Top 10 Android Mobile Phone Tips and Tricks in Hindi 2024

Top 10 Android Mobile Phone Tips and Tricks in Hindi आज के समय में लगभग सभी के पास एंड्राइड मोबाइल मिल ही जाएगा अगर आप भी एंड्राइड यूजर है तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होने वाली है इस पोस्ट में हम आपको एंड्राइड मोबाइल में छिपे हुए फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं यानि Android mobile ki 10 tips बताने जा रहे है।

एंड्राइड मोबाइल में ऐसे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम रहता है अगर आप भी उनमें से हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़िए एंड्राइड Android mobile ki 10 tips मोबाइल को यूज करने में आपकी बहुत मदद करेगी, एंड्राइड मोबाइल में ऐसे-ऐसे फीचर्स दिए हुए हैं अगर हम एंड्राइड मोबाइल को मिनी लैपटॉप कहे तो कुछ गलत नहीं होगा।

New Top 10 Android Mobile Phone Tips and Tricks in Hindi

Top 10 Android Mobile Phone Tips and Tricks in Hindi

थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के द्वारा हम एंड्राइड मोबाइल को और भी बेहतर तरीके से यूज कर सकते हैं, लेकिन आज मैं आपको जो top 10 best tips and tricks बताने जा रहा हूं उसके लिए हम किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का यूज नहीं करेंगे, बल्कि एंड्राइड मोबाइल की सेटिंग में ही कुछ चेंज करने के बारे में बताएंगे।

इन 10 Best Android Secret Features को यूज़ करके आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को और भी बेहतर बना सकते हैं, एंड्राइड मोबाइल अपने फीचर्स के कारण दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया है, इसका पॉपुलर होने का मेन कारण है, इसको यूज़ करना बहुत ही आसान है, कोई भी इसको यूज़ कर सकता है, और गूगल प्ले स्टोर में एंड्रॉयड मोबाइल के लिए फ्री में बहुत सी एप्लीकेशन मिल जाती है, जिस को यूज करके एंड्राइड मोबाइल को बेहतर तरीके से यूज किया जा सकता है।

आप यह भी पढ़ें: Android Mobile से Text To Speech कैसे करे? Tricks Hindi?

Top 10 Android Mobile Phone Hidden Features Tricks

चलिए हम आपको बताते हैं, Android Phone Tricks,, Android New Tips & Tricks In Hindi  2018, 2019 Latest Smartphone Tricks, Top 10 Android Tips And Tricks, 10 Best Android Hidden Tricks,10 Useful Tips & Tricks In Smartphone,  Smartphone Features

1. एंड्राइड ट्रिक्स Turn on Developer Options

एंड्राइड मोबाइल में Developers Mode का ऑप्शन दिया गया है जिसमें USB Debugging, Animation Speed, App Standby जेसे बहुत से Features Hide रहते हैं, लेकिन Developers Mode को Enable करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल के Performance And Looks को और भी बेहतर बना सकते हैं।  

  1. Developers Mode को Enable करने के लिए Settings में जाए।
  2. अब सबसे नीचे About Phone पर क्लिक करें।
  3. फिर Build Number पर 7 बार क्लिक करें फिर बैक आये आप को Developer Option दिखाई देगा।

  2. एंड्राइड ट्रिक्स Do Not Disturb Mode

Do Not Disturb का ऑप्शन मेरे को बहुत ही अच्छा लगता है अगर आप कोई मीटिंग में है या कोई जरूरी काम कर रहे हैं या सो रहे हैं उस टाइम अगर आपको कोई बार बार कॉल कर रहे हैं मैसेज कर रहा है तो आप Do Not Disturb को यूज करके कर सकते हो उसके बाद आपका फोन बिल्कुल शांत हो जाएगा।  

  1. Do Not Disturb को ऑन करने के लिए Settings में जाए।
  2. Sound पर क्लिक करें
  3. अब  Do Not Disturb पर क्लिक करके ऑन करें।

