Computer/Laptop में Whatsapp Chalaye 2 सरल तरीके

Computer/Laptop में Whatsapp Chalaye 2 सरल तरीके, इस पोस्ट में हम आपको Computer/Laptop में WhatsApp चलाने के 2 Best Tarike बताएंगे यदि आप अपने मोबाइल के व्हाट्सएप को कंप्यूटर में चलाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है।   कंप्यूटर में व्हाट्सएप चला कर हम किसी भी मैसेज का रिप्लाई जल्दी से टाइप करके दे सकते हैं लेकिन मोबाइल में हम जल्दी-जल्दी टाइपिंग नहीं कर सकते कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाने से हमारे को एक फायदा यह है।

जब भी हम कंप्यूटर पर काम करते हैं अगर उस टाइम व्हाट्सएप पर कोई भी मैसेज करता है तो हमें बार-बार मोबाइल को उठा कर देखना पड़ता है लेकिन कंप्यूटर में व्हाट्सएप एक्टिवेट करने के बाद हमें मोबाइल को बार-बार उठाकर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हम व्हाट्सएप के मैसेज को कंप्यूटर पर ही रीड कर  सकते हैं और उसका रिप्लाई दे सकते हैं, चलिए शुरू करते हैं।

क्या आपने इसे पढ़ा:  WhatsApp हैक होने से कैसे बचाएं 20 महत्वपूर्ण टिप्स  

कंप्यूटर में Whatsapp चलाने के लिए क्या-क्या चाहिए

Computer/Laptop में Whatsapp Chalaye 2 सरल तरीके
  1. कंप्यूटर में Whatsapp चलाने के लिए मोबाइल में Whatsapp इंस्टॉल होना चाहिए।
  2. कंप्यूटर में Whatsapp चलाने के लिए मोबाइल में Whatsapp एक्टिवेट होना चाहिए।
  3. कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाने के लिए आपके मोबाइल में नेट ऑन होना चाहिए।
  4. कंप्यूटर में Whatsapp चलाने के लिए कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना जरूरी है।

  Computer/Laptop Me Whatsapp चलाने के लिए हम आपको 2 सरल तरीके बताने जा रहे हैं इनमें से किसी भी एक तरीकों को फॉलो करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Whatsapp चला सकते हैं।   और Computer/Laptop Par Whatsapp का मजा ले सकते हैं तो चलिए सीख लेते हैं Laptop Par WhatsApp Kaise Download Kare, Computer/Laptop Me Whatsapp Chalaye 2 सरल तरीके के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।  

WhatsApp Web Se Computer/Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye

Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye 2 तरीके,  WhatsApp web

स्टेप 1: बसे पहले अपने ब्राउज़र में Whatsapp Web टाइप करके सर्च करे।

स्टेप 2: अब जो विंडोज ओपन हुई है उसमे Whatsapp Web पे क्लिक करे जेसा निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है, आप यहां से डायरेक्ट भी विजिट कर सकते हैं। click here

स्टेप 3: अब एक QR CODE ओपन होगा. अब Scan QR Code . स्केन करने के लिए अपने मोबाइल में Whatsapp  को ओपन  करे।

Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye 2 तरीके

स्टेप 4: फिर उपर की तरफ कोने में तिन डॉट बने हुये है उसपे क्लिक करे  Whatsapp Web पर क्लिक करे।

स्टेप 5: क्लिक  करने के बाद मोबाइल का कैमरा ओपन होगा इस कैमरा से QR CODE को स्केन करे. जेसे ही QR CODE स्केन होगा Whatsapp आप के कंप्यूटर में दिखाई देगा।

WhatsApp Setup Download करके Computer/Laptop में कैसे चलाये

WhatsApp Setup Download कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाने के लिए यह तरीका बेस्ट है इसमें आपको सिर्फ एक बार अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp Setup Download करके एक्टिवेट करना है एक्टिवेट करने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने Computer में Whatsapp चला सकते है।   WhatsApp software में अपने मोबाइल की व्हाट्सएप को एक्टिवेट करने के बाद. आप को बार बार ब्राउज़र ओपन नही करना पड़ेगा और बार बार QR code scan करना पड़ेगा।

इसमें आपको एक ही बार QR code scan करना है उसके बाद आपके कंप्यूटर में व्हाट्सएप उसी प्रकार से ओपन होगा जिस प्रकार से आपके मोबाइल में ओपन होता है और आप उसी प्रकार से इसको यूज़ कर पाएंगे जिस प्रकार से आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को यूज करते हैं।   WhatsApp software को आप WhatsApp की official website से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो, चलिए सीख लेते हैं WhatsApp Software को Computer में Download करके कैसे चलते है।

स्टेप 1: सबसे पहले आप Whatsapp को डाउनलोड करे।

download करने के लिए क्लिक करे 

स्टेप 2: डाउनलोड करने के बाद डबल क्लिक करके ओपन करें।

स्टेप 3: जेसे ही आप डबल क्लिक करेंगे आप को QR CODE दिखाई देगा अब QR code scan करे{ Scan QR Code} जेसे उपर तरीका नम्बर 1 बताया गया है।  

  1. मोबाइल में Whatsapp को ओपन करे।
  2. कोने में तिन डॉट बने हुए है उसपे क्लिक करे।
  3. फिर Whatsapp web पे क्लिक  करे।
  4. अब कैमरा से QR CODE को Scanन करे। अब आप के computer Me WhatsApp activate हो गया है।

इस प्रकार से आप अपने Computer/Laptop Me Whatsapp Chala sakte hain उम्मीद करता हूं computer में WhatsApp चलाने का तरीका आपको जरूर पसंद आया होगा।

मुझे पूरा यकीन है अब आप समझ गए हैं QR code ko scan Karke और WhatsApp setup ko download करके किस प्रकार से कंप्यूटर लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाया जाता है।

Computer/Laptop Me Whatsapp Chalaye पोस्ट से आपको हेल्प मिलती है तो 1 मिनट का टाइम निकाल कर अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleक्रोम ब्राउजर की सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें
Next articleSBI अकाउंट का Register Mobile Number कैसे Change करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here