Paytm Mobile Number Change Update Kaise Kare

आज का हमारा पोस्ट का टॉपिक है Paytm Account Registered Mobile Number change Kaise Kare पेटीएम के द्वारा बहुत घर बैठे ही कर लेते हैं, जैसे मोबाइल recharge करना, डीटीएच रिचार्ज करना, बिजली का बिल जमा करना, ब्रॉडबैंड रिचार्ज, रेल टिकट बुक करना, मूवी टिकट बुक करना, ऑनलाइन शॉपिंग और भी बहुत से काम है जो हम पेटीएम के द्वारा घर बैठे ही कर लेते हैं।

Paytm Mobile Number Change Update Kaise Kare

Paytm Mobile Number Change Update Kaise Kare

नोटबंदी के बाद पेटीएम का बहुत ज्यादा यूज होने लगा है अब तो हम पेटीएम में पेटीएम बैंक अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं और डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, पेटीएम से Cashless Transactions बहुत ही आसान है, और कोई भी इसको यूज़ कर सकता है।

इसको यूज़ करना भी बहुत ही आसान है,अगर आप पेटीएम यूजर है तो पेटीएम के बारे में अच्छी तरह से जानते ही होंगे पेटीएम से हम क्या क्या कर सकते हैं पेटीएम के द्वारा हम अपने फ्रेंड या रिश्तेदार या किसी से भी पैसे रिसीव कर सकते हैं, प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए हमें सिर्फ अपना पेटीएम अकाउंट नंबर ही बताना होता है, पेटीएम नंबर वही होता है जो हम पेटीएम अकाउंट बनाते समय डालते हैं, वही हमारा पेटीएम नंबर बन जाता है।

पेटीएम हमें Mobile Number Change करने की सुविधा प्रदान करता है, हम चाहे तो अपने Paytm Mobile Number Ko Badal सकते हैं, उसकी जगह कोई भी मोबाइल नंबर ऐड कर सकते हैं। अपना पेटीएम अकाउंट मोबाइल नंबर बदल सकते हैं, Paytm Account Mobile Number Update करना बहुत ही सरल है, इसके अलावा हम अपना paytm email id change कर भी सकते हैं।

अगर आपने पेटीएम अकाउंट बनाते समय ऐसा मोबाइल नंबर डाला है, जिसको आप अपने साथ नहीं रखते हैं और अब आपने कोई नया Sim Card खरीदा है, उसको आप अपने पेटीएम अकाउंट में ऐड करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। आप ओल्ड पेटीएम अकाउंट मोबाइल नंबर की जगह, न्यू मोबाइल नंबर ऐड कर सकते हैं, अपने Paytm Account Registered Mobile Number को अपडेट कर सकते हैं।

Paytm App पर मोबाइल नंबर कैसे बदले

पेटीएम अकाउंट नंबर चेंज करने के लिए हम आपको 2 तरीके बताएंगे, पहले हम आपको बताएंगे पेटीएम एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें, उसके बाद में आपको बताएंगे पेटीएम की वेबसाइट पर अपना पेटीएम अकाउंट नंबर कैसे चेंज करें, पेटीएम ऐप में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आप निम्न इस पेज को फॉलो करें।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर या  ईमेल आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।

स्टेप 2. पेटीएम ऐप मे लोगिन करने के बाद, कोने में 3 लाइन बनी है उस पर क्लिक करें।

update Paytm mobile number

स्टेप 3. अब अपनी प्रोफाइल फोटो के नीचे Edit Profile पर क्लिक करे।

edit profile

स्टेप 4. उसके बाद आपके सामने आपके पेटीएम अकाउंट की सेटिंग ओपन हो जाएगी डिस्प्ले नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर, मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए मोबाइल नंबर पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब एक पॉप अप विंडो ओपन होगी, ओल्ड मोबाइल नंबर को डिलीट करके उसकी जगह, नया मोबाइल नंबर इंटर करें और फिर Update बटन पर क्लिक करके सेव करें, फिर आपको continue करने के लिए बोला जाएगा continue बटन पर क्लिक करें

स्टेप 6. अब ओल्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP code आएगा, OTP code इंटर करें, फिर बेवफाई पर क्लिक करें।
स्टेप 7. अब आपके न्यू मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए उस पर भी एक OTP code आएगा वो OTP code डालें और वेरीफाई करें, दोनों मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आने के बाद और उसको वेरीफाई करने के बाद आपका Paytm Account Registered Mobile Number सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगा।

Paytm Ki Website Par Mobile Number Change Kaise Kare

अगर आप पेटीएम मोबाइल ऐप यूज नहीं करते हैं या फिर कम यूज करते हैं, तो आप पेटीएम की वेबसाइट पर भी अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं। पेटीएम की वेबसाइट पर भी मोबाइल नंबर चेंज करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आप निम्न इस पेज को फॉलो करें।

स्टेप 1. सबसे पहले paytmmall.com पर जाएं।

स्टेप 2. अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।

View Profile

स्टेप 3. अब राइट साइड में अपनी प्रोफाइल के Icon पर क्लिक करके View Profile पर क्लिक करें।

Edit Profile pra click kare

स्टेप 4. अब Edit Profile पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब ओल्ड मोबाइल नंबर की जगह New mobile number टाइप करके Update बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपके ओल्ड मोबाइल नंबर पर और न्यू मोबाइल नंबर पर दोनों पर OTP आएगा OTP कोड डालकर वेरीफाई करें, वेरीफाई करने के बाद आपका पेटीएम रजिस्टर मोबाइल नंबर change कर दिया जाएगा।

Conclusion

इस प्रकार से आप पेटीएम एप्लीकेशन पर और पेटीएम की वेबसाइट पर अपना पेटीएम अकाउंट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते हैं, उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे, पेटीएम मोबाइल नंबर कैसे चेंज या अपडेट किया जाता है। इस प्रकार से आप अपने पेटीएम प्रोफाइल को एडिट करके पेटीएम ईमेल आईडी भी चेंज कर सकते हैं। अपना Paytm Profile Photo भी चेंज कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें

इस पोस्ट में मैंने आपको पेटीएम मोबाइल नंबर चेंज करने के 2 तरीके बताएं हैं पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

5 टिप्पणी

  1. पेटीएम मोबाइल नंबर चेंज करने की सुविधा प्रदान करता है तो किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए, लेकिन मोबाइल नंबर चेंज करने से पहले, आप पेटीएम कस्टमर केयर से बात करके पूछताछ करें तो अच्छा रहेगा, क्योंकि पेटीएम में अब बहुत कुछ बदलाव हो गया है

    यदि आपका अकाउंट फुल KYC है तो आगे बढ़ने से पहले उन्हें जरूर पूछ लेना, क्या मेरे अकाउंट से KYC हट जाएगा या न्यू नंबर पर अपने आप ऐड हो जाएगा,
    KYC हट जाएगा तो क्या मैं उसी डॉक्यूमेंट के द्वारा केवाईसी कर सकता हूं

    उसके बाद ही आप मोबाइल चेंज करने का निर्णय ले

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें
Captcha verification failed!
कैप्चा उपयोगकर्ता स्कोर विफल रहा। कृपया हमसे संपर्क करें!