Mobile Me App Ko Disable Enable Kaise Kare 2024

App Ko Disable Enable, Android Mobile Me App Ko Disable Enable Kaise Kare, जब हम एंड्राइड मोबाइल को buy करते है तो उसमें बहुत सी अप्प्स ऐसी होती है जिसे हम कभी भी यूज़ में नहीं लेते हैं, उनमे से कुछ App तो Uninsttal हो जाती है।   लेकिन कुछ Apps ऐसी  होती है जो Uninsttal नही होती हैं, जो कि हमारे कोई भी काम की नहीं है ऐसी App को हम इतनी आसानी से Uninsttal तो नही कर सकते लेकिन उसे Disabled कर सकते है और जब चाहे उसे फिर से इनेबल भी कर सकते हैं।

मोबाइल में सिस्टम अब को अनइंस्टाल करने का तरीका भी है लेकिन इसके लिए आपका mobile root होना चाहिए अगर आप अपने मोबाइल में सिस्टम ऐप को uninstall  करना चाहते हैं तो Uninstall Android System App {Kaise Kare} इस पोस्ट को रीड करें, इस पोस्ट को रीड करके आप अपने मोबाइल में System App को Uninstall, Delete, Remove कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वीडियो से Watermark कैसे निकालें या हटाये

Android Mobile में Apps को Disabled और Enabled करने से क्या होगा

Mobile Me App Ko Disable Enable Kaise Kare

Mobile Me App Ko Disable करने से न तो वह ऐप मोबाइल के मेन्यू में दिखाई देगी और ना ही वर्क करेगी जिसके कारण से मोबाइल की स्पीड भी बढ़ेगी साथ ही साथ फालतू के ऐप को डिसएबल करने से आपकी मोबाइल की बैटरी भी अधिक समय तक चलेगी और इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी मिलेगी किसी भी ऐप को डिसेबर करने से पहले आप को ध्यान में रखना है किसी भी काम की एप्प को डिसएबल ना करें, नहीं तो आपके मोबाइल में प्रॉब्लम हो सकती है जैसे गूगल प्ले स्टोर कैमरा, फोन बुक।

Mobile Me App Ko Disable Enable Kaise Kare

एंड्राइड मोबाइल में App Ko Disable Enable करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें, सबसे पहले आपको बताते हैं मोबाइल में एप्स को डिसएबल कैसे करते हैं।

स्टेप 1 : सबसे  पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये।

स्टेप 2 : फिर App या Apps Manager पे क्लिक करे।

स्टेप 3 : फिर All app पे क्लिक करे।

स्टेप 4 : अब जिस भी App को Disable करना है उसपे क्लिक करें.फिर Disable पे क्लिक करे.अब आप देख सकते हो जिस App को आपने Disabled किया था वो आप के मोबाइल में दिखाई नही देगा.तो इस प्रकार से अपने मोबाइल अनचाही App को डिसएबल कर सकते हो, फिर कभी भी इस App की जरूरत हो तो आप फिर से इसे इनेबल भी कर सकते हो।

एंड्राइड मोबाइल में Disabled की गई Apps को Enabled कैसे करे

स्टेप 1 : पहले  सेटिंग में जाये फिर App पर क्लिक करे।

स्टेप 2 : फिर Disable का ऑप्शन आप को दिखाई देगा उसपे क्लिक करे करने के बाद. जिस जिस Apps को आपने disabled किया था वो सब आप को दिखाई देगी, जिस भी App को आप इनेबल करना चाहते है उसपे क्लिक करे।

स्टेप 3 : फिर Enabled पे क्लिक अब आप मोबाइल के मेन्यू में जाकर देख सकते हैं एप्प  फिर से इनेबल हो गया है और मोबाइल के मेन्यू में दिखाई देने लग गया है।

इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में अनइनस्टॉल नहीं होने वाली एप को डिसएबल कर सकते हैं और जब चाहे उसको फिर से इनेबल कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़े 

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे एंड्राइड मोबाइल में किसी भी ऐप को डिसेबल और इनेबल कैसे करते हैं Android mobile me system app ko disable or enable karne ki puri jankari आपको मिल गई होगी Android mobile me kisi bhi app ko disable or enable kaise karte hai {How do Android disable and enable any apps in mobile} पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

Previous article2024 में Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे- पूरी जानकारी
Next articleरेडियो के फायदे और नुकसान
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।