LIC Policy Ko Aadhaar Card Aur Pan Card Se Kaise Link Kare

आज की इस पोस्ट में आप को बतायेंगे LIC Policy को Aadhaar Card और Pan Card से कैसे Link करे क्युकी जिस प्रकार से भारत सरकार ने बैंक Account को Aadhaar कार्ड और Pan कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है।

उसी प्रकार से LIC Polic  Life Insurance को भी Aadhaar Card और Pan Card से Verify करना जरूरी कर दिया है तो दोस्तों अगर आपने भी Life Insurance {LIC Policy} Account बनवाया है और अभी तक LIC Policy Ko Aadhaar Card And Pan Card Se Verify नहीं किया है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है।

क्युकी इस पोस्ट में आप को LIC Policy को Aadhaar Card और Pan Card जोड़ने का सरल तरीका बता रहे है इस पोस्ट को रीड करने के बाद आप आराम से अपने घर बेठे Life Insurance LIC Policy को Aadhaar Card And Pan Card Se Link कर सकते है।

LIC Policy को Aadhaar Card और Pan Card से कैसे Link करे

LIC Policy Ko Aadhaar Card Aur Pan Card Se Kaise Link Kare

Insurance LIC Policy को Aadhaar Card And Pan Card से Link आप 2 तरीके से कर सकते है।  

  •  Offline LIC शाखा में अपने life insurance documents जमा कराके

 LIC Policy को Aadhaar कार्ड और pan कार्ड से link करने  लिए क्या क्या चाहिए

  • अपनी Email id 
  • Pan Card या Pan कार्ड नंबर
  • Aadhaar कार्ड या आधार कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जोड़ा हुवा है

Offline LIC शाखा में अपने life insurance documents जमा कराके

offline अपने LIC Account को Aadhaar कार्ड और Pan कार्ड से Virify करने के लिए.आप को एक फॉर्म भरना पड़ेगा. ये फॉर्म या तो आप अपने LIC एजेंट से मंगा सकते हो या फिर अपनी Insurance LIC शाखा में जाके भी ले सकते हो.इस फॉर्म को अछे से भरने के बाद उसके साथ आधार कार्ड pan कार्ड की फोटो कॉपी लगाये. फिर अपनी Insurance LIC पालिसी शाखा में जमा कराये।

और जब आप का Insurance LIC Policy Aadhaar Card And Pan Card से Link हो जायेगा तो आपके मोबाइल और ईमेल पर Confimation मेसेज आएगा तो दोस्तों इस प्रकार से आप एक फॉर्म फिल करके Insurance LIC Policy को Aadhaar Card And Pan Card Se Link कर सकते हो.अब आपको online तरीका बताऊंगा।

Online LIC Policy को Aadhaar Card And Pan Card से कैसे Link करे 

online तरीका बहुत ही आसन इस तरीके से आप का टाइम भी बचेगा और सिर्फ 5 मिनट में ही आप Life Insurance LIC को Pan Card से जोड़ सकते है।

यदि ऊपर बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास है तो तेयार हो जाइये online Insurance LIC पालिसी को Aadhaar कार्ड और pan कार्ड से link करने लिए

स्टेप 1. सबसे पहले आप यहा क्लिक करके www.licindia.in पर जाये।

स्टेप 2. अब Link Aadhaar And Pan to LIC Policies पर क्लिक करे।

स्टेप 3. अब proceed पर क्लिक करे।

स्टेप 4. अब आपके सामने एक फॉर्म  आएगा उसको अछे सी Fill करे।

  1. अपना नाम डाले जो आधार कार्ड में है,
  2. अपना जन्म दिनांक डाले,
  3. अपने पिता या पति का नाम डाले,
  4. अपना आधार कार्ड नंबर डाले,
  5. अपना जेंडर सलेक्ट करे महिला है या पुरुष
  6. अपना Email id डाले,
  7. pan कार्ड नंबर डाले,
  8. अपना मोबाइल नंबर डाले जो आधार कार्ड बनवाते टाइम दिया था.क्युकी उसपे OTP आयेगा,
  9. अपना Insurance LIC Policy नंबर डाले,
  10. अब I hereby submit my Aadhaar number के आगे टिक लगाये,
  11. अब बॉक्स में कैप्चा कोड डाले जो सामने लिखा है,
  12. अब  Get OTP पर क्लिक करे।

स्टेप 5. अब आपके सामने जो फॉर्म फिल किया था उसकी डिटेल शो होगी. उसको एक बार अछे से चेक करले और मोबाइल पर जो OTP आया है उसको बॉक्स में डालके Submit पर क्लिक करे,अगर आपके पास OTP नहीं पहुचा है तो Resend OTP पर क्लिक करे,फिर Submit पर क्लिक करे।

स्टेप 6. अब आप को एक ग्रीन कलर Succes मेसेज दिखाई देगा. अब आपने Insurance LIC Policy Ko Aadhaar Card And Pan Card Se Link करने के सब स्टेप पुरे कर लिए है. कुछ सप्ताह में  आपके पास  Confirmation का मेसेज आजायेगा।

आप ये भी पढ़े 

आज का मेरा पोस्ट Insurance LIC Policy Ko Aadhaar Card And Pan Card Se Link Kaise Kare आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताना।

Previous articlePrepaid और Postpaid कनेक्शन में क्या अंतर है
Next articleATM को छुए बिना पैसे कैसे निकाले
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here