Blogger Me Ad Blocker Ko Block Ya Disable Kaise Kare

जिनका Blog Blogspot पर है उनके लिए आज की हमारी ये पोस्ट बहुत ही काम की साबित होने वाली है इस पोस्ट में आपको बताएंगे, Blogger Me Ad Blocker Ko Block Ya Disable Kaise Kare {How To Block And Disable Ad-Blocker For Blogger} बहुत से लोग आजकल एड ब्लॉक कर का यूज करते हैं ताकि उसको पेज में किसी भी प्रकार के एड दिखाई ना दे लेकिन, लेकिन इससे उन ब्लॉगर को बहुत लॉस होता है जिन्होंने अपने ब्लॉग में गूगल ऐडसेंस के एड लगा रखे क्योंकि जब ऐड ही शो नहीं होंगे तो क्लिक कहां से होगी।

Opera और UC Browser में पहले से ही एड को ब्लॉक करने का ऑप्शन होता है लेकिन जो लोग Google chrome browser को यूज करते हैं उसमें  Ad blocker extension इंस्टॉल कर लेते हैं,ताकि उस को ऐड दिखाई ना दे हर ब्लॉगर के लिए यह बहुत ही बड़ी समस्या है अभी तो ऐसे ब्राउज़र भी लॉन्च हो गए हैं, उन ब्राउज़र में अगर कोई हमारे ब्लॉग को ओपन करता है तो उसमें हमारे एड दिखाई नहीं देते हैं, जिस कारण से हमारी 30% ऐडसेंस से होने वाली इनकम कम हो रही है, इसलिए आज हम आपके लिए, Anti-Adblock Killer Code लेकर आए हैं ।  

जिसको अपने ब्लॉग में एड करने के बाद जब भी हमारे ब्लॉग को कोई ओपन करेगा और उसके ब्राउज़र में Ad blocker extension इनस्टॉल और On है तो उसको एक मैसेज शो होगा जिसमें Ad Blocker को डिसएबल करने के लिए कहा जाएगा, उसके साथ ही हमारा पोस्ट हाइड हो जाएगा,अगर वह हमारी पोस्ट को पढ़ना चाहता है, तो उसको Ad Blocker Ko Disable करना ही पड़ेगा, जब वह Ad Blocker Ko Block Ya Disable कर देगा और पेज को फिर से रिफ्रेश करेगा तो हमारे ऐड भी दिखाई देंगे जिससे हमारी इनकम भी होगी।

Blogger Blog Me Anti-Adblock Killer Code Kyu Use

सबसे पहली बात तो यह है कि Ad Blocker Disable Code को ब्लॉग में ऐड करने से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं है और फायदा ही फायदा है। अगर आप गूगल ऐडसेंस के एड अपने ब्लॉग में यूज करते हैं तो आपको Anti-Adblock Killer Code अपने ब्लॉग में जरूर यूज़ करना चाहिए,इसको यूज करने से आपके एड दिखाई देंगे और आपकी इनकम बढ़ जाएगी।

गूगल ऐडसेंस के अलावा अगर आप किसी दूसरी कंपनी के एड अपने ब्लॉग में यूज करते हैं तो भी आपको Ad Blocker Stop Code का उपयोग करना चाहिए,क्योंकि आजकल लोग बहुत होशियार हो गए उनको फ्री के अंदर फ्रेश माल चाहिए, कोई भी ऐड देखना पसंद नहीं करता और मुझे लगता है आने वाले समय में लोग एडब्लॉकर का ज्यादा यूज करने वाले।

अगर आप गूगल ऐडसेंस पर डिपेंड करते हैं तो आपको इस कोड को अपने ब्लॉग में जरूर ऐड करना चाहिए Ad Blocker Disable Code को ऐड कर आप अपनी ऐडसेंस अर्निंग को डबल कर सकते हैं।

Ad Blocker Disable Code Kaise Kaam Karta Hai

अब बात करते हैं Ad Blocker Disable Code Kaise Kaise Kaam Karta है, जब आप इस कोड को अपने ब्लॉग में ऐड कर दोगे उसके बाद अगर किसी ने अपने ब्राउज़र में Ad blocker extension इंस्टॉल करके रखा है और उसने हमारे ब्लॉग को ओपन किया तो उसको Ad Blocker एक्सटेंशन को ऑफ डिसएबल या ब्लॉक करने के लिए एक मैसेज दिखाई देगा, जब वह Ad Blocker एक्सटेंशन को डिसएबल कर देगा यानी उसको ऑफ कर देगा और फिर पेज को रिफ्रेश करेगा तो हमारा ब्लॉग का पोस्ट पूरी तरह से ओपन हो जाएगा और उसमें हमारे ऐड भी दिखाई देंगे जिससे हमारा इनकम भी बढ़ेगा।

मेने इस कोड में लिखा है Please disable your ad blocker कर्प्या हमारे ब्लॉग की पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो एड ब्लॉकर को डिसएबल करें उसके बाद पेज को फिरसे रिफ्रेश करें इस मैसेज की जगह आप अपने हिसाब से कुछ भी मैसेज लिख सकते हैं जो आप show करना चाहते हो ।

Blogger Me Ad Blocker Ko Block Ya Disable Kaise Kare

Blogger Me Ad Blocker Ko Block Ya Disable Kaise {How To Block And Disable Ad-Blocker For Blogger} इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले नीचे दिए गए कोड को कॉपी करें।
<noscript><i></p><br /><br /><br />
<p>Please enable JavaScript!<br />Bitte aktiviere JavaScript!<br />S’il vous plaît activer JavaScript!<br />Por favor,activa el JavaScript!<br />antiblock.org</p><br /><br /><br />
<p></i></noscript>
  • Blogger Dashboard में लॉग इन करें।
  • Layout पर क्लिक करें ।
  • Add a Gadget पर क्लिक करे ।
  • Html / javascript पर क्लिक करें उसके बाद इस कोड को पेस्ट करके सेव कर दें।

मुझे उम्मीद है अब आप ने अपने ब्लॉगर ब्लॉग में Anti-Adblock Killer Code ऐड  कर दिया है अब जब भी आपके ब्लॉग को कोई ओपन करेगा और उसने अपने ब्राउज़र में Ad blocker extension इंस्टॉल करके रखा है तो उसको इस प्रकार से मैसेज show होगा Blogger Me Ad Blocker Ko Block Ya Disable Kaise Kare पोस्ट से अगर आपको हेल्प मिलती है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ।    

Previous articleTop 10 Chrome Extensions Blogger Ke Liye 2024
Next articleBlog Website के लिए Free Photo Image कहां से Download करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here