पीयूके लॉक कैसे तोड़े? – किसी भी Sim का PUK Code पता करे सिम को अनलॉक करने के लिए

आज हम आपको बताने जा रहे हैं Sim PUK क्या है, पीयूके लॉक कैसे तोड़े? – किसी भी Sim का PUK Code पता करके सिम को अनलॉक कैसे करें। आप Airtel, Idea-Vodafonea[vi} Uninor, Aircel, jio, Reliance, Tata Docomo की लॉक, ब्लॉक सिम को अनलॉक कर सकते है, आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें PUK Code का फुल फॉर्म Personal Unblocking Key होता है, और PUK कोड सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है ताकि कोई दूसरा आप के सीम कार्ड  का गलत इस्तेमाल ना कर सके।

इसके बारे में हम पहले से ही पोस्ट लिख चुके हैं, अगर आपने इन पोस्ट को रीड नहीं किया है तो एक बार इसको रीड जरूर करें ताकि आपको पता चल सके आपकी सिम का पिन लॉक कोड क्या है, सिम लॉक कैसे करें और सिम ब्लॉक क्यों होता है।

Sim PUK Code क्या है {PUK full form in Hindi}

पीयूके लॉक कैसे तोड़े? - किसी भी Sim का PUK Code पता करे सिम को अनलॉक करने के लिए

कंप्यूटर विंडोज एंडॉयड स्मार्टफोन आईफोन इन सभी में सिक्योरिटी के लिए हमें बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं लेकिन सिम कार्ड की सिक्योरिटी के बात करें तो वह है सिर्फ PUK Code (Personal Unblocking Key)

सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए जब हम सिम कार्ड में पिन लॉक लगाते हैं और Sim में पिन लॉक लगा कर भूल जाते हैं, उसके बाद जब भी हम फोन को स्विच ऑफ करके ऑन करते हैं और ऑन करते वक्त गलत सिम कोड डालते हैं, तीन बार गलत सिम कोड डालने पर PUK Code मांगने लगता है।

या फिर जब हम सिम लॉक लगाते हैं उस टाइम सिम को लॉक करने के लिए तीन बार गलत पासवर्ड डालते हैं, तो भी PUK Code मांगा जाता है, तीन बार गलत सिम पिन कोड डालने से यह पता चलता है, कि यह sim कार्ड आपका नहीं है, इसलिए आपसे PUK Code इंटर करने के लिए बोला जाता है।

आपका सिम PUK Code ना मांगे इसके लिए जरूरी है जिस भी कंपनी का आप सिम यूज कर रहे हैं, उसका सिम कोड आपको पता होना चाहिए जिसके बारे में हमने पहले ही पोस्ट लिख दिया है, हर मोबाइल नेटवर्क कंपनी का सिम पिन कोड 4 अंक का होता ,है आप इसको अपने अनुसार बदल भी सकते हैं।

तीन बार गलत सिम कोड डालने से सिम PUK Code मांगने लगता है और 10 बार गलत PUK Code डालने से सिम कार्ड हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाता है, उसके बाद सिम कार्ड को ही चेंज करवाना पड़ता है।

किसी भी Sim का PUK Code कैसे पता करे

उम्मीद करता हूं आप को यह तो पता चल गया होगा PUK Code क्या है, सिम कार्ड PUK Code क्यों मांगने लगता है, सिम कार्ड ब्लॉक क्यों होता है, आइए जानते हैं, किसी भी Sim का PUK Code कैसे पता करे? जेसे Airtel, BSNL, Idea, Vodafone, Uninor, Aircel, jio, Reliance, Tata Docomo, सबसे पहले आपको यह बता देते हैं किसी भी कंपनी की सिम का PUK Code पता करने के लिए कस्टमर केयर में ही कॉल  करना पड़ेगा, क्योंकि PUK Code कस्टमर केयर वालों के पास ही होता है।

Airtel Sim का PUK Code कैसे पता करे

  • सबसे पहले जिस भी सिम में PUK Code मांग रहा है उसको मोबाइल से बाहर निकाले क्योंकि कस्टमर केयर से बात करने पर आपसे सिम के पीछे 16 digit नंबर होते है वह भी पूछा जा सकता है।
  • उसके बाद अपने दोस्त या फैमिली का एयरटेल मोबाइल से 121 या 198 पर कॉल करे और कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद आपसे मोबाइल नंबर किसके नाम सिम कार्ड है, एड्रेस पता सब आप से पूछा जाएगा सही जानकारी कंफर्म होने के बाद आपको PUK Code कोड बता दिया जाएगा।
  • PUK Code कहीं लिख ले और मोबाइल में सिम डाल कर PUK Code एंटर करें।
  • PUK Code सही डालने के बाद आपसे न्यू सिम पिन कोड डालने के लिए बोला जाएगा, चार अंको का कोई भी सिम पिन कोड डालें उसके बाद आपका Airtel Sim अनब्लॉक हो जाएगा।

