आज की इस पोस्ट में आप को बताने वाला हु कैसे हम घर बेठे गैस सब्सिडी कैसे पता करें आज कल घर घर में एलपीजी Gas का उपयोग किया जाता है.बहुत लोगो के मन में ये सवाल आता है।
हमारी LPG Gas Subsidy बैंक account में आई है या नहीं और आई है तो कितना पैसा आया है कोनसे बैंक Account में आया है कितने तारीख को आया अगर आपके मन में भी इसी पारकर के सवाल उठ रहे है।
तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्युकी आज में आप बताने जा रहा हु LPG गैस Subsidy Details कैसे चेक करे, लेकिन इसके जरूरी है आपका LPG Gas Aadhaar कार्ड से Link होना चाहिए।
गैस सब्सिडी कैसे पता करें

पहले LPG Gas सब्सिडी चेक करने के लिए Gas Agency में जाके पूछना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप अपने घर बेठे अपने एंड्राइड मोबाइल या कंप्यूटर से LPG Gas Subsidy Details Check कर सकते हो, तो चलिए दोस्तों बिना टाइम गमाये सिख लेते है, घर बैठे ऑनलाइन गैस सब्सिडी कैसे पता करें, सब्सिडी चेक करना बहुत ही आसन है बस आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।
आप ये भी पढ़े
- क्या आप को पता है LPG Gas सिलिंडर की भी Expiry Date होती है
- मोबाइल से कॉल करके आधार कार्ड से कैसे link करे
- 2G और 3G मोबाइल में 4G इन्टरनेट कैसे यूज़ करे
Online Gas Subsidy Status कैसे चेक करें
स्टेप 1: सबसे पहले अगर आप मोबाइल से गैस सब्सिडी चेक कर रहे हो तो मोबाइल में Chrome ब्राउज़र ओपन करे, और मोबाइल को डेस्कटॉप मोड़ में ओपन करे, फिर अपने ब्राउज़र में mylpg.in टाइप करे
स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आप को 3 प्रकार के गैस सिलेंडर दिखाई देंगे, Bharat Gas, Hp Gas और Indane Gas आपको जिस भी कम्पनी के Gas की Subsidy चेक करनी है, उस सिलिंडर पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब Audit Distributor क्लिक करे।
स्टेप 4: अब आपको एक फॉर्म भरना है।
- अपना Satate सलेक्ट करे,
- अपना District सलेक्ट करे,
- अपने Distributor को सलेक्ट करे, यानि जिस एजेंसी से आप गैस सिलेंडर लेते है
- फिर Proceed पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब आप Consumers Consumptions/ Cash Transfe Details पर क्लिक करे।
स्टेप 6: Consumers Consumptions/ Cash Transfe Details पर क्लिक करने के बाद आपको सभी Consumer के नाम की लिस्ट दिखाई देगी, अपनी डिटेल्स चेक करने के लिए आप अपनी LPG id डालके चेक कर सकते हो या अपना नाम टाइप कर के भी चेक कर सकते हो।
स्टेप 7: SEARCH बॉक्स में अपना नाम टाइप करे-फिर Search पर क्लिक करे।
स्टेप 8: अब आपको अपने नाम से रिलेटेड नाम लिस्ट दिखाई देगी और उन सभी नाम के सामने Total Rifill Delivered नंबर दिखाई देंगे.अपनी LPG Gas Subsidy Details Check करने के लिए Delivered नंबर पर क्लिक करे।
Rifill Delivered नंबर पर क्लिक करते ही आपकी LPG Gas की पूरी डिटेल्स आपको मिल जाएगी, जेसे , Bank Account Number, Bank Name, Subsidy Amount, Subsidy Date।
उमीद करता हु ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी, आज का मेरा पोस्ट गैस सब्सिडी कैसे पता करें आपको कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताना।