डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है? 2024

सभी पाठकों को नमस्कार आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होता है और इन दोनों में क्या अंतर है, Difference Between Credit Card and Debit Card, आज का युग डिजिटल युग है और हम सभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं इसलिए आपने Credit Card और Debit Card का नाम जरूर सुना होगा, बहुत से लोग इसके बारे में जानते भी Credit Card क्या होता है और Debit Card क्या होता है लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं है यदी आपको भी इसके बारे में Confusion है तो यह लेख आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है।

आज मैं आपका कंफ्यूजन पूरी तरह से दूर कर दूंगा आखिर Credit Card and Debit Card क्या होता है और इनमे क्या अंतर है और डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से हम क्या क्या काम कर सकते हैं   आज का समय Cashless Payment करने का है इसके लिए हमारे पास Credit Card and Debit Card होना बहुत जरूरी है इसके साथ-साथ हमें क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है सबसे पहले हम बात करेंगे डेबिट कार्ड के बारे में।

आप ये भी पढ़े 

डेबिट कार्ड क्या है?

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है

आज के समय में जब भी कोई व्यक्ति या हम बैंक में न्यू अकाउंट खुलवाते हैं तो बैंक की तरफ से हमें फ्री में डेबिट कार्ड दिया जाता है और यह हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है जिसका उपयोग हम ATM मशीन के जरिए, पैसे निकालने के लिए कर सकते हैं,आम भाषा में डेबिट कार्ड को ATM कार्ड भी कहा जाता है।

अगर हमारे पास ATM कार्ड {Debit Card} है तो हमें पैसे निकलवाने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है और ना ही बैंक की लंबी कतार में लगने की जरूरत है आप कहीं भी ATM मशीन में अपना ATM कार्ड लगाकर पैसे निकाल सकते हो   डेबिट कार्ड या ATM कार्ड के लिए हमें हर साल यानी प्रतिवर्ष बैंक  को 200 ₹300 देना पड़ता है जो हर साल हमारे बैंक अकाउंट से काट लिया जाता है।

ATM कार्ड {Debit Card} का उपयोग हम Online Transaction, Online Shopping के लिए भी कर सकते हैं. अगर हमें हमारे किसी दोस्त या किसी रिश्तेदार यानि किसी को भी पैसे ट्रांसफर करना हो तो हम डेबिट कार्ड को ATM मशीन में लगाकर उसके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसी तरह अगर आपको कुछ भी ऑनलाइन खरीदना हो तो आप डेबिट कार्ड के द्वारा खरीद सकते हो, डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर डालना पड़ता है और आपको अपना पिन नंबर डालना पड़ता है उसके बाद आपके बैंक अकाउंट से जो भी मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन है उस पर आपको एक OTP आता है जिसे One Time Password भी कहते हैं।

जब आप उस OTP को डालते हो तो आपके बैंक अकाउंट से जितने पैसे की आपने शॉपिंग की है वह काट लिए जाते हैं   और उसी समय आपने जितने पैसे की शॉपिंग की है उसके बारे में आपके मोबाइल पर एक मैसेज भी आ जाता है कितने पैसे आपके अकाउंट से काट लिए गए हैं इस प्रकार से आप डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो।

डेबिट कार्ड का उपयोग आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए और बड़ी-बड़ी दुकानों पर शॉपिंग करने के लिए कर सकते हो.लेकिन इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस होना जरूरी है ATM कार्ड { Debit Card } एक प्रीपेड सिम कि तरह होता है जिसमें अगर बैलेंस हो तो हम कॉल SMS कर सकते हैं अगर बैलेंस नहीं है तो हम ना तो कॉल कर सकते हैं और ना ही किसी को SMS कर सकते हैं।

इसी प्रकार से डेबिट कार्ड हैअगर आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस हो तो आप पैसे ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं लेकिन अगर आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं है Online Banking,Transactions,Online Shopping नहीं कर सकते

अब आप यह तो समझ गए होगे डेबिट कार्ड क्या होता है और डेबिट कार्ड से हम क्या क्या कर सकते हैं अब आपको बताते हैं डेबिट कार्ड कितने प्रकार का होता है।

डेबिट कार्ड के प्रकार – Types of Debit Card 

  • VISA Debit Card.
  • Rupay Debit Card.
  • Mastercard Debit Card.
  • Maestro Debit Card.

