Hello everybody. आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Online Gif Animation Image Kaise Banaye और पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था Gif Animation Image Kya Hai? Photo Ka Gif Animation Image Kaise Banaye इस पोस्ट में मैंने ऑफलाइन फोटो का gif एनिमेशन इमेज फाइल बनाने के बारे में बताया था, Gif Animation Image बनाने के लिए आजकल बहुत सी App प्ले स्टोर पर मौजूद है ।
Gif Animation Image दो या दो से अधिक इमेज से बनाया जाता है यह दिखने में वीडियो के जैसी दिखाई देती है लेकिन फर्क इतना होता है वीडियो में साउंड होता है और इसमें किसी प्रकार का साउंड नहीं होता है Gif Animation Image में एक इमेज निर्धारित टाइम के साथ चेंज होती रहती है और उसके साथ उसका कलर भी चेंज होता रहता है जो देखने में बहुत ही सुंदर दिखाई देती है।
Gif,इमेज का ही एक फॉर्मेट होता है जैसे JPG, PNG BMP, ETC तो आइए आपको बताते हैं Online Gif Animation Image Kaise Banaya Jata Hai, और gif image kaise download kare इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
आप ये भी पढ़े
- Top 25 Best Paisa Kamane Wala App
- Youtube Se Dofollow Backlink Kaise Banaye
- Youtube Channel Kaise Banaye
- Credit Card Kya Hai? Credit Card Kaise Banaye
- Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye
Online Gif Animation Image Kaise Banaye

स्टेप 1: सबसे पहले आप Imgflip की वेबसाइट पर जाये।
स्टेप 2: साइट पर जाने के बाद, ऊपर की तरफ Create पर क्लिक करें फिर Make a GIF पर क्लिक करें।
स्टेप 3: Image To Gif पर क्लिक करे फिर Upload Images पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर या मोबाइल से जैसी फोटो का Gif Animation Image बनाना चाहते हैं वह फोटो अपलोड करें।
स्टेप 4: इमेज अपलोड करने के बाद आप इसका निम्न प्रकार से सेटिंग कर सकते हैं
- Delay इसमें आप इमेज का टाइम सेट कर सकते हैं कितने टाइम के बाद इमेज चेंज होना चाहिए
- Width इसमें आप इमेज का चौड़ाई सेट कर सकते हैं
- Height इसमें इमेज का ऊंचाई सेट कर सकते हो
- Add Text To GIF इसमें Gif फाइल पर टेक्स्ट ऐड कर सकते हो
- Title यहां पर Gif फाइल का नाम ऐड कर सकते हो
स्टेप 5: अपनी बनाई हुई Gif Animation Image को डाउनलोड करने के लिए Generator GIF बटन पर क्लिक करें, उसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा।
स्टेप 6: अब अगर आप Gif Animation Image को अपने ब्लॉग लगाना चाहते है तो Image HTML: को कॉपी करके लगा सकते हो और Download GIF पर क्लिक करके Gif Image फाइल को डाउनलोड कर सकते हो और उसको फेसबुक टि्वटर गूगल प्लस सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो।
Gif Animation Image Kaise Banaye Video Dekhe
दोस्तों इस प्रकार से आप Online Gif Animation Image बना सकते हो, उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे Online Gif Animation Image Kaise Banaye पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें कल की पोस्ट में आपको बताएंगे।