मोज़िला सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें

आज कि इस  पोस्ट में हम बात करेंगे मोज़िला सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें, इससे पहले हम आपको बता चुके हैं, Google Chrome Browser Search History Delete Kaise Kare और हम आपको यह भी बता चुके हैं। Google Account Search History Delete Kaise Kare

अगर आप aaiyesikhe.com के रेगुलर रीडर है तो आपने यह पोस्ट जरूर READ की होगी अगर आपने अभी तक इस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो एक बार इसको रीड जरूर करें, इंडिया के सबसे ज्यादा गूगल क्रोम ब्राउजर को यूज किया जाता है, उसके बाद में मोज़िला फायरफॉक्स तो यूज़ किया जाता है।

अगर आप भी Mozilla Firefox Browser को यूज करते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर में जो भी हम सर्च करते हैं उस हिस्ट्री को डिलीट कैसे करें।

मोज़िला सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

कई बार हम अपने ब्राउज़र में कुछ भी उल्टा पुल्टा सर्च कर लेते हैं और कोई भी यह नहीं चाहेगा कि हम जो भी सर्च करते हैं उसके बारे में कोई दूसरा जाने अगर आप भी अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए, Mozilla Firefox Search History clea करना चाहते हो तो ये पोस्ट आपके लिए ही के लिए।

इस पोस्ट में हम आपको Mozilla Firefox की Browsing History Delete करने के 3 तरीके बताने जा रहे हैं, इसमें आपको जो भी तरीका सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का सरल तरीका लगे उसको आप यूज कर सकते है।

मोज़िला ब्राउजर की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका 1

Mozilla Firefox Browser की Search History Delete करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आप Mozilla Firefox Browser को ओपन करें।

स्टेप 2: अब अपने कीबोर्ड से ALT दवाई दबाते ही ऊपर की तरफ कुछ ऑप्शन सोंग उसमें History पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब Show All History पर क्लिक करें, Show All History पर क्लिक करते ही आपको सभी browsing  हिस्ट्री दिखाई देगी उसमें आप अपने हिसाब से सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हो अगर आप 1 दिन का सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हो तो Today पर राइट क्लिक करके Delete बटन पर क्लिक करें डिलीट बटन पर क्लिक करते ही सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।

इसी प्रकार से आप yesterday last 7 days last months सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हो, अगर आपको किसी एक Website को डिलीट करना है तो जिस वेबसाइट को डिलीट करना है उस पर आप राइट क्लिक करके Dalete Page पर क्लिक कीजिए वेबसाइट डिलीट हो जाएगी।

मोज़िला सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका 2

अब आपको Mozilla Firefox Browser की सर्च हिस्ट्री क्लीन करने के लिए दूसरा तरीका बताते हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें, Mozilla Firefox Browser Ki Search History Clean Karne Ki Tips And Tricks आपके बहुत काम आएगी।

सबसे पहले आप अपने Mozilla Firefox Browser को ओपन कर लीजिए अब अपने कीबोर्ड से CTRL+H दवाई दबाते ही Mozilla Firefox Browser में जो भी सर्च किया है All Search History  आपको दिखाई देगी अब आप इसको उसी प्रकार से डिलीट कर सकते हो जिस प्रकार से मैंने तरीका नंबर 1 में बताया था उसी प्रकार से आप 1 दिन का उस के दूसरे दिन का 7 दिन का 1 मंथ का उसके अगले मंथ का  सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते है।

Mozilla Firefox Browser Ki Search History ओपन करने के लिए यह बेस्ट तरीका है, इस तरीके से सर्च हिस्ट्री बहुत जल्दी ओपन हो जाती है इस तरीके को यूज करके आप अपने कुछ सेकंड बचा सकते है।

फायरफॉक्स ब्राउजर की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका 3

चलिए अब आपको मोज़िला फायरफॉक्स सर्च हिस्ट्री क्लीन या डिलीट करने के लिए तीसरा तरीका बताते हैं,इस तरीके में आपको कुछ स्टेप ज्यादा फॉलो करने पड़ेंगे लेकिन इस तरीके से आप ऑल हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हो मोज़िला फायरफॉक्स के ऑल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करके आप अपने मोज़िला फायरफॉक्स की इंटरनेट स्पीड को भी बढ़ा सकते है।

इस तरीके से आप Clear Cookies Firefox, Permanently Delete Firefox History, Clear All History In Firefox, Browsing And Download History, Form And Search History, Cookies, Cache. Active login, Offline Website Data इन सभी ब्राउजर हिस्ट्री को डिलीट क्लीन कर सकते हो, इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने Mozilla Firefox Browser ओपन करें।

स्टेप 2: अब कोने में तीन डॉट बनी हुई है। {3 लाइन}पर क्लिक करें उसके बाद Option पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब Privacy &Security पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब  Privacy &Security के सामने Clear History पर क्लिक करें।

स्टेप 5: Clear History पर क्लिक करते ही एक पॉप अप विंडो ओपन होगी उसमें आप अपने हिसाब से सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हो सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए Time Range To Clear के सामने एरो बना हुवा है पर क्लिक करें, सहायता के लिए स्क्रीन शॉट देखें।

स्टेप 6: यहां पर आप Last hour, Last Two Hour, Last Four Hour, Tody, Everything search history डिलीट कर सकते हो, अपने हिसाब से सेलेक्ट करके नीचे Clear Now का बटन बना हुआ है उस पर क्लिक कर दीजिए आपके मोज़िला फायरफॉक्स की हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी, अगर आप सभी ब्राउजर हिस्ट्री Delete करना चाहते हो तो Everything को सेलेक्ट करके Clear Now पर क्लिक करे।

आप ये भी पढ़े  

दोस्तों इस प्रकार से आप अपने मोज़िला फायरफॉक्स की सर्च हिस्ट्री को डिलीट क्लीन कर सकते हो How to Delete Search History Of Mozilla Firefox की जानकारी मैंने आपको हिंदी में दी है, Mozilla Firefox Browser की Search History Delete कैसे करे? पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताये।

आप ये भी पढ़े 

Previous articleGoogle Account क्या है पूरी जानकारी 2024
Next articleTop 100 High PR Social Bookmark Site List
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।