SBI अकाउंट का Register Mobile Number कैसे Change करे

इस पोस्ट में आपको बताएंगे SBI अकाउंट का Register Mobile Number कैसे Change करे यदि आपने State Bank of India Net Banking चालू कर रखा है तो बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बैंक की लाइन में लगने की जरूरत नहीं है क्योंकि नेट बैंकिंग के द्वारा आप घर बैठे ही बैंक में होने वाले अधिकतर काम कर सकते हैं।

SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है जो यूजर को नेट बैंकिंग के द्वारा अपना bank account access करने की परमिशन देता है यदि आपके पास नेट पैक अकाउंट नहीं है तो आप एटीएम मशीन के द्वारा भी SBI Mobile Number Change सकते हैं और बैंक की ब्रांच में जाकर तो बदल ही सकते हैं, लेकिन हम आपको SBI Net Banking और SBI ATM Machine के द्वारा Register mobile number change करने का तरीका बताएंगे।

SBI अकाउंट का Register Mobile Number कैसे Change करे

SBI अकाउंट का Register Mobile Number कैसे Change करे
SBI अकाउंट का Register Mobile Number कैसे Change करे

नेट बैंकिंग के द्वारा SBI online mobile number register के 3 तरीके है

By OTP on Both Mobile number: इस ऑप्शन को Select करने पर आपके नए और पुराने दोनों नंबरों पर OTP और 10 अंको का Reference number आएगा, OTP, Reference number Verify करके मोबाइल नंबर तुरंत बदल सकते हैं लेकिन इस ऑप्शन को आप तभी सेलेक्ट करना जब आपके पास नया और पुराना दोनों नंबर हो यदि आपका पुराना नंबर गुम हो गया है तो आप इस ऑप्शन को Select ना करें।

Internet banking request approval through ATM: इस ऑप्शन को Select करने पर मोबाइल नंबर अपडेट, चेंज प्रोसेस कंप्लीट करने के लिए आपको SBI के किसी भी नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा, इसमें आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Reference number आएगा उसको एटीएम मशीन में सबमिट करना है।

Approval through contact center: इस ऑप्शन को Select करने पर मोबाइल नंबर अपडेट प्रोसेस कंप्लीट करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसबीआई की तरफ से कॉल आएगा उसमें आपके अकाउंट से संबंधित जानकारी पूछी जाएगी ध्यान रहे उसमें आपको अपना Reference number भी बताना होगा, कॉल आने में 1 से 4 दिन का समय लग सकता है।

ऊपर हमने आपको 3 तरीके बताएं इन सभी के बारे में मैं आपको एक एक करके बताता हूं यह सभी आप्शन आपको मोबाइल नंबर चेंज करते समय नेट बैंकिंग में ही मिल जाते हैं तो चलिए जानते हैं इन तीनों की प्रोसेस क्या है सबसे पहले हम By OTP on Both Mobile number के बारे में जानेंगे।

By OTP on Both Mobile number

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की पहली प्रक्रिया।

स्टेप 1: सबसे पहले https://www.onlinesbi.com/ पर जाए फिर username और password के द्वारा लॉगिन करें।

स्टेप 2: अब Profile पर क्लिक करे, फिर Personal Details/Mobile क्लिक करे।

स्टेप 3: अब अपना profile password टाइप करके Submit बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपके सामने मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट करने का ऑप्शन आ जाएगा जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है आपको Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Centre) पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: अब एक न्यू पेज ओपन होगा उसमें अपना मोबाइल नंबर डालें, कंफर्म करने के लिए नीचे वाले बॉक्स में वही मोबाइल नंबर फिर डालें फिर Submit बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अब आपके सामने By OTP on Both Mobile number, Internet banking request approval through ATM और Approval through contact center 3 आप्शन आ जाएगा जैसा मैंने आपको ऊपर बताया था, इसमें आपको By OTP on Both Mobile number टिकमार्क करके Submit पर क्लिक करना है

स्टेप 7: अगले पेज में आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल डालनी होगी, अपना एटीएम कार्ड नंबर डालें, expiry date डालें, ATM Pin डालें जो आप पैसे निकालते समय यूज करते हैं Card holder name का नाम डालें जिसके नाम से बैंक अकाउंट है फिर बॉक्स में दिखाई दे रहे नंबर टाइप करके नीचे Process पर क्लिक करे।

स्टेप 8: अब mobile number registered process complete करने के लिए आपके नए नंबर और पुराने नंबर पर दोनों पर एक SMS आयेगा जिसमे Activate और Reference Number होगा, दोनों मोबाइल में एक्टिवेट नंबर अलग अलग होगा आपको दोनों मोबाइल नंबर से इस प्रकार से sms करना होगा ACTIVATE <> ACTIVATE Number <> Reference Number फिर इसको 567676 पर भेजे।

