फेसबुक मैसेंजर व्हाट्सएप मैसेंजर के बारे में कौन नहीं जानता लगभग सभी के मोबाइल में व्हाट्सएप और फेसबुक इंस्टॉल रहता ही है लेकिन इस पोस्ट में आपको ब्लॉग में WhatsApp, Facebook Chat Messenger कैसे लगाये की पूरी जानकारी देने वाला हूं।
Facebook chat messenger, WhatsApp chat messenger ऐड करने के बाद कोई भी विजिटर अपनी प्रॉब्लम WhatsApp messenger व Facebook chat messenger के द्वारा आपको बता सकता है और आप उसकी प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं, उसका जवाब दे सकते हैं, इस प्रकार से आपके और आपके रीडर के बीच में संपर्क बना रहेगा जिससे आपके ब्लॉग का ट्राफिक इंक्रीज होगा, हर ब्लॉगर यह चाहता है कि मेरे ब्लॉग का ट्रैफिक इंक्रीज हो, क्योंकि जिस ब्लॉग पर ट्राफिक नहीं है वह ब्लॉग ना के बराबर ही है।
आपने कई website blog पर Facebook chat messenger तो जरूर देखा होगा लेकिन व्हाट्सएप चैट मैसेंजर नहीं देखा होगा, तो कोई बात नहीं हम आपको फेसबुक मैसेंजर व्हाट्सएप मैसेंजर दोनों को एक साथ ब्लॉगर ब्लॉग में लगाने का तरीका बताने जा रहे हैं और यह सर्विस बिल्कुल फ्री है आप अपने ब्लॉग में व्हाट्सएप चैट मैसेंजर और फेसबुक चैट मैसेंजर फ्री में ऐड कर सकते हो।
Live Chat Widget Blogspot Blog Me Kaise Add Kare Ya Lagaye इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, इसके द्वारा भी आप अपने रीडर की बहुत ही आसानी से हेल्प कर सकते हैं अगर आप ऑनलाइन नहीं रहते हैं तो कोई भी विजिटर आपको ऑफलाइन भी अपना ईमेल आईडी डाल कर और अपना सवाल लिख कर सेंड कर सकता है उसकी सूचना आपको ईमेल आईडी के द्वारा मिल जाती है, फिर आप ऑनलाइन हो कर उसका जवाब दे सकते हैं।
जब आप रीड की प्रॉब्लम को सॉल्व करेंगे तो कोई भी विजिटर आपके ब्लॉग को ज्यादा पसंद करेगा और बार-बार आपके ब्लॉग पर विजिट करेगा, जिससे आपके ब्लॉग का ट्राफिक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जाएगा और जब ट्राफिक बढ़ेगा तो आपकी इनकम भी होगी।
Blog Website Ke Liye Free Photo Image कहां से Download करे
Blog में WhatsApp, Facebook Chat Messenger क्यों लगाये
- Facebook chat messenger और WhatsApp messenger ऐड करने से आपके विजिटर आपके ब्लॉग से डायरेक्ट आपके फेसबुक पेज पर और व्हाट्सएप मैसेंजर पर आप से संपर्क कर सकते हैं।
- इससे आपके और विजिटर के बीच में संपर्क और भी मजबूत होगा।
- Facebook chat messenger ऐड करने पर आपके विजिटर आपके फेसबुक पेज को लाइक भी कर सकते हैं जिससे आपके फेसबुक पेज के लाइक भी बढ़ेंगे।
- व्हाट्सएप को लोग बहुत ज्यादा यूज करते हैं इसलिए कोई भी व्हाट्सएप यूजर आपके ब्लॉग पर आकर डायरेक्ट व्हाट्सएप के द्वारा आपसे संपर्क कर सकता है और वह WhatsApp messenger के द्वारा आपसे वीडियो कॉल वॉइस कॉल भी कर सकता है।
- WhatsApp messenger और फेसबुक चैट मैसेज ऐड करने से आप अपने विजिटर्स की प्रॉब्लम को समझ कर उसी समय उसका आंसर दे सकते हैं जिससे आपके विजिटर आपको ज्यादा पसंद करेंगे और बार-बार आपके ब्लॉग पर आना पसंद करेंगे जिस कारण से आपके ब्लॉग का ट्राफिक इनक्रीस होगा, ब्लॉग पर सब कमाल ट्रेफिक का ही है इसलिए आप समझ सकते हैं व्हाट्सएप और Facebook chat messenger ऐड करने से आप को कितना फायदा हो सकता है।
