SBI ATM / Debit Card कैसे Block करे 2024

SBI SBI ATM / Debit Card Block: यदि आपका SBI ATM Card गिर गया है या कार्ड चोरी हो गया है तो ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा उसे Block कर सकते है SBI अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग के द्वारा एटीएम कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक करने की सुविधा प्रदान करता है यह सभी SBI खाताधारकों को किसी भी धोखाधड़ी और SBI ATM Card के दुरुपयोग को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने में सक्षम बनाता है

SBI ATM / Debit Card कैसे Block करे

SBI ATM / Debit Card कैसे Block करे

ATM / Debit Card हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं जब बैंकों से पैसे निकालने की बात आती है तो डेबिट कार्ड के माध्यम से तुरंत नकद प्राप्त कर लेते है, डेबिट कार्ड हमें बैंक की
लम्बी कतारों में लगने बचाता है, लेकिन डेबिट कार्ड खो जाये तो क्या होगा, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि SBI अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान करती है, यदि कभी आपका एटीएम कार्ड चोरी हो जाता है या कहीं गिर जाता है ऐसी कंडीशन में आप उसे 4 प्रकार से ब्लॉक कर सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के सभी तरीके बता रहे हैं

Net banking के माध्यम से SBI SBI ATM / Debit Card Block को कैसे ब्लॉक करें?

स्टेप 1: www.onlinesbi.com पर जाएँ

स्टेप 2: अब username और password के द्वारा SBI नेट बैंकिंग में लॉगिन करें

स्टेप 3: अब ‘e-Services‘ पर क्लिक करके ATM Card Services विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 4: अब Block ATM Card विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 5: उसके बाद आपके सभी अकाउंट नंबर आपको दिखाई देंगे जिस भी अकाउंट नंबर का एटीएम कार्ड ब्लॉक करना है उसको चेक मार्क करके continue पर क्लिक करे

स्टेप 6: अब आप उन सभी कार्डों की सूची देख सकेंगे जो Active और blocked हैं आपको एटीएम कार्ड के पहले और अंतिम चार अंक दिखाई देगा

स्टेप 7: अब आपको उस कार्ड का चयन करना होगा जिसे ब्लॉक करना चाहता है और आपको Reason भी select करना होगा Lost या Stolen फिर Submit पर क्लिक करें

स्टेप 8: अगले पेज में फिर एक बार आपको confirm बटन पर क्लिक करना है

स्टेप 9: अनुरोध को प्रमाणित करने के लिए मोड चुनें, आप या तो ओटीपी नंबर चुन सकते है या प्रोफाइल पासवर्ड का उपयोग कर सकते है

स्टेप 10: अब यदि आपने OTP को चुना है तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह डालकर कन्फर्म बटन पर क्लिक करें और यदि आपने प्रोफाइल पासवर्ड को चुना है तो अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालकर कंफर्म बटन पर क्लिक करना होगा

स्टेप 11: अब आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमे एक टिकट नंबर प्राप्त होगा

Mobile Banking के द्वारा ATM / Debit Card को कैसे ब्लॉक करें

स्टेप 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से ‘Yono SBI‘ डाउनलोड करें

स्टेप 2 अब Yono एप्लीकेशन में लॉगिन करें

स्टेप 3 अब Quick Link सेक्सेशन में ‘Services Request‘ को चुने

स्टेप 4 अब आको एक नया पृष्ठ दिखाई देगा Block ATM / Debit Card पर क्लिक करें

स्टेप 5: अब आपको internet banking profile पासवर्ड डालना होगा, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें

स्टेप 6: एक नया पॉप अप दिखाई देगा, यहां आपको Lost या Stolen विकल्प में से किसी भी एक का चयन करना होगा

स्टेप 7: उसके बाद Comment options में यदि आप कोई लिखना चाहते हैं आप दिए गए स्थान पर लिख सकते हैं

स्टेप 8: अब आपको Confirm पर क्लिक करना है

स्टेप 9: उसके बाद आपके Registered mobile number पर एक OTP आएगा जिसे One Time Password कहते है जो ऑटो-डिटेक्ट हो जाएगा यदि OTP ऑटो-डिटेक्ट नहीं होता है तो आपको डालना होगा, उसके बाद Submit पर क्लिक करें

स्टेप 10: अब एक पॉप अप ओपन होगा your card is successful आपको Ok पर क्लिक कर देना है

अंत में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा कि आपका SBI ATM कार्ड ब्लॉक हो गया है भविष्य के संदर्भों के लिए इस संदेश को सेव करे

SMS SEND करके एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक करें

इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के अलावा आप सिर्फ अपने register mobile number से एक मैसेज भेज कर एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं इसके लिए आपको निम्न प्रकार से मैसेज भेजना है

BLOCK <space> XXXX

XXXX की जगह SBI ATM Card का अंतिम 4 अंक लिखना है फिर इसको 567676 नंबर पर भेजे, उसके बाद आपको एक Confirmation SMS Alert मिलेगा जिसमें Blocking ticket number तारीख और समय होता है

Call के माध्यम से SBI ATM को कैसे ब्लॉक करें

ऊपर हमने आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के 3 तरीके बताएं है इसके अलावा आप रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करके भी एटीएम कार्ड को बंद करा सकते हैं इसके लिए आपको 18004253800 या 1800112211 पर कॉल करना होगा

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप जान गए हैं SBI ATM / Debit Card कैसे Block करे इस लेख में आपको एटीएम कार्ड बंद करने के 4 तरीके बताए हैं जरूरत पड़ने पर आप किसी भी एक को यूज कर सकते हैं यदि आप नेट बैंकिंग यूज़ करते हैं तो नेट बैंकिंग के द्वारा बिना किसी परेशानी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड को बंद कर सकते हैं

Previous articleYoutube History को कैसे Delete करे
Next articleकिसी भी मोबाइल Number को Blacklist में कैसे डाले 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।