Top 10 Chrome Extensions Blogger Ke Liye 2024

गूगल क्रोम ब्राउजर सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ब्राउज़र क्योंकि यह  फास्ट होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है, सुरक्षित तो होगा ही क्योंकि यह गूगल का प्रोडक्ट है, Google chrome browser के लिए बहुत सारी Extensions मौजूद है जिसके द्वारा हम अपने काम को और भी सरल बना सकते हैं, अगर आप एक ब्लागर हैं और गूगल क्रोम ब्राउजर यूज करते हैं, तो हम आज इस पोस्ट में ब्लॉगर के लिए Top 10 Best Google Chrome Extensions शेयर करने वाले हैं।

Top 10 Chrome Extensions Blogger Ke Liye

Top 10 Chrome Extensions Blogger Ke Liye

यह सभी Extensions बिल्कुल फ्री है आप इसे फ्री में अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल करके अपने ब्लॉगिंग के काम को और भी आसान बना सकते हो यह एक्सटेंशन ब्लॉगिंग करने में आपकी बहुत मदद करेगी।

जैसे पोस्ट के लिए High Search Volume Keyword Research करना High CPC keyword search करना Low competition keywords करना।

Grammar mistake चेक करना, किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का Domain Authority और Page Authority किसी भी ब्लॉग की रैंकिंग चेक करना Backlink चेक करना और भी बहुत कुछ आइए इन सभी के बारे में एक एक करके जानते हैं कौनसी एक्सटेंशन का क्या काम है।

Top 10 Best Chrome Extensions For Bloggers

जो Extensions  हम शेयर करने जा रहे हैं यह सभी Extensions  ब्लॉगिंग करने में बहुत ही मदद करते हैं नीचे हम Best Google Chrome Browser Extensions शेयर कर रहे हैं, इनमें से सभी आपको पसंद ना आए लेकिन एक दो तो आपको पसंद जरूर आएगा।  

1# Keywords Everywhere where

Keywords Everywherewhere इसको मैंने फर्स्ट नंबर पर रखा है क्योंकि कोई भी पोस्ट लिखने से पहले हमें उसके लिए कीवर्ड रिसर्च करना पड़ता है।

इस एक्सटेंशन को गूगल क्रोम ब्राउज़र में इंस्टॉल करने के बाद जब भी आप किसी भी कीवर्ड को सर्च करोगे तो आपको Search Volume, CPC,Competition सब दिखाएगा, इसके अलावा उस कीवर्ड से रिलेटेड कीवर्ड भी Show करता है। ये New Blogger Ke Liye Best Extensionहै, इसको यूज़ करने के लिए। आपको https://keywordseverywhere.com पर अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आपको API Key मिलेगा Keywords Everywherewhere Extensions गूगल क्रोम ब्राउजर इंस्टॉल करें फिर Update Seetting पर क्लिक करे

अब API key में  API key डाले फिर Validate पर क्लिक करे, उसके बाद keywordseverywhere Extensions एक्टिवेट हो जाएगा फिर आप इसको फ्री में यूज कर सकते हो।

2# Google Translate

Google Translate एक्सटेंशन के द्वारा आप किसी भी Language को किसी भी Language में ट्रांसलेट कर सकते हो इसके अलावा इस एक्सटेंशन से आप Voice typing भी कर सकते हो अगर आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत कम है तो आप इसके द्वारा Voice typing भी कर सकते हो।  

3# Grammarly

Grammarly ब्लॉगर के लिए बहुत ही बढ़िया एक्सटेंशन है इस एक्सटेंशन के द्वारा आप अपनी Grammar mistake को ठीक कर सकते हो इसको इंस्टॉल करने के बाद जब भी आप  हिंदी में कुछ लिखते हैं और आपसे कुछ गलती हो जाती है तो,उस टेक्स्ट पर रेड कलर में लाइन बन जाएगी है, उस रेड लाइन पर क्लिक करके आप उस टेक्स्ट को ठीक कर सकते हो Grammarly Blogger Ke Liye Badiya  Chrome Extension है आप इसको फ्री में यूज कर सकते हो।  

4# Open SEO Stats

Open SEO Stats ब्लॉगर के लिए बहुत ही Helpful Google Chrome Extensions है, इसको गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल करने के बाद किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO State, Traffic State, Site info, Page Info, Link State, Page Speed, Page Index, Alexa Traffic Rank, Update Story, IP, City,country, Backlink वन क्लिक में पता लगा सकते हो, यह भी Blogger Ke Liye Best Google Chrome browser extension है।

5# Alexa Traffic Rank

Alexa Traffic Rank किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की अलेक्सा रैंक चेक करने के लिए आप Alexa website पर जाते हैं तो इस को इंस्टॉल करने के बाद आपको Alexa website पर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस एक्सटेंशन के द्वारा आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की वन क्लिक में Alexa traffic rank, traffic rank site link,similar site,site speed चेक कर सकते हो।  

6# MozBar

MozBar जब भी हम किसी वेबसाइट से Backlink बनाते हैं तो हमें यह ध्यान रखना पड़ता है जिस वेबसाइट से हम बैकलिंक बना रहे हैं उस वेबसाइट का पेज अथॉरिटी, डोमेन अथॉरिटी क्या है।

