Keypad Mobile की Call Hack कैसे करे

आज का मेरा पोस्ट उन लोगों के लिए है जो इंटरनेट पर सर्च करते हैं, Keypad Mobile की Call Hack कैसे करे, keypad mobile hack Karne Ka Tarika, इस प्रकार से सर्च करते हैं, लेकिन उन्हें Keypad Mobile Ko Hack Kaise Kare करने की जानकारी नहीं मिल पाती है, क्योंकि कीपैड मोबाइल एक बेसिक फोन है जिसमें बेसिक फीचर्स ही होते है।

Keypad Mobile Ki Call Hack Kaise Kare

Keypad Mobile Ki Call Hack Kaise Kare

जिस प्रकार से हम एंड्रॉयड मोबाइल को हैक करते हैं उस प्रकार से कीपैड मोबाइल को हैक नहीं कर सकते, क्योंकि इसमें ना तो Android operating system है और ना ही Smart phone operating system है और ना ही इसे Latest programming language से बनाया गया है, एंडॉयड स्माटफोन को भी हैक करने के लिए हमें थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सहारा लेना पड़ता है, थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को एंड्रॉयड मोबाइल में इंस्टॉल करके हम एंड्राइड मोबाइल को हैक कर सकते हैं, इसके बारे में हम पहले ही पोस्ट लिख चुके है।

यह भी पढ़ें

कीपैड मोबाइल को हैक कैसे करे?

कीपैड मोबाइल में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इंस्टॉल नहीं किया जा सकता, कीपैड मोबाइल में सिर्फ हम कॉल हैक कर सकते हैं, किसी भी दूसरे की कॉल अपने मोबाइल में सुन सकते हैं और वह संभव है कॉल फॉरवर्डिंग, कॉल डाइवर्ट के द्वारा, कॉल फॉरवर्डिंग करके हम किसी भी नंबर की कॉल किसी भी नंबर पर ट्रांसफर करके सुन सकते हैं, Call Forwarding Kya Hai / Activate or Deactivate Kaise Kare इसके बारे में भी हम पोस्ट लिख चुके हैं इस पोस्ट में कीपैड मोबाइल में फॉरवर्डिंग एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कैसे करें इसकी जानकारी प्रदान की है।

एंड्राइड मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कैसे करें दोनों के बारे में बताया है फिर भी हम आपको इस पोस्ट में कीपैड मोबाइल की कॉल हैक करने के लिए कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट कैसे करते हैं इसके बारे में बताएंगे, जिस मोबाइल की कॉल आप अपने मोबाइल पर सुनना चाहते हैं वह मोबाइल 1 मिनट के लिए आपके पास होना चाहिए क्युकी  victim के मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट करना पड़ेगा।

आप यह भी पढ़ें

Keypad Mobile Call Hack करने का तरीका

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कीपैड मोबाइल में सिर्फ आप कॉल हैक कर सकते हैं और वह भी संभव है कॉल फॉरवर्डिंग करके यानी कॉल डायवर्ट के द्वारा, कॉल डाइवर्ट करने के बाद जिसके भी मोबाइल में आप अपना नंबर ऐड करेंगे तो उसका कॉल आपके मोबाइल नंबर पर आएगा और आप उस कॉल को सुन सकते हैं इस प्रकार से आप मोबाइल की कॉल हैक कर सकते हैं।

  1. कीपैड मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग Activate करने के लिए आपको Settings में जाना है
  2. Settings में जाने के बाद आपको कॉल सेटिंग में जाना हैcall forward settings
  3. फिर call settings में आपको Call forwarding को देखना है, अलग अलग कंपनी के मोबाइल में कुछ डिफरेंस हो सकता है
  4. अगर आपके मोबाइल की Settings में Call Settings का ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है तो उसमें आपको Applications नाम का फोल्डर मिलेगा उसको ओपन करने के बाद उसमें आपको कॉल फॉरवर्डिंग करने का ऑप्शन मिल जाएगा
  5. कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन मिल जाने के बाद Alwayswhen busy, when Unanswered, when ऑप्शन आपको दिखाई देंगे इसमें आपको Always को सेलेक्ट करना है
  6. फिर अपना नंबर डालकर सेव कर देना, इतना करने के बाद, जब कोई  उसके नंबर पर कोई कॉल करेगा तो है वह कॉल आपके नंबर पर आएगा और आप उस कॉल को सुन पाएंगे।

