Mobile Phone Ka Font Size/Text Size Kaise Change Kare

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे, Mobile Phone Ka Font Size/Text Size Kaise Change Kare, एंड्राइड मोबाइल के द्वारा हम ऑनलाइन बहुत से काम घर बैठे ही कर लेते हैं परंतु मोबाइल की स्क्रीन छोटी होने के कारण अधिक समय तक मोबाइल पर काम करने से आंखों में दर्द होने लगता है।

यदि आप मोबाइल पर कोई न्यूज़ पोस्ट या फिर ब्लॉग पोस्ट पढ़ते हैं, फेसबुक चलाते हो या फिर व्हाट्सएप चलाते होतो Mobile Ka text size बहुत कम होने के कारण आंखों पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है अधिक समय तक मोबाइल में कुछ भी पढ़ने से आंखें लाल हो जाती है और आंखों में दर्द होने लगता है।

आप यह भी पढ़ें: Gmail ID ka mobile number change kaise kare

इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Mobile का Font Size Small, Normal, Large, Largest करने की पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं, Mobile Font Size बदल कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं Blogger Blog Post Ka Font Size/Text Size Change Kaise Kare इसके बारे में तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं।

फोंट साइज चेंज करके आप मोबाइल में किसी भी web page को आराम से पढ़ सकते हैं आपको अपने मोबाइल को आंखों के नजदीक लेकर आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपनी आंखों से मोबाइल को दूर रख कर आराम से किसी भी फोंट को देख सकते हैं और पढ़ सकते हैं।

आप अपने Android Phone का Font & Text Size अपने अनुसार छोटा बड़ा कर सकते हैं आप चाहे तो mobile Font Size/Tex Size Change कर सकते हैं, आप चाहे तो Mobile Me Google Chrome Browser Ka Font size change कर सकते हैं।

मोबाइल का फोंट साइज चेंज करने से मोबाइल में जो भी काम करोगे जो भी एप्लीकेशन ओपन करो गे उन सभी का फोंट साइज चेंज हो जाएगा और मोबाइल में जो भी ब्राउज़र ओपन करोगे उन सभी ब्राउ ज़र में वेबसाइट या किसी भी वेब पेज का Font Size/Tex Size बदल जाएगा।

आप यह भी पढ़ें: Gmail Id Ka Background Color Kaise Change Karte Hai

लेकिन Google Chrome Ka Browser फोंट साइज Change करने से केवल गूगल क्रोम ब्राउजर का ही text size बदलेगा उसके बाद जब भी आप Google Chrome browser में किसी भी वेबसाइट को ओपन करोगे तो उसका फोंट साइज बदल जाएगा और उस वेबसाइट का फोंट साइज उस साइज में आपको दिखाई देगा जो साइज आपने सेट की है।

आप यह भी पढ़ें: Paytm number change kaise kare

इस पोस्ट में हम आपको mobile me font size/text size change Karne Ke 2 Tarike बताएंगे, mobile me font size change Kaise Kare, mobile me Google Chrome browser ka font size change Kaise Kare इनमें से जो भी आपको पसंद हो उसको यूज करके आप  font size बदल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Computer Me Google Font Download Aur Install Kaise Kare

तो चलिए शुरू करते हैं Smartphone Ka Font Size/Tex Size Change Kaise Kare, Mobile Font Size/Text Size Kaise Change Kare full guide in Hindi इसके लिए आप निम्न इस टेप को फॉलो करें।

Mobile Phone Ka Font Size/Text Size Kaise Change Kare

Mobile में Font Size/Text Size कैसे बदले

जैसा कि हमने आपको बताया फोंट चेंज करने के हम आपको 2 तरीके बताएंगे पहले तरीके में हम आपको मोबाइल का फोंट साइज चेंज कैसे करते हैं के बारे में बताने जा रहे हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाइए।

स्टेप 2Display या Display and Brightness पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3: अब font-size पर कीजिए, Font-Size पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल फोन साइज चेंज करने का ऑप्शन आ जाएगा, यहां पर अलग-अलग मोबाइल में यह ऑप्शन अलग अलग हो सकता है।

अगर आपके मोबाइल में small, Normal. large, huge, इस प्रकार के ऑप्शन है तो आप फोंट साइज को बड़ा करने के लिए large, huge को Select कर सकते हैं।

