Computer Me File Hide Show Kaise Kareदोस्तों आज के इस पोस्ट में आप को बतायेंगे कंप्यूटर में किसी भी फाइल या फोल्डर को हाईड या Show कैसे करे वो भी बिना किसी सॉफ्टवेर की मदद से.अपने कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी फाइल होती है. जिसको हम दुसरे को दिखाना नहीं चाहते है.उस फाइल या फोल्डर को हम Hide कर सकते है, और हमको जब जरुरत पड़े तब हम उसे Show आर सकते है.अगर आप भी अपने कंप्यूटर में किसी भी फाइल या Folder को Hide करना चाहते हो तो.इस पोस्ट को आप लास्ट तक रीड करे।
Computer Me File Aur Folder Ko Hide Kyu Kare

Computer में कुछ फाइल ऐसी होती है जिसको हम किसी दुसरे को दिखाना नही चाहते.इस प्रकार के File या फोल्डर को हम छुपा सकते है, File या Folder को Hide करके हम अपनी प्राइवेसी को छुपा सकते.Computer में File को छुपाने से कोई भी आप के पर्सनल डाटा को देख नहीं पायेगा.उसको सिर्फ आप देख सकते हो, क्युकी ये सिर्फ आप को मालूम है, हमने कोनसी फाइल छुपाया है।
Computer में File/Folder को छुपाने के लिये आप को किसी भी software की जरुरत नहीं.तो चलिए सिख लेते है कंप्यूटर में फाइल या फोल्डर कैसे hide /show Karte Hai कंप्यूटर में फाइल और फोल्डर को hide show करना बहुत ही सरल है, सबसे पहले हम सीखेंगे Computer में फाइल या फोल्डर को hide कैसे करते है. इसके लिये आप मेरे स्टेप को follow करे।
Computer Me File Hide Kaise Kare
स्टेप 1 – सबसे पहले जिस भी फाइल या फोल्डर को Hide करना है उसपे राईट क्लिक करे।
स्टेप 2 – अब Properties पर क्लिक करे।
स्टेप 3 – अब Hidden को चैक मार्क करे, Apply पर क्लिक करके Ok पर क्लिक करे।
कई बार फाइल पूरी तरह से hide नहीं होती, इसके लिये आप Control Panel पर क्लिक करे Appearance And Personalization पर क्लिक करे, Folder Options पर क्लिक करे, अब Dont Show Hidden File/Folde Or Drive को टिक मार्क करके Apply फिर Ok पर क्लिक करे.आप को फाइल फाइल hide हो जाएगी।
Computer में फाइल या Folder को Show कैसे करे
कंप्यूटर में hide की गई फाइल या फोल्डर को show करने के लिये या देखने के लिये आप निम्न स्टेप को follow करे।
स्टेप 1 – Control Panel पर क्लिक करे।
स्टेप 2 – Appearance And Personalization क्लिक करे।
स्टेप 3 – Folder Options पर क्लिक करे।
स्टेप 4 – अब Show Hidden File,Folder And Drive को टिक मार्क करके Apply पर क्लिक करे फिर Ok पर क्लिक करे, फाइल Show हो जाएगी।
स्टेप 5 – Show Hidden File, Folder And Drive पर क्लिक करने के बाद भी फाइल पूरी तरह से show नहीं होती है.इसके लिये फाइल पर राईट क्लिक करे Properties पर क्लिक करे और फिर Hidden को Unchack करके Apply फिर Ok पर क्लिक करे, फाइल पूरी तरह से show हो जाएगी.तो दोस्तों इस प्रकार से आप बिना किसी software की मदद से अपने कंप्यूटर में किसी भी फाइल या फोल्डर को Hide/Show कर सकते है।
आज का मेरा पोस्ट Computer Me File Hide Show Kaise Kare Hindi Me Puri Jankari आप को कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना।
आप ये भी पढ़े