  3. एंड्राइड ट्रिक्स Animation scale

एंड्राइड मोबाइल के इस Feature में तीन ऑप्शन दिए गए है  Window Animation Scale, Transition Animation Scale, Animator Duration Scale इन तीनों को ऑफ कर के आप अपने मोबाइल की स्पीड बढ़ा सकते हैं।  

  1. इसके लिए Settings में जाइए।
  2. Developer Option पर क्लिक कीजिए यहां पर आपको तीनो ऑप्शन दिखाई देंगे Window Animation Scale, Transition Animation Scale, Animator Duration Scale इन तीनों ऑप्शन को ऑफ कर सकते हो और अपने मोबाइल को फास्ट बना सकते है। इनको ऑफ करने से मोबाइल की स्पीड इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि जब भी किसी एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तो एनिमेशन का यूज नहीं होगा, किसी भी एप्लीकेशन को ओपन करने पर बहुत ही फ़ास्ट ओपन हो जाएगा।

4. एंड्राइड ट्रिक्स Smart Lock

मोबाइल की सिक्योरिटी के लिए मोबाइल के लॉक लगाना भी बहुत ही जरूरी है लेकिन अगर आप बार-बार मोबाइल को अनलॉक करने से परेशान हो गए हो तो आप Smart Lock ऑप्शन का यूज कर सकते हो और आप choice कर सकते हो अगर आप ऑफिस या घर पर हो तो आपका फोन लॉक ना हो, इसके अलावा आप लॉक को अनलॉक करने के लिए अपने चेहरे या आवाज का भी उपयोग कर सकते हैं।

  1. Smart Lock को यूज करने के लिए Settings में जाएं।
  2. Security पर क्लिक करें।
  3. Smart Lock पर क्लिक करें अब यहां पर आप अपनी इच्छा अनुसार चॉइस कर सकते हैं।

5. एंड्राइड ट्रिक्स internet data limit Set

अगर आप लिमिट इंटरनेट डाटा पैक यूज करते हैं,  यह फीचर आपके लिए काम का साबित हो सकता है, कई बार ऐसा होता है कि हमारा इंटरनेट डाटा पैक जो प्रतिदिन हमें यूज करने के लिए मिलता है, वह कब खत्म हो गया पता ही नहीं चलता, उसके बाद हमें इंटरनेट की स्पीड बहुत ही कम मिलती है या इंटरनेट पूरी तरह से बंद हो जाता है।

ऐसी कंडीशन में हमारा जरूरी काम रुक जाता है, परंतु इस फीचर को यूज करके आप इसमें सेट कर सकते हैं, मान लीजिए आपको प्रतिदिन 1.50 GB इंटरनेट डाटा मिलता है, और आप लिमिड 1GB सेट करते हैं तो 1GB इंटरनेट डेटा खर्च होने पर इन्टरनेट ऑटोमेटिक ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा और बाकी के बचे हुए डाटा को आप अपने किसी भी काम में ले सकते हैं।

  1. Data Limit Set सेट करने के लिए Settings में जाए।
  2. Data Usage पर क्लिक करें।
  3. अगर आपके मोबाइल में एक से अधिक सिम है तो सिम को सेलेक्ट करें, फिर Data Limit सेट करें।

6. एंड्राइड ट्रिक्स Battery Saver

स्मार्ट फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है परंतु इस पिक्चर्स को यूज करके आप अपने मोबाइल की बैटरी की बचत कर सकते हैं, इस फीचर्स को यूज करने से आपकी मोबाइल की बैटरी अधिक समय तक चलेगी।

  1. Battery saver ऑक्शन को इनेबल करने के लिए Settings में जाए।
  2. Battery के ऑप्शन पर के लिए करें।
  3. यहां पर आपको Battery saver का ऑप्शन दिखाई देगा, Battery saver के ऑप्शन को Enable करें।

