ATM मशीन से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे जमा करें?

इस पोस्ट में आपको बताएंगे ATM मशीन से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे जमा करें? अधिकतर लोग पैसे निकालने के लिए ही एटीएम मशीन का उपयोग करते हैं लेकिन अब आप एटीएम मशीन के द्वारा अपने बैंक खाते में पैसे भी जमा कर सकते हैं लगभग सभी बड़ी बैंक जैसे SBI, Punjab National, Axis Bank अपने ग्राहकों को Cash Deposit Machine की सुविधा प्रदान कर रही है।

Cash Deposit Machine ने बैंकों का काम तो आसान बनाया ही है साथ ही खाताधारक को बैंक की लंबी लाइन में लगने से छुटकारा मिला है CDM के द्वारा आप कुछ ही मिनट में अपने बैंक अकाउंट में या फिर किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं।

CDM कि सुविधा बहुत पहले से ही बैंकों द्वारा दी जा रही है लेकिन जानकारी नहीं होने के अभाव में बहुत कम संख्या में इसका उपयोग करते हैं क्योंकि अधिकतर लोगों को तो अभी तक यह भी मालूम नहीं है ATM मशीन में पैसे कैसे जमा करे? इसलिए ज्यादातर लोग बैंक की ब्रांच में जाकर ही पैसा जमा कराते हैं।

Cash Deposit Machine क्या है?

ATM मशीन से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे जमा करें

Cash Deposit Machine बैंकों द्वारा शुरू की गई एक ऐसी मशीन है जिसके द्वारा ग्राहक कुछ ही मिनट में अपने पैसे बैंक अकाउंट में जमा कर सकते हैं दिखने में यह मशीन पैसे निकालने वाली मशीन की तरह ही दिखाई देती है लेकिन CDM में एक Slot दिया होता है जिसमें पैसे रखे जाते हैं उसके बाद ATM card के द्वारा या फिर बैंक अकाउंट के द्वारा पैसे जमा करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है और कुछ ही मिनट में पैसे अकाउंट में जमा हो जाते हैं।

यदि आप एटीएम मशीन के द्वारा पैसे निकालते हैं तो कभी ना कभी आपने वहां पर 2 मशीन जरूर देखा होगा, उसमें से एक मशीन पैसे निकालने की होती है और दूसरी मशीन पैसे जमा करने की होती है दिखने में यह दोनों समान ही दिखाई देती है, लेकिन इनका काम अलग अलग होता है तो अब आप यह तो जान गए होंगे कैश डिपॉजिट मशीन किसे कहते हैं चलिए अब एटीएम मशीन में पैसे जमा करने की प्रक्रिया के बारे में जान लेते हैं।

ATM मशीन से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे जमा करें?

एटीएम के द्वारा आप 2 प्रकार से पैसे जमा कर सकते हैं एक एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड के द्वारा और दूसरा बैंक अकाउंट के द्वारा हम आपको एटीएम कार्ड के द्वारा पैसे जमा करने का तरीका बता रहे हैं वैसे बैंक अकाउंट नंबर के द्वारा भी किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे जमा करने का तरीका बहुत ही सरल है इसके लिए जरूरी है आपको उस अकाउंट की पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे अकाउंट नंबर क्या है, बैंक अकाउंट होल्डर का नाम क्या है।

1. सबसे पहले कैश डिपॉजिट मशीन में अपना एटीएम कार्ड लगाएं, ध्यान रहे जब हरी बत्ती जलने लगे तभी आपको एटीएम कार्ड लगाना है, एटीएम कार्ड लगाने के बाद कई मशीन में कुछ देर के बाद एटीएम कार्ड को निकालना होता है लेकिन कुछ मशीन में ट्रांजैक्शन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एटीएम कार्ड को निकाला जाता है तो यह आपको देख लेना है।

2. अब Banking ऑप्शन को सेलेक्ट करना है यानि आपको Banking के बाजू में बने बटन को दबाना है।

3. उसके बाद आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करनी है हिंदी या हिंदी, उसके बाद आपको कोई भी 2 अंकों की संख्या दबानी है यानी 10 से लेकर 99 तक।

3. अब आपसे अपना ATM Card PIN मांगा जाएगा, एटीएम पिन डालकर Continue बटन को दबाए।

4. उसके बाद आपको Deposit ऑप्शन को select करना है यदि आपने हिंदी में कर रखा है तो जमा ऑप्शन को दबाये।

5. अगली स्क्रीन में आपको Cash deposit ऑप्शन को सेलेक्ट करना है हिंदी में नगद जमा।

6. फिर आपको प्रतिदिन transaction limit के बारे में बताया जायेगा आपको CONFIRM बटन को दबाना है।

7. फिर आपको अकाउंट प्रकार सेलेक्ट करना है Saving या Current account ज्यादातर लोगों के पास सेविंग अकाउंट ही होता है।

8. अब आपको थोड़ी देर इंतजार करना है फिर आपके सामने पैसे रखने का स्लॉट खुल जाएगा जिसमें आपको 100, 200, 500 और 2000 के नोट रखना है यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें ₹100 से कम के नोट नहीं चलेंगे, यह भी ध्यान देने वाली बात है की इसमें आपको कोई भी कटे-फटे नोट नहीं रखने है CDM केवल कडक नोटों को ही एक्सेप्ट करेगी।

9. पैसे रखने के बाद ENTER Button को दबाये।

10. उसके बाद मशीन आपके पैसे की जांच करेगी आपने कितने पैसे रखे है इनमें से कोई नोट कटा फटा तो नहीं है जब मशीन आपके पैसे को एक्सेप्ट कर लेगी तो उसका विवरण स्क्रीन पर आपको दिखाया जाएगा आपने कितने पैसे रखें, यदि सब कुछ सही है तो आपको CONFIRM बटन को दबाना है और यदि आप इसमें कुछ और पैसे जोड़ना चाहते हैं तो ADD MORE CASH बटन को दबाए फिर जो भी पैसे जोड़ना चाहते हैं वह रखें और फिर CONFIRM बटन पर को दबाएं।

11. उसके बाद आपके पैसे बैंक अकाउंट में Add हो जाएंगे और एटीएम मशीन से आपको पैसे जमा करने की रसीद मिल जाएगी उसको अपने पास रख लीजिये।

How To Deposit Cash easily in SBI Cash Deposit Machine

How To Deposit Cash easily in SBI Cash Deposit Machine: हमने आपको स्क्रीन शॉट के द्वारा अच्छे से समझा है एटीएम से पैसे जमा कैसे करते हैं अगर कोई बात आपके समझ में नहीं आई हो तो नीचे दिए गए वीडियो देखकर समझ सकते हैं।

तो अब आप समझ गए होंगे ATM मशीन से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे जमा करें? इस प्रकार है आप कुछ ही मिनट में पैसे को बैंक अकाउंट में जमा कर सकते है ऊपर दिए गए वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं बैंक की लाइन में लगने से अच्छा है CDM के द्वारा पैसे जमा किया जाए, इससे आप को बैंक की लाइन में लगने से भी छुटकारा मिलेगा साथ ही आप के समय की भी बचत होगी।

यह भी पढ़ें

इस पोस्ट में SBI Cash Deposit Machine के द्वारा पैसे जमा करने का तरीका बताया है लेकिन इसी प्रकार आप कैश डिपॉजिट मशीन की स्क्रीन बताए गए संकेतों का पालन करके किसी भी बैंक के ATM मशीन में पैसे जमा कर सकते हैं।

Previous articleATM को छुए बिना पैसे कैसे निकाले
Next articleSBI अकाउंट का Email ID ऑनलाइन Change कैसे करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here