क्रेडिट कार्ड क्या है

क्रेडिट कार्ड बहुत कम लोगों के पास मिलता है क्योंकि जिस तरह से डेबिट कार्ड बैंक द्वारा हमें फ्री में दिया जाता है उसी प्रकार क्रेडिट कार्ड हमें फ्री में नहीं दिया जाता है, क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तें डेबिट कार्ड से अलग है क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए  अपने बैंक अकाउंट में 10000 से 20000 तक हमेसा जमा होना चाहिए।

अगर हमें क्रेडिट कार्ड लेना है तो हमें बैंक में 20000 से 40000 तक डिपॉजिट के रूप में जमा कराना पड़ता है.उसके बाद ही हमें डेबिट कार्ड दिया जाएगा।, लेकिन जितने भी रुपए हम डिपाजिट के रूप में बैंक में जमा कराते हैं उन पैसे का हमें कुछ इंटरेस्ट यानी ब्याज भी दिया जाता है।

लेकिन अगर आप सरकारी कर्मचारी है तो आप बैंक से फ्री में क्रेडिट कार्ड ले सकते हो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का डिपाजिट जमा कराने की जरूरत नहीं है क्रेडिट कार्ड से हम हमारे बैंक अकाउंट में जमा राशि से अधिक राशि का उपयोग भी कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर जिस तरह पोस्टपेड मोबाइल में बैलेंस नहीं होता है उसके बाद भी हम उससे कॉल SMS कर सकते हैं और उस पैसे को हमें महीने भर में बिल के रूप में चुकाना पड़ता है।

उसी प्रकार क्रेडिट कार्ड है लेकिन उन पैसे को ब्याज के साथ हमें एक निश्चित समय में वापस बैंक में जमा कराना पड़ता है अगर निर्धारित समय तक हम उस पैसे को,बैंक में उस पैसे को जमा नहीं करा पाते हैं तो हमारे फिक्स डिपोजिट को बैंक जप्त कर सकती है।

क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आप MEI का ऑप्शन चुन  सकते हैं,कहने का मतलब अगर आप Amazon से 10000 रुपए का मोबाइल खरीदते हो तो उसका पेमेंट करने के लिए आप MI का ऑप्शन चुन सकते हो और उन पैसे को  आप किस्तों के रूप में जमा करा सकते हो यानि  आपको मोबाइल के पैसे एक साथ देने की जरूरत नहीं है,यह किस्त बैंक से अपने आप Paid होती रहती है।

क्रेडिट कार्ड के प्रकर – Types of credit card

  • Golden Credit Card.
  • Visa Credit Card.
  • Platinum Credit Credit Card.
  • Silver Credit Card.

अब आप समझ गए होंगे क्रेडिट कार्ड क्या है या क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार का होता है और क्रेडिट कार्ड से हम क्या क्या कर सकते हैं चलिए अभी आपको बताते हैं डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है Difference of Credit Card and Debit Card

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?

ऊपर मैंने आपको डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया डेबिट कार्ड क्या है और क्रेडिट कार्ड क्या  है क्रेडिट कार्ड से हम क्या कर सकते हैं और डेबिट कार्ड से हम क्या कर सकते हैं,जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है फिर भी हम आपको बताने जा रहे हैं क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है।

  1. डेबिट कार्ड को हम बैंक से फ्री में ले सकते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड को हम फ्री में नहीं ले सकते क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए हमें बैंक में डिपाजिट जमा कराना पड़ेगा या फिर क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए गवर्नमेंट कर्मचारी होना जरूरी है।
  2.  डेबिट कार्ड से ATM मशीन के द्वारा पैसे निकालने के लिए हमें कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है लेकिन क्रेडिट कार्ड से ATM  मशीन द्वारा पैसे निकालने पर हमें चार्ज चुकाना पड़ता है।
  3. डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर हमारे बैंक अकाउंट से तुरंत पैसे कट जाते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड में ऐसा नहीं है समय सीमा के अंदर आप को उस पैसे को बैंक में जमा कराना पड़ता है।
  4. डेबिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए बेस्ट है लेकिन क्रेडिट कार्ड बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए बेस्ट है
  5. डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस होना जरूरी है लेकिन क्रेडिट कार्य से आप कार्ड की लिमिट के हिसाब से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो।
  6. क्रेडिट कार्ड से आप जरूरत पड़ने पर बैंक से पैसे ले सकते हो लेकिन डेबिट कार्ड में ऐसा नहीं है।

आप यह भी पढ़ें:

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे डेबिट कार्ड क्या है क्रेडिट कार्ड क्या है और इन दोनों में क्या अंतर है इस पोस्ट को पढने के बाद आपका कंफ्यूजन दूर हो गया होगा।

Previous articleसुंदर रंगोली फोटो कैसे बनाये? – Beautiful Rangoli Photo 2024
Next articleFree Me Blog Website Kaise Banaye
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।