Delete Blog Post Ko Recover/Restore Kaise Kare

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Delete Blog Post Ko Recover/Restore Kaise Kare अगर आप एक ब्लॉगर है तो इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं की एक पोस्ट लिखने में हमें कितना टाइम लग जाता है,पोस्ट को लिखने में हमें 3 से 4 घंटे का टाइम लग ही जाता है, लेकिन वही पोस्ट पब्लिश करने के बाद अचानक डिलीट हो जाए तो बहुत दुख होता है।

लेकिन Blogger पर ऐसा कोई भी आप्शन नहीं है जिससे हम Delete Blog Post Ko Recovery कर सके, ऐसा मेरे साथ भी एक बार हो चुका है मैंने बहुत ही मेहनत करके पोस्ट लिखा था और उसको पब्लिश भी कर दिया था, पब्लिश करने के बाद जब मैं उस पोस्ट का लिंक कॉपी  करने के लिए View पर क्लिक किया तो अचानक Delete Button पर क्लिक हो गया और मेरी सारी मेहनत बेकार चली गई।

Delete Blog Post Ko Recover/Restore Kaise Kare

लेकिन आज कोई भी मेरे ब्लॉग की पोस्ट डिलीट हो जाए तो मैं उसको बहुत ही आसानी से Recover कर सकता हूं,अगर आपके ब्लॉग की पोस्ट डिलीट हो गई है तो आप जरूर उसको वापस पाने के लिए सर्च करते होंगे Delete Blog Post Ko Wapas Kaise Laye, Delete Post Ko Recover Kaise Kare,Delete Post Ko recover Karne Ka Tarika, Blog Ki Post Ko Recover Kaise Karte Hain, Blogspot Blog Ki Delete Hui Post Ko Restore Kaise Kare तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंच गए है। 

क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूं अगर ब्लॉग  की पोस्ट कभी डिलीट हो जाए तो उसको वापस कैसे लाते हैं Restore कैसे करते हैं रिकवर कैसे करते हैं पोस्ट को Recover करने का तरीका क्या है,अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होने वाली है पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि किसी दूसरे की भी हेल्प हो सके।

अगर आपने अभी-अभी ब्लॉग स्टार्ट किया है तो आपको ध्यान रखना चाहिए हमेशा अपने ब्लॉग का backup जरूर ले, backup लेने से अगर कभी भी हमारा ब्लॉग हैकर के द्वारा हैक कर लिया जाए तो हम backup फाइल को अपने ब्लॉग पर फिर से अपलोड कर सकते हैं अगर आपको नहीं मालूम ब्लॉग का बैकअप कैसे लेते हैं तो मैं आपको बताता हूं।

  • Blog के Dashboard में log in करे।
  • Settings पर क्लिक करे।
  • other पर क्लिक करे।
  •  Back-Up Content पर क्लिक करे।
  • Save To Your Computer पर क्लिक करे और जहां भी सेव करना चाहते हैं सेव करें उसके बाद कुछ ही देर में आपके कंप्यूटर में बैकअप डाउनलोड हो जाएगा।

चलिए अब हमारे मेन मुद्दे पर आते हैं और सीख लेते हैं Delete Blog Post Ko Recover/Restore Or Wapas Kaise Laye

Delete Blog Post Ko Recover/Restore Or Wapas Kaise Laye

Delete Blog Post Ko Wapas Kaise Laye इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपने डिलीट हुई पोस्ट को बहुत ही आसानी से वापस प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन करें और ब्राउज़र में डिलीट हुई पोस्ट का Title टाइप करें और टाइटल के आगे अपने ब्लॉग का नाम टाइप करके सर्च करें।

या फिर आप site:post url भी सर्च कर सकते हैं

स्टेप 2: अब डिलीट हुई पोस्ट आपको दिखाई देगी, पोस्ट लिंक के लास्ट में एक Arrow बना हुआ है उस पर क्लिक करें उसके बाद Cached पर क्लिक करें, Cached पर क्लिक करते ही डिलीट हुई पोस्ट ओपन हो जाएगी, अब आप इसको कॉपी कर लीजिए और न्यू पोस्ट में पेस्ट कर दीजिए और पोस्ट को optimization करके पब्लिश कर दीजिए।

