Best Web Hosting Affiliate Program से पैसे कैसे कमाये

Best Web Hosting Affiliate Program से पैसे कैसे कमाये, ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं आप अपने ब्लॉग पर किसी भी Advertisement Company के ऐड लगाकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन Advertisement कंपनी में से गूगल ऐडसेंस सबसे ज्यादा पैसे देने वाला एडवरटाइजमेंट कंपनी है।

इसीलिए ज्यादातर ब्लॉगर Google AdSense का ही यूज करते हैं इसका मतलब यह नहीं आप गूगल ऐडसेंस पर ही निर्भर हो जाए गूगल ऐडसेंस के अलावा Affiliate Program के द्वारा आप Google AdSense से कहीं अधिक पैसे कमा सकते हैं।

अक्सर आपने देखा होगा पॉपुलर ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस के एंड बहुत ही कम दिखाई देते हैं क्योंकि वह गूगल ऐडसेंस से ज्यादा पैसे affiliate program के द्वारा कमाते है।

Web Hosting Affiliate Program से पैसे कमाये

ब्लॉग से Online Earning करने के लिए आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ही आप अधिक पैसे कमा पाएंगे, बिना ट्रैफिक के आप ना तो गूगल ऐडसेंस के द्वारा पैसे कमा सकते हैं और ना ही एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Program को आप गूगल ऐडसेंस के साथ भी यूज कर सकते हैं इसमें कोई भी प्रॉब्लम नहीं है आज हम आपको 7 Best Web Hosting Affiliate Program के बारे में बता रहे हैं जिसको ज्वाइन करके आप गूगल ऐडसेंस से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing के द्वारा आप कम मेहनत में अधिक पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से रिव्यु करना होता है उस प्रोडक्ट की जानकारी अच्छी तरह से बतानी होती है यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी किसी को पसंद आती है तो कोई भी उस प्रोडक्ट को खरीद सकता है।

उसी प्रकार Web Hosting Affiliate Programs से पैसे कमाने के लिए आपको इन वेब होस्टिंग का रिव्यू करना होता है, फिर आपकी लिंक से अगर कोई भी कुछ खरीदता है तो आपको Commission मिलता है अलग अलग Hosting Affiliate Program की अलग-अलग नियम और शर्ते होती है।

हम आपको BlueHost Hosting Affiliate Program, Hostgator Hosting Affiliate Program, Siteground Hosting Affiliate Program, A2 Hosting Affiliate Program, InMotion Hosting Affiliate Program, MileWeb Hosting Affiliate Program, ResellerClub Hosting Affiliate Program के बारे में बता रहे हैं।

यह सभी best hosting affiliate program company है जिसका मैं खुद यूज़ करता हूं इसके अलावा भी बहुत सी hosting affiliate program कंपनी है जिसको भी आप ज्वाइन कर सकते हो लेकिन हम आपको Top hosting affiliate program के बारे में बता रहे हैं तो ज्यादा देरी नहीं करते हुए चलिए जानते हैं कौन कौन सी web hosting company कितना कमीशन देती है और वह कमीशन हमें कब मिलता है।

1) BlueHost Hosting Affiliate Program

BlueHost जानी पहचानी वेब होस्टिंग कंपनी है यह अपने यूजर को high speed hosting प्रदान करता है वर्डप्रेस भी इसी कंपनी की वेब होस्टिंग यूज़ करने के लिए Recommend करता है, यानी वर्डप्रेस खुद खाता है आपको BlueHost की होस्टिंग यूज करनी चाहिए।

यहां हम बात कर रहे हैं BlueHost Hosting Affiliate Program की तो यह अपने Affiliate Promoters को काफी अच्छा Affiliate Commission देता है इसको ज्वाइन करने के बाद यदि आप 1 hosting sale करते हैं तो आपको $ 65 मिलते हैं इस प्रकार से यदि आप महीने में 2 होस्टिंग भी सेल करवाते हैं तो आप $130 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं आप जितनी ज्यादा होस्टिंग सेल करवाएंगे उतना ही अधिक पैसे कमा पाएंगे।