कीपैड मोबाइल हैक करने के कौन-कौन से तरीके

कीपैड मोबाइल को हैक करने का केवल एक ही तरीका है जिसके बारे में हम आपको ऊपर बता चुके हैं, आप उस मोबाइल फोन की कॉल डाइवर्ट करके उसकी कॉल को हैक कर सकते हैं, कहने का मतलब आप की कीपैड मोबाइल में सिर्फ कॉल को हैक कर सकते हैं, क्योंकि इसमें कोई भी हैकिंग एप डाउनलोड और इंस्टॉल नहीं होती है।

क्या कीपैड मोबाइल हैक करने के लिए कोई एप्स है

कीपैड मोबाइल को हैक करने के लिए कोई एप्स नहीं है, आप केवल कॉल सेटिंग में जाकर, उस मोबाइल की कॉल डाइवर्ट करके अपने किसी भी नंबर पर और को ट्रांसफर कर सकते हैं।

आप इसे भी देखें:

बस इस प्रकार से आप Mobile call hack कर सकते हो यानी बटन वाले मोबाइल की कॉल हैक कर सकते हैं और अपने नंबर पर सुन सकते हैं, उम्मीद करता हूं hacking tricks in hindi जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी।

Previous articleमोबाइल से हैकिंग करने के लिए Hacking Apps Download
Next articleगैस सब्सिडी कैसे पता करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

23 COMMENTS

  1. Sir plz mjhe ek no.. ko hack krna hai koi madath kre plz mera no. 7889664386 iss no. Par call kare woh keypad mobile hai ok.

  2. Keypad Mobile ki Call Forward karke, us mobile ki call sun skte ho, ise padhe Call Forwarding Kya Hai / Activate or Deactivate Kaise Kare

  3. ये आप्शन सभी में रहत है किसी में सेटिंग के अंदर Call Setting के नाम से रहता है तो किसी में Application के नाम से फोल्डर रहता है उसमे Call Setting का आप्शन रहता है

  4. Is trick se to direct hamare mobile m cll ara h uske mobile m to cll hi ni ara to kese sunenge hum unki baat koi or tarika ho to bataye jisse wo dono k bich k baat sun sake

  5. हमने पोस्ट में यही बताया है की आप कीपैड मोबाइल में सिर्फ Call forward करके किसी की कॉल हैक कर सकते हो

  6. Sarji mere papa ji kaa aaj mobile gharse chori ho gya or jo bhi le gya hai vo bar bar mobile on kar rha hai ek normal chor kya karta sim nikal deta but vo bar bar on kar rha hai mtlb ki kisi se bat kar rha hai to ham apne papa ji ke number kaa coll dettels kaise nikale
    Or mera papa kaa mobile keypad hai

  7. अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड का कॉल डिटेल निकालने का तरीका अलग अलग है आपका सिम जिस भी कंपनी का है उन सभी का कॉल डिटेल निकालने का तरीका यहां पर दिया गया है Call Details

  8. आप इसे पढ़े: किसी भी सिम नंबर का कॉल डिटेल कैसे निकाले

  9. Call Forwarding और Call Divert का मतलब एक ही होता है, किसी नंबर की कॉल को दूसरे नंबर पर ट्रांसफर करने को कॉल फॉरवर्डिंग या कॉल डाइवर्ट कहते हैं. आप इसे पढ़े: Call Forwarding (Call Divert) कैसे करें चालू और बंद करने की पूरी जानकारी