Locked Private Unlisted Video Ko Public Kaise Kare

अगर आप एक youtuber पर है, यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं, यूट्यूब पर प्राइवेट वीडियो को पब्लिक कैसे करें Locked वीडियो को पब्लिक कैसे करें,  unlisted Video को पब्लिक कैसे करें, जब हम यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो कई बार गलती से भी वह वीडियो प्राइवेट मोड में चला जाता है।

अगर आपने अभी-अभी यूट्यूब चैनल बनाया है तो आपके लिए उस प्राइवेट वीडियो को पब्लिश करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि न्यू यूट्यूब पर को मालूम नहीं रहता है प्राइवेट वीडियो कहां पर मिलेगा, लेकिन अगर आपने खुद अपने वीडियो को प्राइवेट मोड में किया है अब आप उसको पब्लिक यानी पब्लिश करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं मालूम प्राइवेट वीडियो को पब्लिक कैसे किया जाता है तो यह पोस्ट आपकी मदद करेगा।

Locked Private Unlisted Video Ko Public Kaise Kare

Locked Private Unlisted Video Ko Public Kaise Kare

कई बार यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते समय भी वह वीडियो Draft में सेव हो जाता है अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो आपने जरूर सोचा होगा हमने जो वीडियो अपलोड किया है वह कहां गया, यूट्यूब पर वीडियो के 4 फोल्डर होते हैं,  published, unlisted, Private, Draft, इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं प्राइवेट वीडियो लिस्ट कैसे ढूंढे unlisted Video लिस्ट कैसे ढूंढे, Draft वीडियो लिस्ट कैसे ढूंढे और उनको कैसे पब्लिश करें।

अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है आपको इसके बारे में मालूम नहीं है और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो मैंने इसके लिए एक वीडियो भी बनाया है हमारे इस वीडियो को देख कर भी आप प्राइवेट वीडियो, unlisted [असूचीबद्ध] वीडियो, Draft वीडियो को पब्लिक कर सकते हैं।

इससे पहले भी हम यूट्यूब के बारे में बहुत सी पोस्ट लिख चुके हैं,  अगर आज अगर आप एक youtuber है तो आपको यूट्यूब के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए,  इसलिए हमारी बाकी की पोस्ट भी आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है तो आप इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े जो निम्न प्रकार है।

Unlisted Video Ko Publis Kaise Kare

चलिए ज्यादा टाइम ना वेस्ट करते हुए सीख लेते हैं Locked Private unlisted Video Ko Publish Ya public Kaise Kare इसके लिए आप निम्न स्टेट को फॉलो करें,  नीचे हमने वीडियो बनाकर भी ऐड किया है आप हमारे वीडियो को भी देख सकते हैं और दोस्तों वीडियो पसंद आये तो वीडियो को लाइक जरुर करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल में लॉगइन कर लीजिए।

स्टेप 2: अब अपने चैनल के आइकन पर क्लिक कीजिए,  फिर Create Studio पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3: अब आपके सामने पब्लिश वीडियो की लिस्ट आ जाएगी, स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और फिर View All पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब राइट साइड कोने में public के बराबर में एरा  बना हुआ है वहां पर क्लिक करें,  क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉप अप ओपन होगा,  newest, most viewed, public, unlisted private, draft का ऑप्शन दिखाई देगा

स्टेप 5: private video को पब्लिक करने के लिए private पर क्लिक करें अब आपके सामने जो भी वीडियो प्राइवेट है उसकी लिस्ट आ जाएगी।

स्टेप 6: अब जिस वीडियो को पब्लिक करना है Edit पर क्लिक कीजिए एडिट कर पर क्लिक करके आप जो कुछ भी चेंज करना चाहते हैं।

टैग डिस्क्रिप्शन टाइटल,  फिर Private की जगह  public को सेलेक्ट कीजिए और फिर नीचे save changes पर क्लिक कर दीजिए, अगर फिर भी समझ में ना आए तो नीचे हमने वीडियो एड किया है आप वीडियो भी देख सकते हैं।

उम्मीद करता हूं, प्राइवेट वीडियो को पब्लिश करने की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, फिर भी अगर कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट करें हम आपको रिप्लाई जरूर देंगे, कंप्यूटर मोबाइल ब्लॉग्गिंग इंटरनेट से संबंधित जानकारी पाने के लिए आप हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं,  हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं, सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है दोस्तों।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top