Join BlueHost Hosting Affiliate Program

2) Hostgator Hosting Affiliate Program

Hostgator यह भी जानी पहचानी होस्टिंग कंपनी है आपको बता दें की BlueHost और Hostgator दोनों एक ही EIG {Endurance International Group} से belong करते हैं, बात करें इसके affiliate program की तो इससे आप $125 तक Referral Earn कर सकते हैं, इसके अलग-अलग सेल का कमीशन अलग अलग है जो निम्न प्रकार है।

  • 1-5 referrals $50 per Sale
  • 6-10 referrals $75 per Sale
  • 11-20 referrals $100 per Sale
  • 21+ referrals $125 per Sale

Join Hostgator Hosting Affiliate Program

3) A2 Hosting Affiliate Program

A2 Hosting Affiliate Program से आप $ 85 से लेकर $140 तक कमा सकते हैं, यह fast hosting के लिए जानी-मानी कंपनी है यह भी अपने Affiliate Promoters को काफी अच्छा Affiliate Commission देता है A2 Hosting Commission अलग अलग है जो निम्न प्रकार है।

  • 1-10 sales: $85 per sale
  • 11-20 sales: $100 per sale
  • 21-30 sales: $120 per sale
  • 31+ sales: $140 per sale

इसमें 90-Day Cookie Life मिलता है जिसका फायदा आपको यह होगा यदि आपके affiliate link से कोई भी विजिटर A2 Hosting वेबसाइट पर विजिट करता है और वह उस समय कुछ भी नहीं खरीदता है लेकिन है 90 दिनों के अंदर फिर आकर कुछ भी खरीदता है तब भी आपको कमीशन मिलता है, web hosting affiliate program से money earn करने के लिए यह best affiliate program है।

Join A2 Hosting Affiliate Program

4) milesweb Hosting Affiliate Program

यह सस्ती होस्टिंग के लिए जानी मानी कंपनी है, जहां बात आती है Cheapest Web Hosting की तो milesweb Hosting का नाम आता है, यह अपने यूजर को काफी सस्ती दरों पर Hosting उपलब्ध कराता है इसलिए न्यू ब्लॉगर इसकी होस्टिंग सबसे ज्यादा यूज करते हैं और इसकी होस्टिंग सबसे ज्यादा सेल होती है।

यहां बात कर रहे हैं हम Best Web Hosting Affiliate Program की तो milesweb Hosting Affiliate Program के Commission की बात करे तो यदि आप 1 महीने में 1 से लेकर 3 Sale करवाते हैं तो आपको 30% Commission मिलता है और यदि आप महीने में 4 से लेकर 6 Sale करवाते हैं तो आपको 40% Commission मिलता है लेकिन यदि आप 7 या 7 से अधिक Sale करवाते हैं तो आपको 50% Commission मिलता है।

कहने का मतलब आप जितनी ज्यादा Sale करवाएंगे उतना ही अधिक कमीशन मिलेगा और उतना ही अधिक ज्यादा पैसे कमा पाएंगे यह एक top web hosting affiliate program company में से एक है।

जब आप इसको ज्वाइन करते हो तो ज्वाइन करते ही आप के Affiliate Account में Rs. 1000 Sign up Bonus ऐड हो जाता है Rs. 1000 Sign up Bonus पाने के लिए नीचे दी गई लिंक से ज्वाइन करें।

Join milesweb Hosting Affiliate Program

Siteground Hosting Affiliate Program

Siteground एक fast hosting के लिए जानी जाती है, जिस ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक हो जाए तो ज्यादातर ब्लॉगर इसकी ही होस्टिंग यूज करते हैं यह High Paying Web Hosting Affiliate Programs कंपनी है और यह सभी web hosting affiliate program company से अलग है क्योंकि यह अपने Affiliate Promoters को Weekly Payments लेने की सुविधा देता है।

बात करें इसकी affiliate Commission की तो इससे आप $50 से लेकर $125 तक पर sale तक कमा सकते हैं Siteground Hosting Affiliate Program Commission निम्न प्रकार है।