यदि आपके मोबाइल में फोंट साइज को छोटा बड़ा करने के लिए scrolling option दिया गया है तो आप उसको left, right करके font-size Change कर सकते हैं, जैसा आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, मेरे अलग-अलग मोबाइल में यह ऑप्शन अलग अलग है।

इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में फोंट साइज को बड़ा कर सकते हैं अब आप मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करेंगे तो उसका टेक्स्ट साइज आपको बड़ा दिखाई देगा और किसी भी ऐप को ओपन करेंगे तो उसका टेक्स्ट साइज भी आपको बड़ा दिखाई देगा और आपके मोबाइल में होम स्क्रीन पर जो भी एप्लीकेशन है उसका नाम भी आपको बड़ा दिखाई देगा कहने का मतलब मोबाइल का टेक्स्ट साइज बढ़ाने के कारण मोबाइल के सभी ऑप्शन का टेक्स्ट साइज बड़ा हो जाता है।

Kisi Bhi Mobile Me Font Size Change Kaise Kare

Kisi Bhi Mobile Me Font Size Change Kaise Kare, इसके लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देखें, आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का मोबाइल है नीचे दिए की वीडियो को देखकर आप किसी भी मोबाइल में फोंट साइज को चेंज कर सकते हैं।

Mobile में Chrome Browser का Font Size/Text Size Change कैसे करे?

यदि आप अपने मोबाइल का फोंट साइज चेंज नहीं करना चाहते हैं तो अपने गूगल क्रोम ब्राउजर का फोंट साइज चेंज करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि गूगल क्रोम ब्राउजर का फोंट साइज चेंज करने से सिर्फ गूगल क्रोम ब्राउजर काही फोंट साइज चेंज होगा, उसके बाद गूगल क्रोम ब्राउजर में आप किसी भी वेबसाइट को ओपन करेंगे तो उसका फोंट साइज आपको बड़ा दिखाई देगा।

फिर आप उस फोंट को बहुत ही आसानी से पढ़ सकते हैं और ज्यादातर प्रोग्राम प्रॉब्लम किसी भी वेबसाइट के वेब पेज को पढ़ने में आती है यदि आप अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र को यूज करते हैं, तो चलिए सीख लेते हैं गूगल क्रोम ब्राउजर में फोंट साइज चेंज कैसे करते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लीजिए।

स्टेप 2: अब ऊपर की तरफ 3 dot पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3: अब Settings के बटन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 4: अब Accessibility पर क्लिक कीजिए, अब आपके सामने font size/text size change करने का ऑप्शन आ जाएगा करके, यहां पहले से फोंट साइज 100% रहता है 100% का मतलब है उस वेबसाइट का फोंट साइज कितना है वह आपको परफेक्ट साइज दिखाई देता है अलग अलग वेबसाइट का फोंट साइज अलग अलग होता है।

इसलिए अलग-अलग वेबसाइट का फोंट साइज अलग अलग दिखाई देता है यहां आप 100% को बढ़ाकर अपना फोंट साइज बड़ा कर सकते हैं उसके बाद गूगल क्रोम ब्राउजर को क्लोज कर के आप फिर से ओपन कीजिए और किसी भी वेबसाइट को ओपन कीजिए अब आप देखेंगे गूगल क्रोम ब्राउजर का फोंट साइज चेंज हो गया है।

इस प्रकार से आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में फोंट साइज को चेंज कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं Mobile Font Size Change Kaise Kare Ki Puri Jankari,आपको मिल गई होगी, जिसमें मैंने आपको बताया, मोबाइल में फोंट साइज कैसे चेंज करते हैं।

और आपको यह भी बताया Mobile Me Google Chrome Browser Ka Font Size/Text Size Kaise Change Karte Hai, आने वाली पोस्ट में हम आपको बताएंगे ऑनलाइन एंड्राइड मोबाइल का फोंट स्टाइल कैसे चेंज करें।

मोबाइल फोंट साइज टेक्स्ट साइज कैसे चेंज करें पोस्ट, के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं Mobile Phone Ka Font Size/Text Size Kaise Change Kare, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleGoogle Pay UPI Pin Change/ Reset Kaise Kare
Next articleGoogle Pay QR Code Download Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here