एंड्राइड एप्प को SD मेमोरी कार्ड में मूव कैसे करे

आज का हमारा टॉपिक है, एंड्राइड एप्प को SD मेमोरी कार्ड में मूव कैसे करे,एंड्राइड मोबाइल में हम बहुत से गेम व एप्लीकेशन इंस्टॉल करके रखते हैं जिसकी वजह से बहुत ही जल्दी मोबाइल की इंटरनल मेमोरी फुल हो जाती है, मोबाइल की इंटरनल मेमोरी फुल होने से mobile की speed स्लो हो जाती है और मोबाइल हैंग होने लगता है।

जानकारी नहीं होने की वजह से बहुत से अंड्रॉइड यूजर यही सोचते हैं कि हमारा मोबाइल खराब हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है ज्यादातर मोबाइल का हैंग होने का मेन कारण होता है मोबाइल में वायरस आना या फिर मोबाइल का इंटरनल मेमोरी भर जाना, मोबाइल की इंटरनल मेमोरी भर जाने से एप्लीकेशन अच्छी तरीके से रन नहीं कर पाती है यही कारण होता है की मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है और मोबाइल हैंग होने लगता है।

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है आपके मोबाइल की स्पीड भी बहुत ही स्लो हो गई है या फिर आपका मोबाइल हैंग हो रहा है तो हो सकता है आपके मोबाइल की भी इंटरनल मेमोरी भर गई है, लेकिन आज मैं आपको मोबाइल में इंस्टॉल की गई एप्लीकेशन को मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कैसे करते हैं इसका तरीका बताऊंगा।

एंड्राइड एप्प को SD मेमोरी कार्ड में मूव कैसे करे

एंड्राइड एप्प को SD मेमोरी कार्ड में मूव कैसे करे

आपने मोबाइल में जो भी गेम या एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल किया है उनको आप एसडी कार्ड यानी मेमोरी कार्ड में move कर सकते हो, गेम व एप्लीकेशन को मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर करने से मोबाइल की इंटरनल मेमोरी मैं स्पेस हो जाएगा यानी मोबाइल की इंटरनल मेमोरी खाली हो जाएगी उसके बाद आपके मोबाइल की स्पीड भी बढ़ जाएगी और कभी भी आपको मोबाइल हैंग नहीं होगा।

लेकिन आप सिर्फ उन्हीं एप्लीकेशन गेम को मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हो जिनको आपने डाउनलोड करके इंस्टॉल किया है, कंपनी की तरफ से जो की एप्लीकेशन दिया गया है उनको आप मेमोरी कार्ड में सेव नहीं कर सकते।

अगर आप mobile में system app को uninstall करना चाहते हो यानी सिस्टम अप को हटाना चाहते हो, ऐसी एप्लीकेशन जिसको आप यूज़ नहीं करते हो उनको भी आप uninstall कर सकते हो इसके लिए हम पहले ही पोस्ट लिख चुके हैं।

Mobile में System App को Uninstall कैसे करे आप इस पोस्ट को जरूर रीड करें, इस पोस्ट को रीड करके आप मोबाइल की सिस्टम ऐप को uninstall कर सकते हैं और अपने मोबाइल की इंटरनल मेमोरी इंक्रीज कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल में सिस्टम अपको डिसएबल भी कर सकते हो, डिसएबल करने से भी वह एप्लीकेशन काम नहीं करती है और ना ही मोबाइल की मैनू में दिखाई देती है, अगर आप अपने मोबाइल में सिस्टम को डिसएबल और इनेबल करना चाहते हैं तो Android mobile में System app को disable और enable कैसे करे इस पोस्ट को रीड करें।

संबंधित पोस्ट

Android Apps को Memory ( SD) Card में Move Transfer Save क्यों करे

  1. एंड्राइड एप्लीकेशन व गेम को Memory ( SD) Card में ट्रांसफर करने से मोबाइल की इंटरनल मेमोरी फ्री हो जाएगी जिसके कारण से मोबाइल की सभी एप्लीकेशन अच्छी तरीके से रन कर पाएगी और मोबाइल फास्ट काम करने लगेगा।
  2. एंडॉयड एप्लीकेशन को Memory ( SD) Card में ट्रांसफर करने से मोबाइल कभी भी हैंग नहीं होगा।
  3. एंड्राइड एप्लीकेशन गेम को Memory ( SD) Card में ट्रांसफर करने के बाद अगर आप मोबाइल को फॉर्मेट भी करते हैं तो भी एप्लीकेशन डिलीट नहीं होगा क्योंकि वह एप्लीकेशन मेमोरी कार्ड में सेव रहता है लेकिन मोबाइल को फॉर्मेट करने के बाद मोबाइल के सभी डाटा डिलीट हो जाते हैं।
  4. अगर आपके मोबाइल का इंटरनल मेमोरी बहुत ही कम है तो आपको एप्लीकेशन व गेम को Memory ( SD) Card में ट्रांसफर कर लेना चाहिए जिनको आपने डाउनलोड करके इंस्टॉल किया है।
  5. Memory ( SD) Card में ट्रांसफर करने के बाद भी वह एप्लीकेशन उसी प्रकार ही काम करेगी जिस प्रकार से वह मोबाइल में सेव रहते हुए करती है।

