Firefox Browser Me Saved Password Kaise Dekhe

Firefox Browser Me Saved Password Kaise Dekhe इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Mozilla Firefox Browser Me Saved Password Ka Kaise Pata Lagaye, इससे पहले हमने आपको बताया था Firefox Bookmarks Ko Chrome Browser Me Import Kaise Kare

Google Chrome Browser Me Saved Password Kaise Dekhe 3 Method Tricks In Hindi पोस्ट हम आपके साथ पहले शेयर कर चुके हैं यदि आप कंप्यूटर के ब्राउजर में या मोबाइल के ब्राउजर में गूगल क्रोम ब्राउजर में सेव किए गए पासवर्ड को देखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है।

Saved Password क्या है

Firefox Browser Me Saved Password Kaise Dekhe

जिस प्रकार से गूगल क्रोम ब्राउजर में जीमेल आईडी से लोगिन करने के बाद हम किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाते हैं तो हमारा यूजरनाम और पासवर्ड सेव करने के लिए हमसे पूछा जाता है यदि हम ok कर देते हैं ।

तो यूजरनाम और पासवर्ड हमारे गूगल अकाउंट में सेव हो जाता है, अगली बार जब हम उस वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो हमें कोई भी पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती है और हम डायरेक्ट उस वेबसाइट पर विजिट कर जाते हैं।

इसी प्रकार Firefox browser में username, password, bookmarks को sync करने के लिए हमारे पास Firefox account होना चाहिए, फायरफॉक्स ब्राउजर में फायरफॉक्स अकाउंट से लोगिन करने के बाद जब भी हम किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाते हैं तो हमारा username, password फायरफॉक्स अकाउंट में सेव हो जाता है।

अगली बार जब हम उस वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो बिना लॉगइन डीटेल्स डालें लॉगइन कर सकते हैं, अब सवाल यह आता है फायरफॉक्स ब्राउजर में सेव्ड पासवर्ड देखने की जरूरत हमें क्यों पड़ती है।

फायरफॉक्स ब्राउजर में सेव किए गए पासवर्ड देखने की जरूरत हमें तब पड़ती है जब हम फायरफॉक्स के अलावा किसी भी दूसरे ब्राउजर में उस वेबसाइट पर को यूज करना चाहते हैं जैसे मान लीजिए पहले आप फेसबुक को गूगल क्रोम ब्राउजर में यूज़ करते थे लेकिन अब आप फेसबुक को फायरफॉक्स ब्राउजर में चलाना चाहते हैं।

अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करने के लिए आपको username, password की जरूरत पड़ेगी, यदि आपने पासवर्ड कहीं भी सेव करके नहीं रखा है, जेसे डायरी में या फिर नोटबुक में ऐसी कंडीशन में आप फायरफॉक्स ब्राउजर में Saved Password को देखकर अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर सकते हो।

ब्राउज़र में पासवर्ड सेव रखने के कुछ फायदे भी हैं तो कुछ नुकसान भी हैं चलिए हम इसके फायदे और नुकसान के बारे में जान लेते हैं।

आप यह भी पढ़ें:

ब्राउज़र में पासवर्ड सेव करके रखने के फायदे

  • ब्राउज़र में पासवर्ड सेव रखने से हमें बार-बार उस वेबसाइट का पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती है हम बिना पासवर्ड डाले ही उस वेबसाइट पर लॉगिन हो जाते हैं।
  • ब्राउज़र में पासवर्ड सेव करके रखने का एक फायदा हमें यह होता है यदि हम किसी भी वेबसाइट का पासवर्ड डायरी में या फिर नोटबुक में सेव करके नहीं रखते हैं तो उस ब्राउजर में उस वेबसाइट का पासवर्ड देख सकते हैं।
  • ब्राउज़र में पासवर्ड सेव करके रखने से हमें बार-बार लॉगइन डिटेल डालने के झंझट से छुटकारा मिल जाता है जिससे हमारा समय और इंटरनेट डाटा दोनों की बचत होती है।

ब्राउज़र में पासवर्ड सेव करके रखने के नुकसान

ब्राउज़र में पासवर्ड सेव करके रखने से हमें नुकसान यह होता है मान लीजिए यदि आपका ब्राउज़र हैक हो जाता है तो उस ब्राउज़र में आपने जितनी भी वेबसाइट का पासवर्ड सेव करके रखा है वह अकाउंट भी आपका हैक हो सकता है।

लेकिन यह बहुत ही कम होता है और यह यूजर की गलती के कारण होता है हमेशा अपने ब्राउज़र में sync account का पासवर्ड स्ट्रांग रखें और 2 verification enable रखे तो कभी भी आपका अकाउंट हैक नहीं होगा, Google Account Secure कैसे रखे या Google Account को हैक होने से कैसे बचाये जरूर पढ़ें।

Firefox Browser Me Saved Password Kaise Dekhe

मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर में सेव किए गए पासवर्ड को देखना बहुत ही सरल है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Firefox Browser को ओपन करें।

स्टेप 2: अब कोने में ☰ 3 लाइन पर क्लिक करें, फिर login and password पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगा, जिन जिन वेबसाइट का पासवर्ड सेव करके रखा है उस उस वेबसाइट का नाम और यूजरनाम आपको दिखाई देंगे।

स्टेप 4: अब पासवर्ड पता करने के लिए show password पर क्लिक करें फिर YES पर क्लिक करें, अब उन सभी वेबसाइट के पासवर्ड आपको दिखाई देंगे जिस वेबसाइट का पासवर्ड आपको देखना है।

उसका नाम देख कर आप ढूंढ सकते हैं यदि आपने ब्राउज़र में बहुत अधिक वेबसाइट का पासवर्ड सेव करके रखा है और पासवर्ड नहीं मिल रहा है तो ऊपर की तरफ सर्च बॉक्स में उस वेबसाइट का नाम टाइप करके सर्च कर सकते हो।

इस प्रकार से आप मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर में अपने सेव किए गए वेबसाइट के पासवर्ड का पता लगा सकते हैं, उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे ब्राउज़र में वेबसाइट का पासवर्ड कैसे पता करें।

Firefox Browser Me Saved Password Kaise Dekhe पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और उन्हें बताएं ब्राउज़र में पासवर्ड कैसे पता करते हैं।

Previous articleFirefox Bookmarks Ko Chrome Browser Me Import Kaise Kare
Next articleBest Web Hosting Affiliate Program से पैसे कैसे कमाये
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।