TubeRank Jeet Kya Hai Esse Apne Youtube Video Ko Rank Kaise Kare

इस पोस्ट में हम बात करेंगे TubeRank Jeet Kya Hai Esse Apne Youtube Video Ko Rank Kaise Kare अगर आपने अभी-अभी अपना Youtube channel स्टार्ट किया है तो आपको जानना बहुत ही जरूरी है, अपने यूट्यूब वीडियो को रैंक कैसे कराएं क्योंकि जब तक आप का वीडियो रैंक नहीं करेगा तब तक आप को उस विडियो पर व्यू नहीं मिलेंगे, जब वीडियो पर व्यू नहीं मिलेंगे तो ना तो आपको लाइक मिलेंगे ना कमेंट मिलेंगे और ना ही Subscribe मिलेंगे, यूट्यूब की नई पॉलिसी के अनुसार Monetization Enable करने के लिए 12 महीने के अंदर 4,000 वॉच टाइम 1,000 सब्सक्राइब होने के बाद ही Monetization ऑन कर सकते हैं ।

पहले Youtube video पर Monetization Enable करना बहुत ही आसान था लेकिन अब थोड़ा मुश्किल हो गया है, थोड़ा मुश्किल है ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योंकि भाई 12 महीने बहुत लंबे होते हैं 12 महीने के अंदर हम बहुत कुछ कर सकते हैं, 12 महीने में हजार सब्सक्राइब क्या आप 10000 सब्सक्राइब प्राप्त कर सकते हो।

यूट्यूब वीडियो को रैंक कराने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है वीडियो के अंदर अच्छी जानकारी देना ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाना वीडियो का थंबनेल ऐसा लगाएं जिसको देखते ही लोग क्लिक करें और आपके वीडियो को देखें, लेकिन यह सब करने के बाद भी वीडियो का अच्छा टाइटल अच्छी प्रकार से Description ऐड करना वीडियो में ट्रेडिंग हाई वॉल्यूम TAG ऐड करना, तब जाकर हमारी वीडियो टॉप रैंक करने लगती है

लेकिन new YouTuber को अच्छी जानकारी नहीं होने के कारण वह अपने वीडियो को Rank नहीं करा पाता है तो इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा TubeRank  सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने वीडियो को Optimization कैसे करे ताकि जब भी कोई यूट्यूब पर वीडियो सर्च करें तो आप की वीडियो भी फर्स्ट पेज पर दिखाई दे।

TubeRank Jeet Kya Hai

TubeRank Jeet Kya Hai Esse Apne Youtube Video Ko Rank Kaise Kare

TubeRank Jeet एक Computer Software है जिसको आप अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके यूट्यूब वीडियो को ऑप्टिमाइजेशन कर सकते हो यानी यूट्यूब वीडियो SEO कर सकते हो या फिर ऐसे कहे  अपने यूट्यूब वीडियो को सर्च इंजन में आने के अनुकूल बना सकते हो । 

TubeRank Jeet सॉफ्टवेयर की मदद से आप पता लगा सकते हो आपने जो वीडियो के लिए टाइटल चुना है उसमें रैंक करना कितना आसान है या कितना मुश्किल है, सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए अच्छा टाइटल चुन  सकते हो अच्छे-अच्छे टैग अपने वीडियो में ऐड कर सकते हो और एक अच्छा सा Description ऐड कर सकते हो यह सब ऐड करने के बाद आप उसका स्कोर चेक कर सकते हो।

इतना ही नहीं इसमें आप हॉट टॉपिक को  सिलेक्ट कर सकते हो इससे आप पता लगा सकते हो जो टाइटल कीवर्ड आप  यूज करने जा रहे हैं उसको लोग सर्च कर रहे हैं या नहीं कर रहे, TubeRank Jeet Kya Hai और इसको कैसे यूज करते है इस टॉपिक पर मैं एक वीडियो भी बनाने वाला हूं जिसको में बहुत ही जल्दी इस पोस्ट के अंदर भी ऐड करने वाला हूं।