ब्लॉगर और वर्डप्रेस डिलीट पोस्ट को रिकवर कैसे करें वीडियो

यदि आपको डिलीट पोस्ट रिकवर करने में कोई भी परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, इस वीडियो को देखकर आप ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों कि डिलीट पोस्ट को रिकवर कर सकते हैं ।

आप इसे भी पढ़ें:

 Conclusion {निष्कर्ष}

तो दोस्तों देखा आपने डिलीट हुई पोस्ट को वापस लाने का कितना बेहतरीन और आसान तरीका, मैंने आपको बताया है उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा, अगर आपको इस पोस्ट से हेल्प मिलती है तो इस पोस्ट को 1 मिनट का टाइम निकालकर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि किसी दूसरे का भी भला हो सके Delete Blog Post Ko Recover/Restore Or Wapas Kaise Laye पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके अपने विचारों से अवगत जरूर करें।

Previous articleYouTube Video Ke Liye SEO Friendly Title Description Tag Auto Generate Kaise Kare
Next articleTop 10 Chrome Extensions Blogger Ke Liye 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

6 COMMENTS

  1. Puran ji bakei aapke yehi lekh mujhey bahut kuch sikhaye aur me yeh bhi dabey ke saath kahe raha hu Its working awsome,pata nehi ek dusra blog jo bilkul hi kaam kiya nehi karta, woh kiu no 1 pe hay !Sir thank you so much for your awsome and helpful writing.

    With regards
    Tapas Bhattacharya

  2. नमस्ते सर,
    सर मेरा नाम राजेन्द्र सिंह है और मैंने अभी कुछ दिनों पहले ही ब्लॉगिंग शुरू किया है।
    सर मैं लगभग 3 महीने से एक काल्पनिक कहानी लिख रहा हूं और आज पता नही मुझसे कौनसी सेटिंग ऑन हो गई कि पूरी कहानी के मायने ही बदल गए। जैसे मैंने लिखा-” रेगिस्तान के रेत के टिल्ले अब लाल हो चुके थे और गर्म हवा के थपेड़े मेरे नाजुक कानो को भी लाल कर रहे थे।” और सेटिंग ऑन होने के बाद,अपने आप ही कुछ ऐसा लिखा गया–” रेगिस्तान के राती के टिल्ले लाली हो चुके है।”
    और सर मेरी कहानी के कुछ अंश भी अपने आप डिलीट हो चुके है।

    इसलिये मुझे आप कोई उपाय बताए ताकि मेरी मेहनत बेकार न जाये।

  3. ऐसी कोई भी सेटिंग नहीं है पोस्ट को एडिट किए बिना पोस्ट चेंज नहीं हो सकता, आपके ब्लॉग का Login id password किसी को पता चल गया है और उसने पोस्ट को Edit किया है, या फिर आप कोई क्रैक वर्जन थीम यूज कर रहे हो जिसकी वजह से यह सब हुआ है, अपने blog का लॉगइन आईडी और पासवर्ड चेंज करें, इसके अलावा यदि आपने प्रीमियम वर्जन के चक्कर में किसी से थीम लिया है या फिर इंटरनेट से डाउनलोड किया है तो उसको चेंज करें, आप free theme यूज कर सकते हैं इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन कभी भी Crack – Nulled theme यूज ना करें, यदि कभी आपको थीम या प्लगइन खरीदने की जरूरत पड़े तो डायरेक्ट डेवलपर की वेबसाइट से खरीदें

  4. सर,
    मेरा ब्लॉग 2 दिन पहले डिलीट हो गया है, अब मैं वापस लाना चाहती हूं।
    मैंने आप की पोस्ट पढ़ी लेकिन आपने जैसे बताया है वैसे ही किया, लेकिन ब्राउज़र पर error 404 दे रहा है अब क्या करूं कैसे रिस्टोर करूं।
    Please help me sir.

  5. आपका पोस्ट डिलीट हो गया या blog, हमने इस लेख में डिलीट पोस्ट को रिकवर करने का तरीका बताया है, यदि पोस्ट गूगल में इंडेक्स नहीं हुवा है तो उसको रिकवर नहीं किया जा सकता