लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें | PC लैपटॉप में Play Store डाउनलोड कैसे करें

क्या आप जानना चाहते हैं, लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें | PC लैपटॉप में Play Store डाउनलोड कैसे करें, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट में पहुंच गए हैं इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे, किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड कैसे करते हैं।

एक बार जब आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप में गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड कर लेते हैं तो उसके बाद प्ले स्टोर से किसी भी ऐप और गेम को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर लैपटॉप में चला सकते हैं।

कंप्यूटर में मोबाइल ऐप को चलाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे Android Emulator उपलब्ध है, उसको आप अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके, एंड्रॉयड एप्लिकेशन को चला सकते हैं, लेकिन उनके द्वारा आपका कंप्यूटर स्लो हो सकता है, दूसरी बात यह है कि उन Emulator के अंदर बार-बार ऐड दिखाई देने के कारण आपको प्रॉब्लम हो सकती है, इसलिए हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप किसी भी पुराने कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर भी एंड्रॉयड एप्लिकेशन को चला सकते हैं।

इससे ना तो आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो होगी, और ना ही आपको किसी प्रकार के ऐड दिखाई देंगे, और यह तरीका बिल्कुल फ्री है, आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है चलिए शुरू करते हैं, किसी भी कंप्यूटर लैपटॉप में गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड कैसे करते हैं।

आप यह भी पढ़े: Windows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) Download Kaise Kare

लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें | PC लैपटॉप में Play Store डाउनलोड कैसे करें

PC laptop me Play Store download kaise kare | PC लैपटॉप में Play Store डाउनलोड कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Control panel को ओपन करें, यदि आपको नहीं मालूम control panel कहां है तो आप नीचे सर्च बॉक्स में control panel टाइप करके उसे ढूंढ सकते हैं।

Small icons

स्टेप 2: उसके बाद ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में Category पर क्लिक करके Small icons को सेलेक्ट करें।

Program and Features

स्टेप 3: उसके बाद में Program and Features पर क्लिक करें

Turn Windows Features on or off

स्टेप 4: अब राइट साइड में Turn Windows Features on or off पर क्लिक करें, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, उसके बाद में एक पॉप ओपन होगा, उसमें Virtual Machine platform, Windows hypervisor platform, Windows subsystem for Linux को चेक मार्क करके OK बटन पर क्लिक करें

स्टेप 5: उसके बाद में Settings अप्लाई हो जाएगी और कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने के लिए बोला जाएगा, एक बार अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें

स्टेप 6: उसके बाद WSABuilds इस लिंक पर क्लिक करें, आपको अपने कंप्यूटर में इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा।

Download Latest Stable Build

स्टेप 7: इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएंगे तो आपको Windows 11, window 10 के लिए प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए दिखाई देगा, आपके कंप्यूटर में कौन सी Windows इंस्टॉल है, उसके हिसाब से आपको Download Latest Stable Build फाइल को डाउनलोड करना है।

Extract file

स्टेप 8: सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाने के बाद, उस पर राइट क्लिक करके Extract file पर क्लिक करें और इसे UnZIP करें, यह एक ZIP फाइल है, इसलिए इसको UnZIP करने के लिए आपको WinRAR software की जरूरत पड़ेगी जिसको आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

run as administrator

स्टेप 9: Extract करने के बाद अब जो एक नया फोल्डर बन गया है उसको ओपन करें, उसमें आपको RUN नाम से एक फाइल दिखाई देगी उसे फाइल पर राइट क्लिक करके Run as administrator पर क्लिक करें

स्टेप 10: उसके बाद में कुछ ही देर में आपके कंप्यूटर में प्ले स्टोर इंस्टॉल हो जाएगा, अब आप अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन करके किसी भी ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़े: Windows का Bootable CD/DVD कैसे बनाएं

लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें

pc computer mein play store kaise download Karen इसके लिए हमने आपको स्टेप टू स्टेप पूरी जानकारी बता दी है और स्क्रीनशॉट के माध्यम से आपको अच्छी तरह से समझने की कोशिश की है, यदि फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं जिसमें प्ले स्टोर को कंप्यूटर में डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है।

तो अब आप समझ गए हैं, PC laptop me Play Store download kaise kare | PC लैपटॉप में Play Store डाउनलोड कैसे करें, यदि कोई भी बात आपके समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें लिख सकते हैं।

Previous articleWindows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) Download Kaise Kare
Next articleलैपटॉप में फाइल हाइड और अनहाइड कैसे करें | Computer Me File Hide Show Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।