Google Account क्या है पूरी जानकारी 2024

अगर आपको नहीं मालूम Google Account क्या है और गूगल अकाउंट कैसे बनता है गूगल अकाउंट कैसे काम करता है, इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है, आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, गूगल Account google का प्रोडक्ट है, जब हम Gmail ID बनाते हैं तब गूगल अकाउंट ऑटोमेटिक ही बन जाता है। जीमेल आईडी की पूरी डिटेल हम अपने गूगल अकाउंट में देख सकते हैं, अगर आपने अभी तक जीमेल आईडी नहीं बनाई है तो, Email Id Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banate Hai, इसकी जानकारी यहां है।

Gmail ID के द्वारा हम गूगल अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं, लेकिन जीमेल आईडी को पूरी तरह से मेनेज गूगल अकाउंट के द्वारा कर सकते हैं। जीमेल आईडी बनाते टाइम जो भी डिटेल हम डालते हैं, उसको अपने गूगल अकाउंट में एडिट कर सकते हैं, यानी चेंज कर सकते हैं।

Google Account क्या है?

Google Account क्या है पूरी जानकारी

गूगल के किसी भी सर्विस को यूज करने के लिए हमें जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती है, जीमेल आईडी और पासवर्ड डालने के बाद ही हम गूगल के प्रोडक्ट को यूज कर सकते हैं, जीमेल आईडी के द्वारा जो भी हम गूगल के प्रोडक्ट यूज करते हैं, उसकी डिटेल हम गूगल अकाउंट में देख सकते हैं

अगर आप Android mobile यूजर है, तो जब भी आप गूगल प्ले स्टोर से किसी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर में लॉगइन करने के लिए हमें जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती है, जीमेल आईडी और पासवर्ड डालने के बाद ही हम गूगल प्ले स्टोर में लॉगइन कर सकते हैं।

इसी प्रकार यूट्यूब चैनल बनाने के लिए हमें जीमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है, अगर आप ब्लॉगर पर अपना फ्री में एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको जीमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी।

आप की Gmail id पर गूगल की कितनी सर्विस एक्टिवेट है, इसकी जानकारी आप गूगल अकाउंट में देख सकते हैं, आप चाहे तो वहां से उस सर्विस को डिलीट कर सकते हैं, आपने अपनी Gmail id से कितने devices में लॉगइन है, इसकी जानकारी भी आप गूगल अकाउंट में देख सकते हैं, आप चाहे तो वहां से उस Devices को लॉगआउट कर सकते हैं, अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं, जीमेल आईडी पर 2 verification enable कर सकते हैं।

2 Verification Enable करके हम अपने गूगल Google Account Secure रख सकते हैं, यानी कि हैक होने से बचा सकते हैं। गूगल अकाउंट को सुरक्षित कैसे रखें, इसकी जानकारी यह है, एक बार आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े।

Google Account में क्या क्या कर सकते है?

Sign-in & security

Sign-in & security में हम Signing Into Google, Device Activity & Security Events, Apps With Account Access, Personal Info & Privacy, Your Personal Info Contacts, Manage Your Google activity
Ad Settings, Control Your Content, Account Preferences, Payments, Purchases, Subscriptions & Reservations, Language & Input Tools, Accessibility, Your Google Drive storage, Delete Your Account OR Services मेनेज कर सकते है।

Security Checkup

इसमें हम पता कर सकते हैं, अपना जीमेल आईडी कितने Devices में लॉगइन है और उसमें हम कब लॉगइन किया, कब हमने पासवर्ड चेंज किया, इसके अलावा आप यहां पर अपने गूगल अकाउंट के लिए 2 Verification Enable कर सकते हैं।

Personal info & privacy

इसमें आप अपनी डिटेल चेक कर सकते हैं, जो डिटेल आप जीमेल आईडी बनाते समय डाली थी, मोबाइल नंबर, यूजर नेम, जीमेल आईडी की पूरी इंफॉर्मेशन आपको यहां पर मिलेगी, इसके अलावा अपनी ईमेल आईडी रिकवरी करने के लिए आप यहां पर अलग  ईमेल आईडी भी जोड़ सकते हैं, जो आपको गूगल अकाउंट को रिकवर करने में हेल्प करेगी।

My activity

My activity मैं आप पता लगा सकते हैं, आपने ब्राउज़र में कब कब क्या सर्च किया, क्या देखा, कौन सी वेबसाइट को ओपन किया, इस प्रकार की जानकारी आप माय एक्टिविटी में जान सकते हो, यहां पर आप अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री देख सकते हो, Google search history ko delete kaise, इसकी जानकारी यहां है, अगर आप अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पढ़कर डिलीट कर सकते हैं, Google Chrome browser ki search history delete kaise kare, इसके लिए आप इस पोस्ट को रीड करें।

आप ये भी पढ़े 

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे Google Account Kya Hai, गूगल अकाउंट कैसे काम करता है, गूगल अकाउंट कैसे बनता है, और गूगल अकाउंट को मैनेज कैसे किया जाता है, What is A Google Account, इसकी जानकारी मैंने आपको हिंदी में दी है।

Previous articleFeedburner Kya Hai Blog Subscribe Ke Liye Feedburner Account Kaise Banaye Banaye
Next articleमोज़िला सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

6 COMMENTS

  1. आप इसे पढ़े: Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here