PhonePe Transaction History Delete Kaise Kare

बहुत से PhonePe यूजर Transaction History को Delete करना चाहते हैं, लेकिन उनको PhonePe पर History डिलीट करने का कोई भी ऑप्शन नजर नहीं आता है, इसलिए हमने यह पोस्ट लिखने का निर्णय लिया है, यदि आप भी उनमें से हैं तो इस गाइड में PhonePe Transaction History को Permanently कैसे Delete करे की पूरी जानकारी दी गई है।

PhonePe क्या है?

PhonePe Transaction History Delete Kaise Kare

PhonePe एक UPI पर आधारित mobile payment प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उपयोग करके आप पैसे भेज सकते हैं या अपने बैंक खाते में पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

PhonePe एक योग्य लेनदेन के लिए scratch card जीतने की पेशकश करता है और यदि आप scratch card के माध्यम से offers जीतते हैं तो यह आपके PhonePe wallet में जमा हो जाएगा।

PhonePe वॉलेट बैलेंस का उपयोग आप mobile रिचार्ज, data card, DTH, electricity bill, gas bill, book flight ticket, train ticke का भुगतान करने के लिए कर सकते हैं।

PhonePe एक सुरक्षित एप्लिकेशन है जो 24/7 help करने के लिए उपलब्ध है और इसका उपयोग बैंक की छुट्टियों और सप्ताहांत पर भी किया जा सकता है। अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह MPIN सुविधाएँ भी प्रदान करता है, लेन-देन को पूरा करने के लिए आपको MPIN को दर्ज करना होगा।

PhonePe Transaction History क्या है?

जिस प्रकार से हम ब्राउज़र पर कोई भी एक्टिविटी करते हैं तो उसकी हिस्ट्री ब्राउज़र में से हो जाती है, उसी प्रकार से PhonePe एप्लीकेशन में आप कोई भी ट्रांजैक्शन यानी कि लेनदेन करते हैं तो उसकी History PhonePe अकाउंट में सेव हो जाती है, जिसको आप कभी भी देख सकते हैं आपने किस को पैसे भेजा था और किस-किस से पैसे प्राप्त किया था।

PhonePe Transaction History किसी भी लेनदेन की जानकारी देखने पर या फिर प्रमाण के तौर पर किसी को भी दिखाने के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकती है। मान लीजिए आपने किसी को पैसे भेजा है और वह है आपको बोल रहा है कि आपने कोई पैसा नहीं भेजा है तो आप PhonePe Transaction History का स्क्रीनशॉट उन्हें सेंड कर के बता सकते हैं।

लेकिन कुछ कारणों के से, बहुत से लोग लेनदेन history को हटाना और clear करना चाहते हैं। यहां बताया गया है कि आप फ़ोनपे लेनदेन इतिहास को कैसे हटा सकते हैं।

PhonePe Transaction History Delete कैसे करे

PhonePe पर ट्रांजैक्ट्री डिलीट करने का सीधा कोई भी तरीका नहीं है इसके लिए आपको PhonePe कस्टमर केयर से रिक्वेस्ट करना होगा जिसका तरीका नीचे बताया गया है।

स्टेप 1. सबसे पहले, अपने मोबाइल में PhonePe App को ओपन करें।

स्टेप 2. अब History ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब वह History चुनें जिसे आप हटाना चाहते हैं।

स्टेप 4. अब Contact PhonePe Support का चयन करें।

स्टेप 5. इसके बाद एक संदेश लिखें “Hello Sir, I want to hide or delete this transaction for some personal reason” इतना लिखने के बाद मैसेज को सेंड कर देना है।

स्टेप 6. फिर support team कंफर्म करने के लिए आपसे संपर्क करेगी और फिर पुष्टि करने के बाद, transaction History को डिलीट कर दिया जाएगा।

PhonePe Support Contact करने का दूसरा तरीका

यदि आपको PhonePe App में रिक्वेस्ट करने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप डायरेक्ट PhonePe की वेबसाइट से उन्हें रिक्वेस्ट सेंड कर सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले support.phonepe.com पर विजिट करें।

Login to our Help Center

स्टेप 2. अब अपना PhonePe अकाउंट का मोबाइल नंबर टाइप करें।

SUBMIT & GET OTP

स्टेप 3. मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है, उसके बाद कैप्चा कोड टाइप करके SUBMIT & GET OTP पर क्लिक करना है आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और ओटीपी डालकर सबमिट करें, उसके बाद आप PhonePe Help Center मैं Login हो जाएंगे।

Other Issues

स्टेप 4. उसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से Other Issues को सेलेक्ट करना है

PhonePe transaction history delete karne ke liye request send Kare

स्टेप 5. अब एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने के बारे में लिखना है, जैसा हमने आपको पर बताया है, लिखने के बाद ऊपर की तरफ SEND बटन पर क्लिक करें।

आप यह भी पढ़ें

तो इस प्रकार से आप PhonePe Transaction History को Permanently Delete करवा सकते हैं। हालांकि PhonePe में आप खुद से ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को नहीं हटा सकते, इसके लिए PhonePe Customer Care से रिक्वेस्ट करनी होती है।

Previous articleHow to off Background Data in Mobile?
Next articleHow to Delete PhonePe Transaction History
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. पोस्ट में यही बताया गया है PhonePe हिस्ट्री डिलीट कैसे करें, पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फॉलो करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here