SBI अकाउंट का Email ID ऑनलाइन Change कैसे करे

इस पोस्ट में आपको बताएंगे SBI अकाउंट का Email ID ऑनलाइन Change कैसे करे यदि आपने गलती से SBI Account का ईमेल आईडी गलत डाल दिया है या फिर ईमेल आईडी बदलना चाहते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कैसे आप घर बैठे अपने SBI Net Banking का Email ID Change/update कर सकते हैं।

जैसा कि आप जानते ही हैं नेट बैंकिंग के द्वारा हम घर बैठे बहुत से काम आराम से कर लेते हैं इससे हमारे समय की बचत तो होती ही है साथ ही कोई भी काम बहुत ही फास्ट हो जाता है, इसके लिए हमें बैंक की लाइन में लगने की जरूरत नहीं होती है।

इससे पहले हमने आपको बताया था Online Bank Of India Net Banking कैसे चालू करे यदि आपका बैंक ऑफ इंडिया मैं अकाउंट है और अभी तक आपने नेट बैंकिंग चालू नहीं किया है तो इस पोस्ट के द्वारा घर बैठे ही नेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं।

SBI अकाउंट का Email ID ऑनलाइन Change कैसे करे

SBI अकाउंट का Email ID ऑनलाइन चेंज कैसे करे

  1. सबसे पहले https://www.onlinesbi.com/ पर जाए
  2. फिर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
  3. अब आपको Profile पर क्लिक करके Personal Details/Mobile क्लिक करना है।
  4. उसके बाद आपसे प्रोफाइल पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।
  5. उसके बाद आपके सामने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी चेंज करने का ऑप्शन आ जाएगा ईमेल आईडी चेंज करने के लिए ईमेल आईडी के सामने Change ऑप्शन पर क्लिक करे।
  6. उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।
  7. अगले पेज में अपना New Email ID डालकर Submit बटन पर क्लिक करें सफलतापूर्वक SBI net banking का Email ID Change हो जाएगा।

SBI मोबाइल ऐप के जरिए ईमेल आईडी कैसे बदलें

  1. सबसे पहले SBI ऐप में लॉग इन करे।
  2. अब मेनू से My Profile पर जाएं फिर Edit पर टेप करे।
  3. अब आपको Mobile Numnber / Email id जाना है।
  4. अब Email id के सामने edit पर टेप करके New Email id डाले।
  5. उसके बाद registered number पर OTP आएगा।
  6. OTP डालकर Submit पर क्लिक करें।

SBI अकाउंट का Email ID चेंज क्यों करे?

यदि आपके अकाउंट का ईमेल आईडी गलत है तो आपको उसकी जगह सही ईमेल आईडी ऐड करना बहुत ही जरूरी है, नहीं तो आपके अकाउंट स्टेटमेंट की जानकारी किसी दूसरी ईमेल आईडी पर चली जाती है तो आपको दिक्कत हो सकती है. कुछ दिनों पहले SBI ने अपने ग्राहकों को अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कहा था ताकि OTP Activation message सही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जा सके।

यह भी पढ़ें

अब आप समझ गए होंगे SBI अकाउंट का Email ID ऑनलाइन चेंज कैसे करे इस प्रकार से आप घर बैठे, बिना बैंक में जाए, वेबसाइट के द्वारा और SBI ऐप के द्वारा मेल आईडी और मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है यहां हमने ईमेल आईडी के बारे में बताया है लेकिन इसी प्रकार आप मोबाइल नंबर के सामने एडिट बटन पर क्लिक करके SBI Registered Mobile Number Change कर सकते हैं।

Previous articleATM मशीन से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे जमा करें?
Next article2024 में किसी दूसरे का मोबाइल कैसे हैक करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।