जेसे ACTIVATE 998775566 UM9996653322, सिंपल तरीका है आप ACTIVATE से लेकर Reference नंबर तक कॉपी करके 567676 पर सेंड कर दीजिए, दोनों मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने के बाद कुछ ही समय में आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा Status की जानकारी आप personal details पर देख सकते है।

Internet banking request approval through ATM

यह तरीका आपके उस समय काम आएगा जब आपका पुराना मोबाइल नंबर गुम जाता है चोरी हो जाता है तब आप बिना ओल्ड मोबाइल नंबर के न्यू मोबाइल नंबर ऐड कर सकते हैं।

इसमें आपको पर बताया कि स्टेप 1 से लेकर स्टेप 5 तक को फॉलो करना है फिर Internet banking request approval through ATM को सेलेक्ट करना है।

  1. सबसे पहले अपने SBI अकाउंट में लोग इन करे,
  2. फिर Profile आप्शन में Personal Detail पर क्लिक करे,
  3. फिर Profile password डालकर सबमिट पर क्लिक करे,
  4. फिर आपके सामने मोबाइल नंबर बदलने का ऑप्शन आ जाएगा Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Centre) पर क्लिक करे,
  5. उसके बाद अपना न्यू मोबाइल नंबर डाले वही मोबाइल नंबर फिरसे डाले फिर सबमिट कर क्लिक करे,
  6. यहा तक आने के बाद आपको Internet banking request approval through ATM टिकमार्क करके Submit पर करना है।
  7. उसके बाद अपने एटीएम की डिटेल डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  8. फिर आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस पर रिफरेन्स नंबर आएगा उसको एटीएम मशीन पर सबमिट करना है इसलिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड प्रोसेस कंप्लीट करने के लिए एटीएम मशीन पर जाएं,
  9. SBI के किसी भी नजदीकी ATM जाये,
  10. अपना ATM कार्ड लगाये,
  11. फिर Service आप्पशन को चुने,
  12. उसके बाद अपना PIN इंटर करे,
  13. अब आपको Internet Banking Request Approval का चुनाव करना है।
  14. अब आपको रिफरेन्स नंबर टाइप करना है जो मोबाइल पर आया है फिर OK करे, बस इस प्रोसेस को सही से फॉलो करने के बाद SBI मोबाइल नंबर चेंज हो जाता है।

Approval through contact center

ऊपर बताए गए स्टेप 1 से लेकर 5 तक फॉलो करने के बाद आपको Approval through contact center को सेलेक्ट करना है, उसके बाद उसी प्रकार आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल डालनी होती है फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर उसी प्रकार रिफरेन्स नंबर कोड आएगा।

अब mobile number update process complete करने के लिए 3 से 4 दिन के अंदर SBI बैंक की तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर कॉल आएगा जिसमें आपसे अकाउंट से संबंधित है जानकारी पूछी जाएगी और आपका रेफरेंस नंबर भी पूछा जाएगा, जानकारी कंफर्म होने के बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा।

How to Change Mobile Number Online Without Visiting Branch

ऊपर हमने आपको बही तरीके बताएं है यदि फिर भी कोई बात आपके समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दी गई वीडियो को देखकर अच्छे से समझ सकते हैं और जो भी तरीका आपको अच्छा लगे अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें

तो अब आप जान गए है SBI का Register Mobile Number कैसे Change करे इसमें पहला तरीका By OTP on Both Mobile number मोबाइल नंबर एडिट करने के काम आ सकता है इसमें ओल्ड मोबाइल नंबर और न्यू मोबाइल नंबर एक्टिव कंडीशन में होना जरूरी है, लेकिन दूसरा तरीका Internet banking request approval through ATM उस समय काम आ सकता है, जब मोबाइल नंबर बंद हो जाता है चोरी हो जाता है तो आप बिना पुराने नंबर के नया मोबाइल नंबर जोड़ कर सकते हो, तीसरा तरीका Approval through contact center में भी आप बिना पुराने नंबर के अपना नया नंबर जोड़ कर सकते हैं लेकिन इस प्रोसेस में 3 से 4 दिन का समय लग सकता है तो इन तीनों में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए 2 नंबर का ऑप्शन सबसे अच्छा है।

Previous articleComputer/Laptop में Whatsapp Chalaye 2 सरल तरीके
Next articleTop 10 Android Mobile Phone Tips and Tricks in Hindi 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।