अपने Youtube चैनल को Spam कमेंट से कैसे बचाए 2024

 नमस्कार दोस्तों आज में इस पोस्ट में आप को बताऊंगा, अपने अपने Youtube चैनल को Spam कमेंट से कैसे बचाए या अपने youtube चैनल की रक्षा कैसे करे दोस्तों कई Youtube चैनल पर आपने देखा होगा जो Subscriber होते है वो कमेंट करते रहते है, Subscribe. Subscribe Me. Sub. Promote Me इस प्रकार के कीवर्ड Youtube की पॉलिसी के खिलाफ होता है।

दूसरी बात इस प्रकार के कमेंट हमारे Youtube चैनल पर रहेंगे तो हमारे Youtube चैनल की छवि ख़राब होती है और हो सकता है इस प्रकार के कमेंट देख के कोई दुसरे चैनल वाले भी हमारे Youtube चैनल पे इस प्रकार के कमेंट करना शुरू कर दे।

इस प्रकार के कमेंट अपने Youtube चैनल पर रोकने के लिए आज में आपको एक ऐसी ट्रिक्स बताऊंगा. जिसे फॉलो करके आप अपने Youtube Channel के कमेंट को सेफ रख सकते हो, अगर कोई भी आपके चैनल पर गंदे कमेंट करता है या कमेंट में अपने आपको प्रमोट करने के लिए बोलता है तो आप उस चैनल को पुरे 3 महीने के लिए Block कर सकते है।

जिसको भी आप Block करोगे वह चैनल वाला 3 महीने तक आपके Youtube Channel पे Comment नही कर पायेगा, इससे पहले भी में एक पोस्ट लिख चूका हु जिसमे मेने  Youtube विडियो में कमेंट बॉक्स को Disabled करने के बारे में बताया है अगर आपने वो पोस्ट नही पढ़ा है तो आप यहा क्लिक करके पढ़ सकते है: Youtube Video Me Commrnt Box Ko Disabled Kaise Kare

तो चलिए दोस्तों सिख लेते है, Spam Comment से अपने Youtube Channel को कैसे बचाए, अपने Youtube चैनल की रक्षा कैसे करे, इसमे में आप को स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।

अपने Youtube चैनल को Spam कमेंट से कैसे बचाए

अपने Youtube चैनल को Spam कमेंट से कैसे बचाए

स्टेप 1: सबसे पहले अपने Youtube चैनल में Sign in करे फिर YouTube Studio पे क्लिक करे।

स्टेप 2: अब Settings बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: फिर Community पर क्लिक करे।  

स्टेप 3: फिर आप के सामने New Windows खुलेगी Moderators के सामने Box में उस चैनल का url डाले, जिस चैनल से आपको कमेंट आते है जिस चैनल को आप Block करना चाहते है।

स्टेप 4: फिर Blocked Words के सामने Box में वो Key Words डाले जो आप के Youtube चैनल के कमेंट में आते है, किसी भी अभद्र भाषा का उपयोग या फिर Sub. Subscribe. Subscribe Me. Promote Me यहां में आपको बतादू, यहा आप जो भी Key Words टाइप करेंगे, उस Key वर्ड को कोई भी कमेंट में Use करेगा तो वो Block हो जायेगा, यानि उसका कमेंट चला जायेगा सीधा Spam बॉक्स में।

स्टेप 5: Key Words डालने के बाद Save पे क्लिक करे

अब आपके कमेंट की सेटिंग हो गई है, इसके बाद जिस भी चैनल को आपने Block किया है, वह जब भी इस प्रकार के Key Words कमेंट में Use करेगा तो उसका कमेंट तो Span बॉक्स में जाना ही है साथ ही साथ जो भी इस प्रकार के Key Words कमेंट में Use करेगा, उसका भी कमेंट सीधा जायेगा Span में और फिर Span में जाने के बाद हम उस कमेंट को डिलीट कर सकते है।

अब बात आती है Span कमेंट को डिलीट या Remove कैसे करे, अगर आप को नही पता तो इसके बारे में भी आपको बताते है।

यह भी पढ़े: youtube channel को डिलीट कैसे करे 

Youtube Channel में Spam Comment को डिलीट या Remov कैसे करे

  1. Span कमेंट को Remove करने के लिए Community पे क्लिक करे।
  2. फिर Likely Spam पे क्लिक करे, यहा आप को वो कमेंट मिलंगे जो Span है।
  3. Span कमेंट डिलीट या Remove करने के लिए, सब को टिक मार्क करे।
  4. फिर Remove पे क्लिक करे तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने Youtube चैनल के कमेंट सेफ रख सकते हो Span कमेंट से अपने चैनल को बचा सकते हो, अपने Youtube चैनल को Spam कमेंट से कैसे बचाएआपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये, पोस्ट पसंद आये तो सोशल नेटवर्क पे शेयर जरुर करे।
Previous articleWindows 10 में Emoji यूज़ कैसे करे 2024
Next articleWindows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here