ताकि आपको TubeRank Jeet की मदद से अपने यूट्यूब वीडियो को रैंक कराने में और भी आसानी हो सके आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको इसकी आवश्यकता है तो हम जरूर आपके लिए वीडियो बनाएंगे फिलहाल हम आपके को इस पोस्ट के द्वारा बता रहे हैं, तो चलिए

TubeRank Jeet Kya Hai Esse Apne Youtube Video Ko Rank Kaise Kare

TubeRank Jeet बहुत ही अच्छा Software है और इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो को ऑप्टिमाइजेशन कर सकते हो दूसरी बात इसको यूज़ करना भी बहुत ही आसान है तो इसको यूज कैसे किया जाता है इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले TubeRank Jeet सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें, Download करने के बाद इनस्टॉल करे।

स्टेप 2: अब सॉफ्टवेयर को ओपन करें।

स्टेप 3: ओपन करने के बाद Type a keyword में अपना keyword डालें,जो भी आपके वीडियो का कीवर्ड हो,No. of videos to analyze में विडियो सेलेक्ट करे 5 या 10 फिर Go पर क्लिक करे।

स्टेप 4: उसके बाद आप के सामने Competition और analysis आप्शन  Show होंगे Competition में आप Ranking Difficulty  का पता लगा सकते हो,अगर जो कीवर्ड आपने टाइप किया है उसके अंदर रैंक करना मुश्किल है तो आप अलग keyword  टाइप करके चेक कर सकते हो।

स्टेप 5: अब Analysis पर क्लिक करे,फिर निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

Video Title में अपने Video का नाम डाले।

Video Description  इसमें अपने वीडियो के बारे में लिखें और अपने ब्लॉग वेबसाइट या फेसबुक पेज का लिंक जरुर ऐड करे,अगर आप अपने ब्लॉग या फेसबुक का पेज नहीं डालेंगे तो यह आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक ऐड करने के लिए बोलेगा,और डालना भी चाहिए।

Selected Tags में वीडियो से रिलेटेड टैग  ऐड करें,इसमें आप अपने वीडियो से रिलेटेड 500 टैग  ऐड कर सकते हो।

Category मैं अपने वीडियो की कैटेगरी सेलेक्ट करें।

स्टेप 6: अब लास्ट में Get My Score पर क्लिक करे, Get My Score पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Score आ जाएगा अगर Score अच्छा है तो आप Video Title को Description को Tags को अपने यूट्यूब वीडियो में यूज कर सकते हो और अपने वीडियो को Rank करा सकते हो।

TubeRank जीत -4 YouTube वीडियो रैंकिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ SEO टूल वीडियो देखें

TubeRank Jeet कैसे काम करता है आप नीचे देगी वीडियो में लाइव देख सकते हैं

आप ये भी पढ़े 

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे TubeRank Jeet Kya Hai Esse Apne Youtube Video Ko Optimisation कैसे किया जाता है, इसके बारे में मैं बहुत ही जल्दी वीडियो बनाने वाला हूं 2 दिन पहले मेरे हाथों से अचानक मेरा यूट्यूब चैनल परमानेंटली डिलीट हो गया था।

इसलिए मैंने अभी न्यूज़ चैनल बनाया है अगर आप चाहते हैं मैं इसके बारे में वीडियो भी बनाऊं तो आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें इस चैनल पर मैं आपको कंप्यूटर मोबाइल ब्लॉगिंग इंटरनेट टिप्स एंड ट्रिक्स इन सभी की जानकारी हिंदी में शेयर करुगा TubeRank Jeet Kya Hai Esse Apne Youtube Video Ko Rank Kaise Kare पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके अपने विचारों से अवगत जरूर करें।

aaiyesikhe youtube Channel

Previous articleAddThis Share Buttons Blogger Blog Me Kaise Add Kare
Next articleYouTube Video Ke Liye SEO Friendly Title Description Tag Auto Generate Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here