Yandex Webmaster Tool Me Blog Ko Submit Kaise Kare 2024

How to submit a blog to Yandex Webmaster Tools, Yandex Webmaster Tool Me Blog Ko Submit Kaise Kare Full Guide in Hindi इससे पहले हम आपको Google Webmaster Tool {Google Console} Me Blog Ko Kaise Submit Karte Hai और Blog Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise किया जाता है, के बारे में बता चुके हैं।

ब्लॉग बनाने से कुछ नहीं होता ब्लॉग पर ट्राफिक पाने के लिए हमें सबसे पहले अपने ब्लॉग का अच्छे से SEO करना पड़ेगा, अगर आपका ब्लॉग Blogspot पर है तो Blogspot Blog Ko Seo Friendly Kaise Banaye आप इस पोस्ट को रीड करें, और New Blogger Blog Ki Basic Settings Kaise Kare इस पोस्ट को भी आप जरूर पढ़ें, क्योंकि ब्लॉग बनाने के बाद  Basic Setting और SEO Setting करना बहुत ही जरूरी है।

सभी Search Engine Ke Webmaster Tool Me Blog Ko Submit करना SEO का मुख्य हिस्सा है, Blog को Search result में लाने के लिए Search Engine, Webmaster Tool की हेल्प लेता है, वेबमास्टर टूल की हेल्प से ही Search Engine हमारे ब्लॉग को Search result में दिखाता है।

जब हम ब्लॉग को वेबमास्टर टूल में साइटमैप के साथ सबमिट करते हैं, तो हमारे ब्लॉग की पोस्ट वेबमास्टर टूल में इंडेक्स हो जाती है, और उन पोस्ट को फिर Search Engine Crawl करके Search result में दिखाता है।

Blog को Yandex Webmaster में ऐड करने के फायदे

आज बहुत से सर्च इंजन आ गए हैं लेकिन Google Search Engine, Bing Search Engine, Yandex Search Engine इनमें आपको ब्लॉग को सबमिट जरूर करना चाहिए, अगर आपने Yandex Webmaster Tool में अपने ब्लॉग को ऐड नहीं किया है तो यह पोस्ट Yandex Webmaster Tool में Blog को सबमिट करने में आपकी हेल्प करेगी।

Russia country में Yandex Search Engine को सबसे ज्यादा यूज किया जाता है अगर आपको अपने ब्लॉग को Russia country में बसे भारतीय तक अपने ब्लॉग को पहुंचाना है तो आपको Yandex Webmaster Tool में जरूर सबमिट करना चाहिए।

जिस प्रकार से गूगल की सर्विस को यूज करने के लिए हमें Gmail ID की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार Yandex की सर्विस यूज करने के लिए हमें Yandex mail account की जरूरत पड़ती है इसके लिए आपके पास Yandex mail account होना जरूरी है, इस लिए अगर आप के पास Yandex mail account नहीं है तो Yandex Mail Account Kaise Banaye Ya open Kare आप इस पोस्ट ko रीड करे

Yandex Search Engine भी गूगल वेबमास्टर,  बिंग वेबमास्टर की तरह बिल्कुल फ्री सर्विस है, Yandex Search Engine  मैं ब्लॉग को ऐड करके आप अपने ब्लॉग पर traffic increase कर सकते हो, तो आइए जानते हैं Yandex Webmaster Tool Me Blog Ko Submit  Ya Add Kaise Kare, 2019 me blog ko Yandex Webmaster Me Kaise add Kare, How to submit a blog to Yandex Webmaster Tools, Yandex वेबमास्टर में ब्लॉग को सबमिट कैसे करे।

Yandex Webmaster Tool में ब्लॉग को Submit या  Add कैसे करे

स्टेप 1: सबसे पहले पर https://webmaster.yandex.com/sites/add/ जाएं।

स्टेप 2: अब ऊपर की तरफ + पर क्लिक करें, फिर अपने ब्लॉग का URL डाल के Add बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने Blog को वेरीफाई करने के लिए 3 ऑप्शन है मैं आपको सिंपल तरीका बता रहा हूं आप पहले नंबर वाले Meta Tag पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब Meta Tag को कॉपी करे।

स्टेप 5: अपने ब्लॉग के Dashboard पर जाये Theme पर क्लिक करे, Edit HYML पर क्लिक करे

स्टेप 6: अब कोड को <head> के निचे past करे, Save Theme पर क्लिक करे।

स्टेप 7: Yandex Webmaster पर आये फिर Check बटन पर क्लिक करे, Congratulation अब आपने अपने Blog Ko Yandex Webmaster Tool Me Submit कर दिया है।

Previous articleLocked Private Unlisted Video Ko Public Kaise Kare
Next articleBlog Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here