, फेसबुक वीडियो, रिल के लिए कॉर्पोरेट फ्री म्यूजिक कहां से और कैसे डाउनलोड करते हैं।

मुझे उम्मीद है अब आप जान गए हैं Facebook के लिए No Copyright Music कैसे डाउनलोड करें, यदि इस लेख ने आपकी मदद की है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।

Previous articleAmazon Pay Ka QR Code Kaise Nikale
Next articlePhonepe UPI PIN Change/Reset Set कैसे करे?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।