Hello everybody. पिछली पोस्ट में हमने आपको Windows 7 Window 8 Me Auto Update Ko Off Kaise Kare इसके बारे में बताया था आज हम आपको बताएंगे,Windows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare Ya Windows 10 Me Auto Update Band Kaise Kare, अगर आप लिमिट इंटरनेट डाटा पैक यूज करते हैं तो Window automatic update OFF करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि विंडो 10 की अपडेट फाइल बहुत ही बड़ी होती है जिसके कारण हमारा पूरा इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है।
जब भी हम Computer Me Internet कनेक्ट करते हैं तो Windows 10 Auto Update होने लगता है जिसके कारण हमें इंटरनेट की पूरी स्पीड नहीं मिल पाती है दूसरी बात अगर Windows 10 Me Auto Update Enable रखते हैं और बहुत समय तक कंप्यूटर को ऑफ नहीं करते हैं तो है वह Off होने में भी बहुत समय लगा देता है।
Windows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare
Auto updates कंप्यूटर की performance के लिए अच्छा है लेकिन अगर आप लिमिट इंटरनेट पैक यूज करते हैं तो इससे आपका पूरा इंटरनेट डाटा भी खत्म हो सकता है क्योंकि Windows 10 Update फाइल बहुत ही बड़ी होती है।
Windows 10 में Auto Update Off करने का ऑप्शन दिया हुआ है जिसके द्वारा आप Windows 10 Automatic Update Ko Disabled कर सकते हैं Disabled करने के बाद कभी भी आपका विंडो ऑटोमेटिक अपडेट नहीं होगा।
लेकिन Windows 10 को अपडेट करना भी बहुत ही जरूरी है इसके लिए आप Windows को Manually update कर सकते हो,जब भी आपको समय हो आप विंडो को अपडेट जरूर करें ताकि आपके Computer की security बनी रहे।
Windows 10 बहुत ही Popular Operating System है आजकल ज्यादातर लोग Windows 10 को ही यूज करते हैं जब भी हम कंप्यूटर में Windows 10 Install करते हैं तो इसमें Automatic Updates Enabled रहता है Automatic Updates Enabled रहने से कंप्यूटर के software window driver automatically updates होते रहते हैं।
Windows 10 में ऑटोमेटिक अपडेट ऑन रखना उन लोगों के लिए अच्छा है जो लोग Premium windows यूज़ करते हैं लेकिन अगर आप फ्री विंडो या Crack Windows का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए window Automatic updates Activate रखना ठीक नहीं है क्योंकि Auto Update on रखने से Microsoft company को पता चल जाता है कि आप का window,Genuine नहीं है।
इसलिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर Active window go to settings का मैसेज दिखाता है,और विंडो को एक्टिवेट करने के लिए बोला जाता है लेकिन हमने इसका भी तोड़ एक निकाल दिया है इसके लिए Activate Windows 10 Without Product Key? Window 10 Ko Free Me Activate Kaise kare आप इस पोस्ट को रीड करें।
आप ये भी पढ़े
- Computer Me Windows Driver Update Kaise Kare
- Deep Freeze Kya Hai Kaise Use Kare Full Details In Hindi
- Computer Ki Speed Kaise Badhaye
- Computer Me Full Screenshot Kaise Lete Hai Hindi Mein Full Jankari
Windows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare Ya Windows 10 Me Auto Update Band Kaise Kare
Windows 10 Me Auto Update Off करना या Disabled करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें, बस कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करके आप ऑटोमेटिक अपडेट होने से रोक सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले Search the web and Windows में Services टाइप करके सर्च करे।
स्टेप 2: अब Services पर क्लिक करे, Services पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सर्विस सेटिंग खुल जाएगी।
स्टेप 3: अब स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और इसमें Window updates ढूंढकर Window updates पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब इसमे Manual,या Automatic भी हो सकता है इसकी जगह Disable सेलेक्ट करके Apply फिर Ok पर क्लिक करे अब सफलतापूर्वक आपने Windows 10 Me Auto Update Off कर दिया है अब कभी भी विंडो ऑटोमेटिक अपडेट नहीं होगी,अगर भविष्य में आपको कभी भी Windows अपडेट करना हो तो आप उसको Manual या Automatic सेलेक्ट कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे Window 10 Me Auto Update Ko Band Kaise Kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।