Blog Sitemap Google Search Console Me Submit Kaise Kare 2024

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Google Search Console Me Blog  Ka Sitemap Submit Kaise Kare जैसा कि आप जानते ही होंगे old Google Search Console अभी पूरी तरह से बंद हो चुका है इसलिए अभी हमें न्यू Google Search Console ही यूज करना पड़ेगा, Google Search Console अपडेट होने के बाद इसके सभी फीचर्स बदल गए हैं।

जब भी कोई न्यू ब्लॉग बनाता है तो उसको वेबमास्टर टूल में सबमिट करना और blog का sitemap {साइटमैप} सबमिट करना, थोड़ा मुश्किल लगता है, लेकिन इस पोस्ट में हम आपको  Blog Ka Sitemap New Google Search Console Me Submit कैसे करे की पूरी जानकारी देने जारहे है।

Google Console update होने के बाद New Google Search Console Me Blog Ko Submit करने का तरीका और Blog Ka Sitemap Google Search Console करने का तरीका बदल गया है, New Google Search Console Me Blog Ko Submit Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी हम आपको पहले ही बता चुके हैं और हम आपको यह भी बता चुके हैं Blog Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare इसे पढ़कर आप अपने ब्लॉग को Bing Webmaster Tools में सबमिट कर सकते हो इसमें मैंने स्टेप टू स्टेप पूरी जानकारी बताई है Bing Webmaster Tools में blog  को कैसे सबमिट करें और Bing Webmaster Tools में Blog का Sitemap सबमिट कैसे करें।

Google Search Console Kya Hai, Blog Ka Sitemap इसमें क्यों सबमिट करें

Google Search Console गूगल की ही सर्विस है जिसमें कोई भी अपने ब्लॉग वेबसाइट को सबमिट करके गूगल सर्च रिजल्ट में दिखा सकता है और यह सर्विस बिल्कुल फ्री है इसमें किसी को भी किसी भी प्रकार का पैसे देने की जरूरत नहीं है, Google Search Console को Google Webmaster Tools के नाम से भी जाना जाता है।

अपडेट करने के बाद इसमें बहुत से चेंज किए गए जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को कंट्रोल कर सकते हो इसमें बहुत सी अलग-अलग टूल्स जिसका उपयोग हम अपने blog को मैनेज करने के लिए कर सकते हैं इनकी सभी टूल्स की जानकारी के बारे में हम आने वाली पोस्ट में जानेंगे, आने वाली पोस्ट में हम आपको New Google Search Console को कैसे यूज़ करें इसकी पूरी जानकारी बताएंगे।  

Sitemap क्या है {कैसे काम करता है}

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है इसमें हमारे blog का पूरा लेखा-जोखा रहता है सीधे शब्दों में कहूं तो इसमें हमारे ब्लॉग के सभी URL एड रहते हैं यह एक XML file होती है, sitemap को Webmaster tool में ऐड करने से सर्च इंजन को हमारे ब्लॉग की पोस्ट को सर्च रिजल्ट में दिखाने में हेल्प मिलती है।   जब भी कोई Search Engine में किसी भी टॉपिक को सर्च करता है तो उसको Search Result में दिखाने के लिए Search Engine सबसे पहले Webmaster Tool की हेल्प लेता है और Webmaster Tool में हमारे Blog का Sitemap सबमिट रहता है उसको Crawl करके Search Result में दिखाया जाता है।

अब आपके थोड़ा बहुत तो समझ में आ गया होगा Google Search Console क्या है यह कैसे काम करता है sitemap kya hai, sitemap कैसे काम करता है चलिए अब सीख लेते हैं।

Blog Sitemap Google Search Console Me Submit Kaise Kare

  Blog का Sitemap Google Search Console में सबमिट करने के लिए आपको अपने ब्लॉग का साइटमैप बनाना होगा अगर अभी तक आपने अपने ब्लॉग का साइट में नहीं बना है तो इस पोस्ट को रीड करें Blog Ke Liye Google Sitemap केसे बनाये?।

स्टेप 1: सबसे पहले https://search.google.com/search-console/about मैं लॉगइन करें।

स्टेप 2: लॉगइन करने के बाद अगर आपने एक से अधिक ब्लॉग ऐड किए हैं तो अपने ब्लॉग को सेलेक्ट करें फिर नीचे Sitemaps पर क्लिक करे

स्टेप 3: अब Add a new sitemap मैं अपने ब्लॉग का URL ऐड करें, ब्लॉग url के आगे sitemap.xml टाइप करके Submit बटन पर क्लिक करें,  जेसे https://aaiyesikhe.com/sitemap.xml सबमिटपर क्लिक करने के बाद साइटमैप को एक्टिवेट होने में 24 घंटे या 2 दिन भी लग सकते हैं, इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग का साइट में गूगल वेबमास्टर टूल में सबमिट कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं Blog Ka Sitemap Google Search Console Me Submi कैसे करे की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी Blog Sitemap Google Search Console Me Submit Kaise Kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleWindows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare
Next articleLocked Private Unlisted Video Ko Public Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here