Amazon Pay Ka QR Code Kaise Nikale

क्या आप भी Amazon Pay यूज़ करते हैं और सोच रहे हैं Amazon Pay Ka QR Code Kaise Nikale, Amazon Pay QR Code Pata Kare तो आप सही लेख पर आ गए हैं, इस लेख में मैं आपको बताऊंगा Amazon Pay Ka QR Code Kaise Generate Kare, तो इस लेख को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़ते रहिए।

Amazon PayQR Code Download करके आप किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं, और फिर अपने Amazon Pay अकाउंट में पैसे रिसीव कर सकते हैं। जहां तक मेरा मानना है यदि आप अमेजॉन से प्रोडक्ट खरीदते रहते हैं, तो आपको हमेशा Amazon Pay से पेमेंट करना चाहिए, ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब आप Amazon Pay से किसी भी प्रोडक्ट का पेमेंट करते हैं, और पेमेंट ऑर्डर करने के बाद आपका मन बदल जाता है, आप प्रोडक्ट को कैंसिल कर देते हैं, तो कुछ ही देर में उस प्रोडक्ट के पैसे आपके अमेजॉन पर अकाउंट में आ जाते हैं, लेकिन वही पेमेंट आप डेबिट कार्ड से करते हैं, तो कैंसिल किए गए प्रोडक्ट का पैसा बैंक अकाउंट में आने में 5 से 7 दिन का समय लग जाता है।

इसके अलावा Amazon Pay समय-समय पर ऑफर भी प्रदान करता है, जिसका भी आप लाभ उठा सकते हैं, चलिए अब जान लेते हैं Amazon Pay Ka QR Code Generate Kaise Kare.

आप यह भी पढ़े: Google Pay का Welcome Bonus: तुरंत 201 रुपये प्राप्त करें

Amazon Pay Ka QR Code Kaise Generate Kare

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Amazon Pay App को ओपन कर लीजिए

स्टेप 2: उसके बाद 3 लाइन यानी Menu पर क्लिक करें

Amazon Pay UPI

स्टेप 3: अब सबसे ऊपर Amazon Pay क्लिक करें, एक बार फिर से नीचे Amazon Pay दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें

Amazon Pay UPI

स्टेप 4: अब सबसे ऊपर आपको Amazon Pay UPI दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

Your QR code

स्टेप 5: अब सबसे नीचे Your QR code के आगे आपको छोटा सा QR code दिखाई देगा Show QR पर क्लिक करें

स्टेप 6: अब Amazon Pay Ka QR Code फुल स्क्रीन में आपको दिखाई देगा, उसका आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं और किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़े: Google Pay UPI Pin Change/ Reset Kaise Kare

Amazon Pay Ka QR Code Kaise Nikale Video

Amazon Pay का QR Code पता करने का तरीका मैंने आपको स्क्रीनशॉट के माध्यम से बता दिया है, यदि फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आ रही है Amazon Pay QR Code download करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

मुझे उम्मीद है अब आप जान चुके हैं, Amazon Pay Ka QR Code Kaise Nikale, अब आप Amazon Pay Ka QR Code किसी के साथ भी शेयर करके अपने Amazon Pay अकाउंट में पैसे प्राप्त कर सकते हैं, यदि इस लेख से आपको मदद मिली तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleApps Permission Kya Hai 2024
Next articleFacebook के लिए No Copyright Music कैसे डाउनलोड करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।