YouTube Video Ke Liye SEO Friendly Title Description Tag Auto Generate Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों इससे पहले पोस्ट में मैंने आपको बताया था TubeRank Jeet Kya Hai Esse Apne Youtube Video Ko Rank Kaise Karaye आज की इस पोस्ट में आपको बताएंगे YouTube Video Ke Liye SEO Friendly Title Description Tag Auto Generate Kaise Kare  दोस्तों जब भी हम यूट्यूब पर कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो उसके लिए हमें SEO friendly टाइटल चुनना पड़ता है, उसके बाद description ऐड करना पड़ता है फिर उसमें SEO friendly TAG ऐड करने पड़ते हैं, ताकि ताकि जब भी कोई यूट्यूब पर हमारी वीडियो से रिलेटेड Keywords या टैग सर्च करें तो हमारा वीडियो भी यूट्यूब सर्च रिजल्ट में दिखाई दे।

चाहे हम कितना भी अच्छा Video बनाते हैं या वीडियो के अंदर कितनी भी अच्छी जानकारी शेयर करते हैं लेकिन अपने वीडियो के लिए SEO friendly title, चुनते है या अपने विडियो में SEO friendly Tag ऐड नहीं करते हैं तो वीडियो बनाने का कोई फायदा नहीं है।

क्योंकि हमें ऐसे Tag अपनी वीडियो में ऐड करने चाहिए जिसको लोग ज्यादा से ज्यादा सर्च करते है, एक ही चीज को लोग अलग अलग तरीके से सर्च करते है मान लीजिए  MP3 song download करना है तो इसको सर्च करने का तरीका अलग अलग होता है कोई सर्च करेगा MP3 गाना डाउनलोड कैसे करें तो दूसरा सर्च करेगा Mp3 गाना डाउनलोड कैसे करते  है, MP3 सोंग डाउनलोड करने का तरीका,  MP3 सॉन्ग डाउनलोड करना है।

अगर आप MP3 गाना डाउनलोड करने की जानकारी अपने वीडियो में दे रहे हैं तो  हम को वो सभी टैग अपनी वीडियो में ऐड करने पड़ेंगे, जिसको लोग सर्च करते हैं, तब जाकर हमारा वीडियो यूट्यूब सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा, और इस से हमें बहुत फायदा होगा, इससे हमारे वीडियो पर व्यू आयेंगे और जब वीडियो पर व्यू आयेंगे  तो लाइक भी आएंगे कॉमेंट भी आयेंगे  और हमारे सब्सक्राइब भी बढ़ेगी जब यह सब हो जाएगा तो यूट्यूब से हमारी इनकम भी होगी।

लेकिन वीडियो के लिए SEO Friendly Title Description Tag ऐड करने में हमें बहुत टाइम लग जाता है इसलिए आज हम आपके साथ एक बेस्ट टूल शेयर करने जा रहे हैं जिसका नाम है Video Marketing Blaster जिसकी मदद से आप अपनी YouTube Video Ke Liye SEO Friendly Title Description Tag Auto Generate कर सकते हो।

आप ये भी पढ़े   

YouTube Video Ke Liye SEO Friendly Title Description Tag Auto Generate Kaise Kare

YouTube Video Ke Liye SEO Friendly Title Description Tag Auto Generate Kaise Kare

स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करें क्योंकि टैग जनरेट करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।

स्टेप 2: अब Video Marketing Blaster Pro सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे, डाउनलोड करने के लिए आप गूगल में सर्च करें आपको बहुत वेबसाइट मिल जाएगी।

स्टेप 3: डाउनलोड करने के बाद यह आपको जिप फोल्डर में मिलेगा इसको Extract करें।

स्टेप 4: अब Extract  फोल्डर को ओपन करे उसमे आप को 2 फोल्डर मिलेंगे Video Marketing Blaster Pro 1.22 Internet0001 नाम के फोल्डर को ओपन करे

स्टेप 5: अब इसमें आप को Video Marketing Blaster Pro सॉफ्टवेयर का सेटअप उसको डबल क्लिक करके ओपन करें।

स्टेप 6: अब आपसे ईमेल आईडी और कोड डालने के लिए बोला जाएगा लेकिन,आपको इसमें कोई भी ईमेल आईडी और कोड नहीं डालना है आपको सिर्फ Start VMB Pro पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद ये  अपडेट करने के लिए बोला जाएगा आप NO पर के लिए करना है फिर सॉफ्टवेयर ओपन हो जाएगा।

स्टेप 7: सॉफ्टवेयर को ओपन करने के बाद अब इसमें बहुत सारे Features से लेकिन YouTube Video Ke Liye SEO Friendly Title Description Tag Auto Generate करने के लिए Video Details पर क्लिक करे।

स्टेप 8: अब From Competitor पर क्लिक करे, फिर एक पॉप अप विंडो आपके सामने ओपन होगी main keyword के सामने बॉक्स में अपना keyword डाले या अपने वीडियो का टाइटल डालें फिर नीचे Start Generating पर क्लिक करें उसके बाद Title Description Tag Auto Generate होना स्टार्ट हो जाएगा और इस प्रोसेस में दो-तीन मिनट लग सकती है।

Previous articleTubeRank Jeet Kya Hai Esse Apne Youtube Video Ko Rank Kaise Kare
Next articleDelete Blog Post Ko Recover/Restore Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here