Mobile से Text To Speech कैसे करे 2024

Mobile से Text To Speech कैसे करे आज में आपके लिए एक ऐसी ट्रिक्स लेके आया हु, जिसे सिख कर आप एंड्राइड मोबाइल से किसी भी टेक्स मेसेज को वौइस् में कन्वर्ट कर सकते है यानि की किसी मेसेज को सुन सकते है। Text message, Whatsapp message, कोई भी न्यूज़ पोस्ट या कोई ब्लॉग वेबसाइट की पोस्ट. मतलब किसी भी Text को Voice में Convert करके Speech करा सकते है।  

हम आपको टेक्स्ट को स्पीच में कन्वर्ट करने वाली एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं साथ ही आपको यह भी बताएंगे Text to Speech Convert App में सेटिंग कैसे करते हैं, यह स्पीच भी बहुत ही स्पष्ट तरीके से करता है। जब ये स्पीच करता है तो ऐसा लगता है जेसे कोई टीचर अपने को रेड करके सुना रहा है। में तो कई बार मेरे वेबसाइट की पोस्ट इससे सुनता हु। इससे जो पोस्ट में त्रुटी होती है उसका भी पता चल जाता है, की कहा हमने गलती की है।

यह टूल भी देखें: text to binär

Mobile से Text To Speech कैसे करे?

Mobile से Text To Speech कैसे करे

दोस्तों ये बहुत ही मजेदार Text to Speech Convert APP है अगर मान लीजिये आपको कोई पोस्ट पढना चाहते है तो उस पोस्ट को इस APP में कॉपी पेस्ट कर दीजिये, उसके बाद ये आपको अपनी आप पढ़ के सुनायेगा। आपको मोबाइल की तरफ बार बार देखना नही पड़ेगा। आप आराम से सुनते रहिये, और ये स्पीच भी बहुत ही शानदार तरीके से करता है। वाक्य को अलग अलग टुकडो में और ब्रेक दे दे स्पीच करता है।

इस APP का नाम है T2S: Text to voice-Read इसको आप Google Play से डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए दोस्तों सिख लेते है T2S Text to voice Read कैसे काम करता है। इसमें कुछ सेटिंग्स करना पड़ेगा वो आप को स्टेप वाई स्टेप और स्क्रीन शॉट के द्वारा बताऊंगा, बस आप मेरे steps को फॉलो करे।

T2S Settings

स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल में T2S:Text to Voice – Read Aloud डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे, फिर सेटिंग्स के बटन पर टैप करें. निचे स्क्रीन शॉट में देख सकते हो।

Text To Speech

स्टेप 3: सेटिंग्स पर टैप करने के बाद Speech Engine में Go ogle text TO speech Engine ही रहने दे Speech Language अपनी भाषा सेलेक्टे करे।

इसमें आप को 7 प्रकार की भाषा मिलती है। इन 7 भाषा के अलावा अगर कोई भाषा आप को चाहिए तो आप More Language पर टैप करके डाउनलोड कर सकते है। Language सेलेक्टे करने के बाद Copy To Speak को On करे।

Go ogle text TO speech Engine

स्टेप 4: Copy To Speak को On करने के बाद एक न्यू Windows ओपन होगी उसमे Copied  URL को ON करे, Copied text को ON करे फिर Protect Mode इसको भी ON करे, अब T2S Text to voice Read की सेटिंग्स हो गई है।

Copy To Speak

अब एक बार आप इसे क्लोज कर दीजिये, इसमें आप तिन तरह से text को सुन सकते है। किसी भी टेक्स को टाइप करके, टेक्स को कॉपी पेस्ट करके और बिना टाइप पेस्ट किये।

Text को टाइप करके कैसे सुनते है?

किसी भी Text को टाइप करके सुनने के लिए T2S Text to voice Read को ओपन करे, फिर इसमें टाइप करे, टाइप करने के बाद निचे प्ले का बटन है, उसपर क्लिक करे अब जो भी आप ने लिखा है सब आप को पढ़ के सुनाएगा

T2S Text to voice Read Settings

Text को कॉपी पेस्ट करके कैसे सुनते है?

Text को कॉपी और पेस्ट करके सुनने के लिए जहा भी कोई Text मेसेज हो या Whatsapp मसेज हो ब्लॉग पोस्ट हो या कोई न्यूज़ हो उसपर 2, 3 सेकिंड तक अगुली टिकाके रखे फिर आप को कॉपी का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे, फिर T2S Text to voice Read में पेस्ट करदे, अब सुनने के लिए या speech कराने के Play बटन पर हिट करे।

Text को बिना टाइप व पेस्ट किये कैसे Speech कराये?

Text को बिना टाइप व पेस्ट किये speech कराने के लिए. जिस भी मेसेज या किसी पोस्ट को आप speech करना चाहते है, उसपर 2 -3 सेकिंड तक अंगुली टिकाके रखे, फिर कॉपी का option निकल के आएगा, उसपे क्लिक करे।

जेसे ही आप कॉपी के option पर क्लिक करेंगे तो आप को T2S Text  to voice Read बटन दिखाई देगा, उस पर हिट करे। अब T2S  Text to voice Read  स्पीच करने लग जायेगा यानि आप को पढ़ के सुनाने लग जायेगा।

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप जान गए हैं Mobile से Text To Speech कैसे करे इस प्रकार से आप Text को Speech करा सकते है। मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी, इस पोस्ट में हमने आपको स्क्रीनशॉट के माध्यम से मोबाइल में टेक्स्ट को सुनने की पूरी जानकारी दी है। यदि फिर भी कोई बात आपके समझ में ना आई हो तो कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं।

Previous articlePopads Kya Hai Or Isse Paise Kaise Kamaye Full Detail Hindi
Next articleMobile Phone Me Adult Website Ko Block Kaise Kare 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।