Idea Sim का PUK Code कैसे पता करे

Idea Sim का PUK Code पता करने के लिए आपको 12345 या  198 पर कॉल करना है और कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना है, उसके बाद आपसे जो भी सिम की डिटेल पहुंची जाए, वह सब उनको बताएं, डिटेल कंफर्म होने के बाद आपको Idea SimPUK Code बता दिया जाएगा, PUK Code डाल कर आप idea sim ko unlock, unblock कर सकते है।

Vodafone Sim का PUK Code कैसे पता करे

Vodafone Sim का PUK Code पता करने के लिए आपको 111 या 198 पर कॉल करना है उसके बाद कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना है और जो भी सिम की डिटेल आपसे पूछा जाए वह पूरी डिटेल सही-सही उसको बताएं, उसके बाद आपको Vodafone PUK Code बता दिया जाएगा, इस प्रकार से आप वोडाफोन सिम को अनब्लॉक कर सकते है।

BSNL Sim का PUK Code कैसे पता करे

BSNL Sim का PUK Code का पता करने के लिए आपको 1503 या 198 पर  कॉल करना है, उसके बाद कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट  करना है उसके बाद कस्टमर केयर वालों को अपने सिम की डिटेल बताएं और जो भी सिम की डिटेल आपसे पूछा जाए सही-सही जानकारी बताएं, डिटेल कंफर्म होने के बाद आपको BSNL PUK Code बता दिया जाएगा और वह PUK Code डाल कर आप अपने BSNL Sim को अनलॉक कर सकते है।

Jio Sim का PUK Code कैसे पता करे

Jio Sim का PUK Code पता करने के लिए आपको 198 या  18008899999 पर कॉल करना है, उसके बाद कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें और जो भी सिम की डिटेल आपसे पूछा जाए अधिकारी को अपने जियो सिम के बारे में पूरी जानकारी बताएं, मोबाइल नंबर क्या है, सिम कार्ड किसके नाम है एड्रेस पता जानकारी कंफर्म होने के बाद आपको Jio PUK Code बता दिया जाएगा, इस प्रकार से आप अपने Jio Sim को अनलॉक कर सकते है।

Reliance Sim का PUK Code कैसे पता करे

Reliance Sim का PUK Code पता करने के लिए आपको 198 पर कॉल करना है कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें और अपने sim कार्ड की पूरी डिटेल बताएं, आपके द्वारा बताई गई जानकारी कंफर्म होने के बाद आपको PUK Code बता दिया जाएगा, इस प्रकार से आप Reliance Sim को अनब्लॉक कर सकते है।

Aircel Sim का PUK Code कैसे पता करता है

Aircel Sim का PUK Code पता करने के लिए आपको 121 या 198 पर कॉल करना है, उसके बाद कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें और अपनी सिम की डिटेल कंफर्म करके PUK Code प्राप्त करें।

Uninor Sim PUK Code कैसे पता करे

Uninor Sim’s PUK Code पता करने के लिए भी आपको 121 या 198 पर कॉल करना है कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें, अधिकारी को अपने की sim की पूरी डिटेल कंफर्म कराए, उसके बाद आपको PUK Code बता दिया जाएगा, इस प्रकार से आप Uninor Sim को अनब्लॉक कर सकते है।

Tata Docomo Sim का PUK Code कैसे पता करे

Tata Docomo Sim का PUK Code पता करने के लिए 198 या 1860 266 5555 पर कॉल करना है कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें, और अपनी सिम की डिटेल कंफर्म करें, सिम डिटेल का कंफर्म होने के बाद आपको PUK Code बता दिया जाएगा, इस प्रकार से आप Tata Docomo Sim को PUK Code डालकर अनब्लॉक कर सकते है।

पीयूके लॉक कैसे तोड़े?

PUK पता चल जाने के बाद पीयूके अनलॉक करना बहुत ही सरल है, आपको जो भी PUK Code बताया गया है, उसको मोबाइल में इंटर करें, उसके बाद आपको 4 अंकों का पिन सेट करने के लिए बोला जाएगा, आप अपने अनुसार कोई भी 4 अंक सेट कर सकते हैं, डिफॉल्ट पिन 1234 होता है पिन सेट करने के बाद आपका सिम कार्ड अनलॉक हो जाएगा ।

यह भी पढ़ें

मैंने आपको Most Mobile Network  सिम का PUK Code पता करने का तरीका बताया है, लेकिन अगर आप इसके अलावा किसी भी दूसरे कंपनी का सिम यूज कर रहे हैं, तो PUK Code पता करने के लिए कस्टमर केयर में ही कॉल करना पड़ेगा।

कस्टमर केयर में कॉल करके आप अपने सिम की डिटेल वेरीफाई करवा कर PUK Code प्राप्त कर सकते है, किसी भी Sim का PUK Code कैसे पता करे, Sim PUK Code की जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों म शेयर करे।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।