Paytm app का उपयोंग हम सभी मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग, पैसे रिसीव करने के लिए और पैसे ट्रांसफर करने के लिए करते हैं नोटबंदी के बाद पेटीएम का उपयोग बहुत ज्यादा होने लगा है आप भी Paytm का उपयोग जरुर करते होंगे।
हमारे मोबाइल में हम बहुत सी ऐप इंस्टॉल करके रखते हैं उन सभी का पासवर्ड याद रखना बहुत ही मुश्किल है ऐसे में अगर पेटीएम का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें. पेटीएम पासवर्ड Change/Reset कैसे करें।
Paytm password reset करने की जरूरत हमें तब पड़ती है जब हम अपने मोबाइल को रिसेट करके फिर से पेटीएम अप्प इंस्टॉल करते हैं तो फिर से पेटीएम अकाउंट में लॉग इन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
कई बार ऐसा भी देखा गया है यदि हम कई दिनों के बाद पेटीएम ऐप को ओपन करते हैं तो पेटीएम हमें अपना पासवर्ड फिर से डालने के लिए बोलता है, यदि आपको अपना पेटीएम पासवर्ड याद है तो आप अपना पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं, लेकिन अपना पेटीएम पासवर्ड भूल जाए तो रिसेट कैसे करें इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे।
पेटीएम को पहले के मुकाबले अब अधिक Secure बनाया गया है ताकि कोई भी किसी के अकाउंट से पैसे चुरा ना सके, क्योंकि बिना पासवर्ड के कोई भी पेटीएम अकाउंट में लॉग इन नहीं कर सकते।
लॉग इन किए बिना कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते इसलिए इस पोस्ट में हम आपको पेटीएम पासवर्ड चेंज करने की पूरी जानकारी बताएंगे जिसको फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते हैं।
Change Paytm Number {Paytm Mobile Number Change Update Ya Kaise Badle} इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं यदि आप अपना पेटीएम मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें।
Paytm Password Reset कैसे करें पूरी जानकारी
यदि आप अपना पेटीएम पासवर्ड भूल गए हैं तो Paytm पासवर्ड Reset करने के लिए आप स्टेप्स को फॉलो करें, पहले हम आपको पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने का तरीका बता रहे उसके बाद आपको बताएंगे, पासवर्ड याद रहने पर अपना पासवर्ड चेंज कैसे करें।
स्टेप 1: सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें और अपनी भाषा सेलेक्ट करें।
स्टेप 2: भाषा सेलेक्ट करने के बाद login to PayTM और नीचे आपको create a new account का ऑप्शन दिखाई देगा login to PayTM पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपको मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जाएगा लेकिन मोबाइल नंबर ना डालकर नीचे आपको Having login issues? पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब एक न्यू पेज ओपन होगा, यहा पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आप को Forgot Your Password पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर proceed securely बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें paytm forgot password link होगा लिंक पर क्लिक करके ओपन करें, ध्यान रहे paytm password Reset link सिर्फ 10 मिनट के लिए ही मान्य है।
स्टेप 7: जेसे ही आप लिंक को ओपन करेंगे आपके सामने password reset का ऑप्शन आ जाएगा, अपना न्यू पासवर्ड डाले, वही पासवर्ड फिरसे डालें और नीचे proceed बटन पर क्लिक करें बस इतना करते ही आपका Paytm Password हो जाएगा।
स्टेप 8: अब अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करे, फिर आपके मोबाइल पर OTP आयगे, OTP डालकर अपना मोबाइल फिर से वेरीफाई करें, फिर आप अपने पेटीएम अकाउंट में सफलतापूर्वक लॉगइन हो जाएंगे।
Paytm Password Change कैसे करें
ऊपर हमने आपको पेटीएम पासवर्ड भूल जाने पर रिसेट करने का तरीका बताया है अब हम आपको बताते हैं यदि आपको अपना पेटीएम पासवर्ड याद है और किसी कारण आप अपना पेटीएम का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो कैसे करें।
स्टेप 1: सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें, ओपन करने के बाद 3 लाइन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब my security settings पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब change password पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब लास्ट में अपना old password, डालें, फिर new password डाले, फिर वही पासवर्ड डाले और Save बटन पर क्लिक करें बस इतना करते हैं आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
Paytm Password Change/Reset Kaise Kare Video
इस प्रकार से आप अपना Paytm Password Change/Reset कर सकते हैं, मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में आपको Paytm password change/reset karne ki complete information मिल गई होगी, जिसमें मैंने आपको बताया पेटीएम पासवर्ड भूल जाने पर पासवर्ड रिसेट कैसे करें और अपना पासवर्ड याद रहने पर पासवर्ड चेंज कैसे करें।
9xmovies: Download Bollywood, Hollywood Hindi Dubbed HD Movies Download Online
Paytm Password Change/Reset कैसे करें पूरी जानकारी पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, और उन्हें भी बताएं पेटीएम का पासवर्ड चेंज कैसे करते हैं।