7. एंड्राइड ट्रिक्स  Apps Notification Off Kare

एंड्रॉयड मोबाइल में ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन होती है, जिसका सारे दिन भर नोटिफिकेशन आते रहते हैं, जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इससे हमारे मोबाइल की बैटरी भी बहुत ही जल्दी खत्म हो जाती है और फालतू का इंटरनेट डाटा भी खर्च होता है, परंतु आप Apps Notification Off  करके अपने मोबाइल की बैटरी और इंटरनेट डाटा दोनों की बचत कर सकते हैं।

  1. App notification off करने के लिए Settings में जाए।
  2. App Manager में जाए
  3. जिस भी ऐप का नोटिफिकेशन ऑफ करना है उस पर क्लिक करें।
  4. Show Notifications पर टिक लगा हुआ है उसको Uncheck करके Ok करे।

8. एंड्राइड ट्रिक्स App Ko Disable Kare

जब भी हम मोबाइल खरीदते हैं तो उसमें बहुत सी एप्लीकेशन ऐसी होती है जिसको हम कभी भी यूज में नहीं लेते है, उन एप्लीकेशन को हम अनइनस्टॉल भी नहीं कर सकते, परंतु एंड्राइड मोबाइल में सिस्टम APP को हम Disable कर सकते हैं, डिसएबल करने के बाद वह एप्लीकेशन मोबाइल में काम भी नहीं करेगी और मोबाइल के मेन्यू में भी दिखाई नहीं देगी, इससे हमारे मोबाइल की की स्पीड भी बनी रहेगी।

  1. App disable karne ke liye करने के लिए Settings में जाए।
  2. App में जाए
  3. अब जिसकी App को डिसएबल करना है, उस पर क्लिक करें।
  4. अब Disable पर क्लिक करें, इस प्रकार से आप किसी भी एप्लीकेशन को डिसएबल कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे हैं आप किसी भी काम की एप्लीकेशन को डिसेबल ना करें, वरना आपके मोबाइल में प्रॉब्लम हो सकता है।

9. एंड्राइड ट्रिक्स Activate Guest Mode

एंड्राइड मोबाइल का यह feature भी बहुत ही काम का है, एंड्राइड मोबाइल में Guest Mode का ऑप्शन होता है, अगर आप अपनी प्राइवेसी को बनाए रखना चाहते हैं तो जब भी आपका कोई मोबाइल मांगे तो आप उसको guest mode activate करके दे सकते हैं guest mode में आपका मोबाइल उसी कंडीशन में हो जाएगा जिस समय आपने मोबाइल को खरीदा था।

  1. Guest Mode Activate करने के लिए Settings में जाए।
  2. Users पर क्लिक करें, यहा आप Guest Mode को इनेबल कर सकते हैं, और New User ऐड कर सकते हैं, न्यू यूजर ऐड करने से भी आपके द्वारा इनस्टॉल की गई कोई भी एप्लीकेशन दिखाई नहीं देगी।

10. एंड्राइड ट्रिक्स Change Font Size

एंड्राइड मोबाइल का यह feature भी बहुत ही कमाल का है, इस feature को यूज करके आप एंड्राइड मोबाइल में टेक्स्ट का साइज छोटा बड़ा कर सकते हो अगर आप को टेक्स्ट को पढ़ने में दिक्कत हो रही है तो आप टैक्स को साइज को बड़ा करके पढ़ सकते हैं, इस feature को यूज करने से सेटिंग एप्लीकेशन टेक्स्ट सभी का फोंट साइज चेंज हो जाएगा।

  1. Settings में जाए।
  2. Accessibility पर क्लिक करे।
  3. Font Size पर क्लिक करे, यहां पर आप अपने हिसाब से Font Size चेंज कर सकते हैं।

android tips and tricks in Hindi 2022, New Top 10 Android Mobile Phone Tips and Tricks in Hindi पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleSBI अकाउंट का Register Mobile Number कैसे Change करे
Next articleFacebook Page Cover Video Kaise Add Kare Full Guide In Hindi 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

Comments are closed.