Google Pay QR Code Download Kaise Kare

इस लेख में हम आपको बताएंगे, Google Pay QR Code Download Kaise Kare, Google Pay का उपयोग भारत में काफी होने लगा है, Google Pay की मदद से आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा UPI ID के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में पैसे रिसीव कर सकते हैं, लेकिन आप किसी के साथ अपना मोबाइल नंबर और UPI ID शेयर नहीं करना चाहते तो QR Code शेयर करके किसी से भी पैसे रिसीव कर सकते हैं।

Google Pay QR Code के द्वारा किसी को भी पैसे सेंड करना, बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें आपको ना तो मोबाइल नंबर की जरूरत है और ना ही UPI ID की जरूरत है, साथ ही इसमें पैसे भेजने में कोई भी गलती नहीं होती है, यदि आप मोबाइल नंबर के द्वारा किसी को पैसे सेंड करते हैं तो उसमें गलती के कार्ड पैसे किसी दूसरे के अकाउंट में जा सकते हैं, लेकिन QR Code से पैसे भेजने में ऐसा नहीं होता है।

तो अब हम जानते हैं, Google Pay QR Code Download कैसे करें, अपने Google Pay का QR Code कैसे देखें या Google Pay का QR Code कैसे जनरेट करें, चलिए शुरू करते हैं।

यह भी पढ़े: Google Pay UPI Pin Change/ Reset Kaise Kare

Google Pay QR Code Download Kaise Kare

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay App को ओपन कर लीजिए

स्टेप 2: उसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें

Your QR code

स्टेप 3: उसके बाद में नीचे स्क्रॉल करके Your QR code पर क्लिक करें

स्टेप 4: अब आपके Google Pay का QR Code आपको दिखाई देगा, ऊपर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल में से डाउनलोड कर सकते हैं, Share QR Code पर क्लिक करके किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Phonepe UPI PIN Change/Reset Set कैसे करे?

Google Pay QR Code Kaise Dekhe Video

वैसे तो Google Pay का QR Code डाउनलोड करना और देखना बहुत ही आसान है, क्योंकि इसमें ज्यादा स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

तो अब आप जान चुके हैं Google Pay Ka QR Code Download Kaise Kare, किस प्रकार से आप अपने मोबाइल में Google Pay Ka QR Code देख सकते हैं और अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, यदि इस पोस्ट ने आपकी मदद की है तो 1 मिनट का टाइम निकाल कर अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleMobile Phone Ka Font Size/Text Size Kaise Change Kare
Next articleSBI Debit Card को International Transaction के लिए Enable/on कैसे करें? 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।