Jio Phone में Mp3 Song को DJ Remix Song कैसे बनाये, यदि आप जियो मोबाइल यूजर है तो यह पोस्ट आपके लिए खास होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं जिओ मोबाइल में किसी भी सॉन्ग को डीजे मिक्स कैसे करें यानि Song को DJ remix कैसे बनाएं।
इससे पहले हम आपको बता चुके हैं Jio Mobile Phone में Song & Video Download कैसे करे, यदि आपको नहीं मालूम जियो मोबाइल में MP3 सॉन्ग वीडियो सॉन्ग मूवी कैसे डाउनलोड किया जाता है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
यदि आपने पहले से अपने मोबाइल में अपने मनपसंद का MP3 song download कर रखा है और उसको डीजे मिक्स बनाना चाहते हैं इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन किसी भी सॉन्ग को डीजे रीमिक्स बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आप जियो मोबाइल में ही नहीं बल्कि अपने कंप्यूटर में लैपटॉप में एंड्राइड मोबाइल में ऑनलाइन किसी भी MP3 सॉन्ग को डीजे रीमिक्स बना सकते हैं।
डीजे रीमिक्स बनाने के बाद सोंग का साउंड कुछ अलग अंदाज ही में चेंज हो जाता है, जिसे सुनने में बहुत ही मजा आता है यदि आप MP3 सॉन्ग सुनने के शौकीन है तो अपने जियो मोबाइल में किसी भी MP3 सॉन्ग को डीजे रीमिक्स बनाकर उसको डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके लिए आपको कोई भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है आप बिल्कुल फ्री में एक एक करके सभी MP3 सॉन्ग को डीजे रीमिक्स में कन्वर्ट कर सकते हो कंप्यूटर में Song को Remix करने के लिए FL Studio बेस्ट सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप MP3 सॉन्ग को Remix बना सकते हैं।
लेकिन आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप अपने जियो मोबाइल से ही सॉन्ग को डीजे रीमिक्स बना सकते हैं सॉन्ग को डीजे रीमिक्स बनाना बहुत ही सरल है इसके लिए हम आपको एक बेस्ट वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से किसी भी गाने को रीमिक्स किया जा सकता है।
दोस्तों इस वेबसाइट का नाम है twistedwave इस पोस्ट में हम आपको twistedwave की मदद से MP3 सॉन्ग गाने को रीमिक्स बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं जियो मोबाइल में MP3 सॉन्ग को डीजे रीमिक्स कैसे बनाया जाता है।
Jio Phone में Mp3 Song को DJ Remix Song कैसे बनाये
कोई भी गाने को Remix कैसे करे वो भी अपने Mobile से free free इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल से ही फ्री में किसी भी गाने को डीजे रीमिक्स बना सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले twistedwave पर विजिट कीजिए।
स्टेप 2: वेबसाइट विजिट करने के बाद या फिर आप Mac, iPhone / iPad के लिए App Software Download कर सकते हैं अपने जियो मोबाइल से MP3 Song को DJ Remix बनाने के लिए online पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: अब एक न्यू पेज ओपन होगा जिओ मोबाइल से अपने MP3 सोंग्स को सेलेक्ट करने के लिए upload a file ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने मोबाइल से जिस भी MP3 सॉन्ग को आप डीजे रीमिक्स बनाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके ओपन करें।
स्टेप 4: सॉन्ग को सेलेक्ट करने के बाद सॉन्ग अपलोड होना स्टार्ट हो जाएगा जब सॉन्ग अपलोड हो जाएगा तो एक पॉपअप विंडो ओपन होगा जिसमें आपको purchase करने के लिए बोला जाएगा आपको cancel बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: अब आपके सामने सोंग एडिट करने का ऑप्शन आ जाएगा इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार सॉन्ग को एडिट कर सकते हैं डीजे रीमिक्स बनाने के लिए Effects ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 6: अब आप जो Effect डालना चाहते हैं उस पर क्लिक करें वह इफेक्ट सॉन्ग में लागू हो जाएगा प्ले बटन पर क्लिक करके आप सोंग को सुन सकते हैं।
स्टेप 7: सॉन्ग में अपने अनुसार इफेक्ट ऐड करने के बाद रिमिक्स किए हुए सॉन्ग को डाउनलोड करने के लिए ऊपर की तरफ File ऑप्शन पर क्लिक करें फिर Download पर क्लिक करें।
फिर एक न्यू पेज ओपन होगा उसमें आप song format चेंज कर सकते हो जिसमें फॉर्मेट में आपको डाउनलोड करना चाहता है यह यहां पहले से ही MP3 Audio सेलेक्ट है उसके बाद नीचे Download बटन पर क्लिक करें अब आपका सॉन्ग डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Remix MP3 Song Download हो जाएगा।
जियो फोन में डीजे सॉन्ग बनाने का वीडियो
इस प्रकार से आपके जिओ मोबाइल में जितने भी MP3 सॉन्ग है उन सब को एक-एक करके डीजे रीमिक्स बना सकते हो, इस पोस्ट में हमने जियो फोन में सॉन्ग रीमिक्स करने की पूरी जानकारी दी है और screenshot के माध्यम से आपको समझा है।
यदि आप कंप्यूटर में song को DJ remix करना चाहते हैं तो आप FL Studio software को यूज़ करके MP3 सॉन्ग को DJ remix बना सकते हैं मुझे उम्मीद है अब आप अपने जियो मोबाइल में किसी भी MP3 सॉन्ग को ऑनलाइन फ्री में डीजे रीमिक्स बना सकते हैं ।
Jio Phone में Mp3 Song को DJ Remix Song कैसे बनाये पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें और उन्हें भी बताएं जियो फोन में सॉन्ग रीमिक्स कैसे किया जाता है।