- फेसबुक चैट मैसेंजर और व्हाट्सएप मैसेंजर ऐड करने से ब्लॉगर और विजिट दोनों को ही फायदा होगा, इसलिए आपको अपने ब्लॉग में व्हाट्सएप फेसबुक चैट मैसेंजर जरूर ऐड करना चाहिए।
अब आपको यह तो पता चल गया होगा फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप मैसेंजर ऐड करने के क्या फायदे हैं अब आपको बताते हैं blogger blog में व्हाट्सएप, फेसबुक चैट मैसेंजर कैसे ऐड किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Admob Kya Hai Admob Account Banakar Paise Kaise Kamaye Hindi Me Puri Jankari
ब्लॉग में WhatsApp, Facebook Chat Messenger कैसे लगाये
Facebook Messenger, WhatsApp Messenger ब्लॉग में ऐड करने के लिए मैंने एक वीडियो भी बनाया है जिसको मैंने पोस्ट के लास्ट में ऐड किया है आप हमारे वीडियो को देखकर भी अपने blogspot blog में इन मैसेंजर को ऐड कर सकते हो, आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले https://whatshelp.io/widget वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद Choose messaging apps मैं आपको बहुत से मैसेंजर दिखाई देंगे लेकिन वैसे आप फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप मैसेंजर ही फ्री में लगा सकते हैं व्हाट्सएप मैसेंजर और फेसबुक मैसेंजर को ऐड करने के लिए इनके आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब messenger के सामने वाले बॉक्स में अपने फेसबुक पेज का नाम टाइप करें और WhatsApp के सामने वाले बॉक्स में अपना व्हाट्सएप मोबाइल नंबर कंट्री कोड के साथ में टाइप करें
स्टेप 4: Color आप कलर चेंज कर सकते हो और Position में आप left, right सेलेक्ट कर सकते हो। आप अपने ब्लॉग में किस साइड में इसको दिखाना चाहते हैं बाकी आप कुछ भी कस्टमाइज नहीं कर सकते अगर इनको फुल कस्टमर करना है तो इसके लिए आपको $2,49 महीने के देने पड़ेगा।
स्टेप 5: स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और Add the code to your website के नीचे बॉक्स में अपना ईमेल आईडी डालें उसके बाद Get Button Code पर क्लिक करें।
स्टेप 6: Get Button Code पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक कोड show होगा उसको कॉपी करके Blog की Theme में </body> के ऊपर पेस्ट करना है।
स्टेप 7: अपने ब्लॉग की theme पर क्लिक करें फिर Edit HTML पर क्लिक करें अब HTML बॉक्स में कही पर भी क्लिक करें, फिर अपने कीबोर्ड से CTRL + F दबाएं अब एक सर्च बॉक्स ओपन होगा उसमें </body> टाइप करके एंटर दबाएं फिर आपके सामने </body> हाईलाइट हो जाएगा अब जो कोड कॉपी किया था उसको इसके ऊपर पेस्ट कर दे और Save Theme पर क्लिक करके सेव कर दे।
अब आप अपने ब्लॉग को ओपन करके देख सकते हैं आपके ब्लॉग में फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप मैसेंजर ऐड हो गया है, उम्मीद करता हूं फेसबुक मैसेंजर blog में कैसे ऐड करें व्हाट्सएप मैसेंजर blog में कैसे ऐड करें जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी।
व्हाट्सएप और फेसबुक चैट बॉक्स को ब्लॉग में कैसे लगाए वीडियो
पोस्ट में बताया गया अनुसार यदि कोई भी बात आपकी समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर अपने ब्लॉग और वेबसाइट व्हाट्सएप और फेसबुक चैट बॉक्स को लगा सकते हैं यह वीडियो आपकी मदद करेगा ।
I hope अब आप समझ गए होंगे, व्हाट्सएप और फेसबुक चैट बॉक्स को ब्लॉग में कैसे लगाए, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।