अगर उस वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी हाई है तो ही हमें उस वेबसाइट से backlink बनाना चाहिए,इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल करने के बाद जब भी आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करते हो तो आपको ऊपर की तरफ उस वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी पेज अथॉरिटी स्पैम स्कोर को दिखाता है।

इस प्रकार से यह एक्सटेंशन High quality backlink बनाने में हमारी मदद करती है इसलिए मैं कह सकता हूं हर ब्लॉगर के लिए यह Extensions बहुत ही काम का है।

अगर आप ने इसको अपने ब्राउज़र में इंस्टॉल नहीं किया है तो आपको इंस्टॉल करके रखना चाहिए, आपके बहुत काम आएगा,इसलिए मैंने इसे Top Blogger Google Chrome Browser Extension मैं शामिल किया है।

7# Awesome Screenshot

Awesome Screenshot ब्लॉगर के लिए यह Extensions भी बहुत ही काम का है इस Extensions के द्वारा हम किसी भी Particular Area का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं इसके अलावा किसी भी पेज का Full-screenshot यानी Long screenshot ले सकते हैं और उसको एडिट भी कर सकते हैं, कभी-कभी हमें किसी वेबसाइट या पेज का Full-screenshot लेने की जरूरत पड़ जाती है Awesome Screenshot के द्वारा हम बहुत ही आसानी से किसी भी पेज का Full-screenshot ले सकते हैं, ब्लॉगर के लिए बहुत ही काम का एक्सटेंशन है।

8# Easy Blog Commenting

Easy Blog Commenting जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है इस एक्सटेंशन के द्वारा किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर कॉमेंट करना आसान हो जाता है इसको ShoutMeLoud हर्ष अग्रवाल ने Develop किया है, अगर आपके पास एक या एक से अधिक Blog है तो इसमें आपको 5 प्रोफाइल ऐड करने का ऑप्शन मिलता है।

इस Extensions को इंस्टॉल करने के बाद आप इसमें अलग अलग ब्लॉग की अलग अलग प्रोफाइल ऐड करके किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर जब कमेंट करते हो तो आपको अपना नेम ईमेल आईडी वेबसाइट डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपको सिर्फ प्रोफाइल को सिलेक्ट करना है और अपना कमेंट लिखकर पब्लिश कर देना है।

9# Scraper

Scraper  ब्लॉग के लिए Backlink कितना जरूरी है इस बात को आप अच्छी तरह से जानते हैं backlink बनाने के बहुत से तरीके होते हैं, Form posting, Guest post, articale Submition, Web 2 site, High DA Profile Creation लेकिन अगर आप कॉमेंट के द्वारा backlink बनाना चाहते हैं तो Scraper Extensions आपकी बहुत हेल्प करेगा, कॉमेंट करने में किस प्रकार से Scraper Extensions हेल्प करता है अगर आपको नहीं पता तो इसके बारे में भी आप को बताता हु।

सबसे पहले आप इस एक्सटेंशन को अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल करें उसके बाद आप किसी भी पॉपुलर ब्लॉग पर जाये और उस पोस्ट को ओपन करें जिस पोस्ट पर अधिक कॉमेंट किए हुए हैं, अब आप किसी भी एक कमेंट की प्रोफाइल पर राइट क्लिक करें, फिर Scraper Similar पर क्लिक करे ।

फिर आपके सामने उस पोस्ट पर जिस जिसने कमेंट किये है उन सभी के ब्लॉग की लिस्ट आ जाएगी, अब आप उसको या तो नोटपैड में कॉपी कर सकते हो या फिर अपने माउस से सेलेक्ट करके जिस भी ब्लॉग पर कॉमेंट करना हो विजिट करके कॉमेंट कर सकते हो, इस प्रकार से Scraper कॉमेंट करने में बहुत ही हेल्प करता है।  

10# Google Dictionary

Google Dictionary कई बार हम किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर पोस्ट पढ़ते समय हमारे सामने कई ऐसे word आ जाते हैं जिसका अर्थ हमें मालूम नहीं रहता है, लेकिन Google Dictionary के द्वारा आप उस word का मीनिंग बहुत ही आसानी से जान सकते हो, इस एक्सटेंशन को गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल करने के बाद अगर आप किसी वर्ड के बारे में जानना चाहते हो तो उसको सेलेक्ट करके डबल क्लिक करें, उसके बाद Google Dictionary Extensions उस वर्ड का मीनिंग आपके सामने Show करेगा, इस प्रकार से आप इस एक्सटेंशन की मदद से किसी भी वाक्य का अर्थ जान सकते हैं, Blogger Ke Liye Best Extension है।

इस पोस्ट में मैंने आपके साथ 10 Best Chrome Extensions शेयर किया है, इनमें से कौनसा एक्सटेंशन ब्लॉगिंग करने में आपकी सबसे ज्यादा मदद करता है, इनमें से कौन सा एक्सटेंशन आपको न्यू देखने को मिला, Top 10 Best Chrome Extensions For Bloggers/Blogger Ke Liye Sabse Badhiya 10 Extensions पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट के द्वारा अपने विचारों से अवगत जरूर करें।

Previous articleDelete Blog Post Ko Recover/Restore Kaise Kare
Next articleBlogger Me Ad Blocker Ko Block Ya Disable Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।