ATM को छुए बिना पैसे कैसे निकाले

इस पोस्ट में आप जानेंगे ATM को छुए बिना पैसे कैसे निकाले कोरोना बीमारी को देखते हुए अब आप ATM को छुए बिना पैसे निकाल सकते हैं यह तकनीक न केवल कोरोना वायरस के संक्रमण के जोखिम को कम करेगी बल्कि एटीएम पिन और कार्ड स्किमिंग से धोखाधड़ी से बचने में भी मदद मिलेगी, अब आप क्यूआर कोड स्केन की मदद ATM से पैसे निकाल सकते हैं, क्यूआर कोड फीचर की मदद से कैश निकालने में समय की बचत भी होगी साथ ही यह अधिक सुरक्षित भी होगा।

AGS Transact Technology ने Covid-19 महामारी के मद्देनजर एक Touchless ATM समाधान का टेस्ट किया था, इस Technology के द्वारा ग्राहक बिना एटीएम मशीन को छुए अपने पैसे निकाल पाएंगे, आपको बता दें AGS Transact Technology अब तक पूरे देश में 72,000 से अधिक एटीएम का नेटवर्क स्थापित कर चुका है इसके द्वारा ग्राहक मोबाइल ऐप का उपयोग करके एटीएम से नकदी निकालने के लिए आवश्यक सभी चरणों को पूरा करने में सक्षम है।

ATM को छुए बिना पैसे कैसे निकाले

ATM को छुए बिना पैसे कैसे निकाले

इस तकनीकी के द्वारा ग्राहक को केवल ATM Machine की स्क्रीन पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और अपने संबंधित बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन के निर्देशों का पालन करना होगा, यानी आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस बेक का एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।

मिसाल के तौर पर, ICICI बैंक का एक खाताधारक बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप, iMobile पर अनुरोध करके अपने ATM को छुए बिना नकदी निकाल सकता है इस तरह एक ग्राहक एटीएम में डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना नकदी निकाल सकता है, कहने का मतलब एटीएम से पैसे निकालने की प्रक्रिया ठीक उसी तरह होगी जैसे आप Google Play phonepe और Paytm से QR कोड स्कैन करते हैं।

यह भी पढ़ें

ATM को छुए बिना पैसे निकालने का नया तरीका

  1. सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में मोबाइल बैंक एप्लिकेशन को ओपन करे।
  2. फिर QR code विकल्प को चुने।
  3. फिर कितने पैसे निकलना है वह मोबाइल ऐप में टाइप करना है।
  4. अब एटीएम पर QR code को स्कैन करना होगा।
  5. उसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर Proceed के विकल्प पर क्लिक करें।
  6. अब Transaction Confirm करने के लिए अपना Security Pin दर्ज करना है।
  7. उसके बाद आपको एटीएम से पैसे मिल जाएंगे और साथ ही आपको एक रसीद भी मिल जाएगी।

तो अब आप जान गए होंगे ATM को छुए बिना पैसे कैसे निकाले इसमें ATM मशीन से नकदी निकालने के लिए आवश्यक राशि और MPIN दर्ज करना शामिल है QR Code feature नकदी निकासी को तेज और अधिक सुरक्षित बनाता है और ATM PIN या Skimming Card को ट्रेस करने की संभावना को नकारता है क्योंकि इसमें आपको एटीएम कार्ड मशीन में लगाने की जरूरत ही नहीं है केवल एटीएम मशीन की स्क्रीन पर दिखाई दे रहे क्यूआर कोड को स्कैन करके पैसे निकाल सकते हैं।

Previous articleLIC Policy Ko Aadhaar Card Aur Pan Card Se Kaise Link Kare
Next articleATM मशीन से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे जमा करें?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।