  • महीने में 1-5 Sales होने पर $50 पर सेल के हिसाब से Commission मिलता है।
  • महीने में 6-10 Sales होने पर $75 पर सेल के हिसाब से Commission मिलता है।
  • महीने में 11-20 Sales होने पर $100 पर सेल के हिसाब से Commission मिलता है।
  • 21 Sales महीने में होने पर $125 पर सेल के हिसाब से कमीशन मिल सकता है।

Join Siteground Hosting Affiliate Program

ResellerClub Hosting Affiliate Program

न्यू ब्लॉगर होस्टिंग के लिए अधिक खर्च नहीं कर सकता इसलिए ज्यादातर न्यू ब्लॉगर इसकी होस्टिंग यूज़ करते हैं क्योंकि इसकी होस्टिंग भी काफी सस्ती दरों पर उपलब्ध है मतलब इसकी सेल काफी अधिक होती है यह भी एक Best Hosting Affiliate Program है।

क्योंकि जितनी ज्यादा इसकी है hosting sale होगी उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी इस Hosting Affiliate Program को ज्वाइन करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हो, बात करें ResellerClub affiliate Commission की तो इससे आप 2000 रुपए से लेकर 7000 रुपए तक प्रति सेल के हिसाब से कमा सकते हैं।

ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट को देखकर आप इसके कमीशन के बारे में अच्छी तरह से समझ सकते हैं, इसको आप नीचे दी गई लिंक से ज्वाइन कर सकते हैं।

Join ResellerClub Hosting Affiliate Program

InMotion Hosting Affiliate Program

यह भी एक Top Best Web Hosting Update Program में से एक है Inmotion Hosting सन् 2001 में शुरू की गई थी और Hosting Services में लगातार अग्रसर है, बात करें InMotion Affiliate Program की तो इनके Affiliate Program को ज्वाइन करके भी आप अच्छी Earnings कर सकते हो।

इसके द्वारा आप $50 से लेकर $120 तक प्रति Sale के हिसाब से कमा सकते हैं इनका प्रति सेल कमीशन निम्न प्रकार है।

  • 1-10 sales: $50 per sale
  • 11-20 sales: $80 per sale
  • 21-30 sales: $120 per sale

Join InMotion Hosting Affiliate Program

Affiliate Commission कब मिलता है

ऊपर हमने आपको top web hosting affiliate program के बारे में बताया है अब बता आती है कमाया हुआ कमीशन कब मिलता है तो हम आपको बता दें लगभग सभी होस्टिंग कंपनी में रिटर्न पॉलिसी होती है यानी कोई भी होस्टिंग खरीदता है और उसको होस्टिंग पसंद नहीं आता है तो वह 30 दिन के अंदर होस्टिंग वापस कर सकता है और अपने पैसे ले सकता है इसका मतलब यह हुआ 30 दिन से पहले तो कमीशन का कोई प्रश्न ही नहीं उठता।

इसलिए एफिलिएट कमिशन 45 दिन के बाद ही मिलता है, अलग-अलग होस्टिंग में अलग-अलग दिनांक तय होता है किसी में 1 तारीख को मिलता है तो किसी में 15 तारीख को मिलता है इसके साथ-साथ आपके अकाउंट में कम से कम $100 होना चाहिए तभी कमीशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया था Affiliate Marketing इतना आसान नहीं है इसके लिए आपके blog पर अच्छा खासा ट्राफिक होना चाहिए तभी आप Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, इसलिए सबसे पहले आप अपने blog पर traffic बढ़ाएं तभी आप affiliate program के द्वारा Money Earn कर पाएंगे।

Best Web Hosting Affiliate Program से पैसे कमाये, पोस्ट के बारे में कोई भी आपके मन में शंका हो तो अब आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।

Previous articleFirefox Browser Me Saved Password Kaise Dekhe
Next articleकंप्यूटर में पैटर्न लॉक कैसे लगाएं
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।