आप एप्लीकेशन व गेम को डायरेक्ट मेमोरी कार्ड में भी डाउनलोड करके सेव कर सकते हो इसकी जानकारी में आने वाली पोस्ट में देने वाला हूं, फिलहाल हम आपको एंड्रॉयड एप्लीकेशनगेम को एसडी कार्ड मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर करने की जानकारी बताएंगे।

एंड्राइड एप्प को SD मेमोरी कार्ड में मूव कैसे करे

हमने एक वीडियो भी बनाया है जिसको मैंने पोस्ट के लास्ट में ऐड किया है आप हमारे वीडियो को देख कर भी एंड्राइड मोबाइल में इंस्टॉल किए गए गेम और एप्लीकेशन को मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हो, मोबाइल की एप्लीकेशन को Memory Card (SD card) में ट्रांसफर करने का तरीका बहुत ही सिंपल है इसके लिए आप निम्न स्टेट को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले मोबाइल की Setting में जाये।
  2. अब App Manager पर क्लिक करें App Manager में जाने के बाद आपके मोबाइल में जो भी App इंस्टॉल है सभी आप को दिखाई देगी।
  3. अब जिस भी App को Memory ( SD) Card में ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें
  4. अब  move to SD card पर क्लिक करें और कुछ देर इंतजार करें आप देखेंगे App SD card में ट्रांसफर हो गया है इस प्रकार से आप एक-एक करके सभी एप्लीकेशन को Memory Card (SD card)  में Move कर सकते हो।

मोबाइल ऐप्स को मेमोरी कार्ड सर कैसे करें से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

ऊपर बताए गए अनुसार आप किसी भी मोबाइल की सेटिंग में जाकर इंस्टॉल की गई एप को मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं यदि आपके मन में कोई सवाल उठ रहा है तोआपकी सहायता के लिए यहां कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न दिए गए हैं:

  1. क्या सभी ऐप्स को मेमोरी कार्ड ट्रांसफर किया जा सकता है?

नहीं, कुछ ऐप्स पहले से इंस्टॉल हो सकते हैं जिसको ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है, लेकिन आपने कोई भी ऐप इंस्टॉल किया है उसको मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं।

  1. मैं ऐप को मेमोरी कार्ड में कैसे ट्रांसफर करूं?

किसी ऐप को मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर करने के लिए, अपने फ़ोन की Settings में जाएँ और “Apps या App Manager ” चुनें। उसके बाद वह ऐप चुनें जिसे आप मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर करना चाहते हैं फिर “Storage” पर क्लिक करें। उसके बाद “Change” पर क्लिक करें और फिर “SD Card” चुनें। ऐप को मूव करने के लिए “Move” पर क्लिक करें।

  1. क्या ऐप्स को मेमोरी कार्ड में ले जाना सुरक्षित है?

हां, ऐप्स को मेमोरी कार्ड में ले जाना सुरक्षित है। इसे कोई भी नुकसान नहीं है।

  1. क्या ऐप्स को मेमोरी कार्ड में ले जाने से प्रदर्शन प्रभावित होगा?

यदि मेमोरी कार्ड की ट्रांसफर दर धीमी है, तो ऐप्स को मेमोरी कार्ड में ले जाने से प्रदर्शन थोड़ा प्रभावित हो सकता है। लेकिन, इससे आपके मोबाइल फोन के प्रदर्शन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।

इस प्रकार से आप एंड्रॉयड मोबाइल में इंस्टॉल की गई एप्लीकेशन और गेम को अपने मेमोरी कार्ड में सेव कर सकते हो लेकिन इनमें से कई अप्लीकेशन ऐसी भी होती है जिनमें move to SD card का ऑप्शन हाइड रहता है इस प्रकार की प्लीकेशन को मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

लेकिन जो भी एप्लीकेशन मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर हो रही है उन सभी एप्लीकेशन को आप अपने मेमोरी कार्ड में सेव करके मोबाइल का इंटरनल मेमोरी फ्री कर सकते हो।

Android Apps को SD मेमोरी कार्ड में मूव कैसे करे विडियो।

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे एंड्राइड एप्प को SD मेमोरी कार्ड में मूव कैसे करे, फिर भी कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमारा वीडियो देख सकते हैं और कमेंट के द्वारा भी हमें बता सकते हैं आपकी पूरी पूरी मदद की जाएगी।

Previous articleब्लॉग में WhatsApp Facebook Chat Messenger कैसे लगाये
Next articleMobile Ko Update Karne Se Kya Hota Hai
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. Settings मैं जाए Manage Apps पर क्लिक करें फिर Storage पर क्लिक करें, उसके बाद Change पर क्लिक करें और SD cards सेलेक्ट करें ।